अर्की
अर्जुन खेल मैदान कोटली (शालाघाट) में 27 अक्तूबर से लेकर 9 नवम्बर तक शान ए अर्की धर्मपाल ठाकुर मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संस्करण तीन का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के 10वें दिन समाजसेवी व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। आयोजन कमेटी की ओर मुख्यअतिथि व आए हुए अन्य विशेष अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्यतिथि सुशील ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर विकास के मसीहा रहे है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर उन्हें आज भी याद किया जाता है। ठाकुर ने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनता है। उन्होंने सभी युवाओं से खेलों में भाग लेने का आह्वाहन किया।
इस मौके विशेष तौर पर बाघल ट्रांसपोर्ट सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर,मोहन सिंह ठाकुर,मनोज कुमार,तुलसीराम शर्मा,डीडी शर्मा,कामेश्वर शर्मा,जय ठाकुर,कृष्ण चंद महाजन,नेहरू लाल,राजेंद्र पंवर,व आयोजन कमेटी के अध्यक्ष संजय ठाकुर, सचिव भीम सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष रमन कंवर,निर्मल गौड़,भास्कर ठाकुर,प्रवीण,सुमित,पवन,मनु,अमित,विक्कू,बबलू,राज, सहित अन्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के10वें दिन बुधवार को पहला मैच बातल व जघुन (बाड़ीधार) के मध्य खेला गया। जिसमे बातल टीम विजयी रही। वहीं सौरभ इलेवन ने सन्याडी मोड़,अर्की ने कोठी (कुनिहार) को व एसपी इलेवन ने महादेव इलेवन को हराकर अगले मैच में प्रवेश किया।






