December 7, 2025 3:32 pm

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट द्वारा अंबुजा सीमेंट प्लांट एवं कॉलोनी क्षेत्र में निकाली गई 5 एस जागरूकता रैली

[adsforwp id="60"]

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट द्वारा अंबुजा सीमेंट प्लांट एवं कॉलोनी क्षेत्र में 5 एस जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। यह रैली 5 एस वर्कप्लेस मैनेजमेंट सिस्टम की अवधारणा पर आधारित थी, जिसका उद्देश्य कार्यस्थलों पर स्वच्छता, सुरक्षा, अनुशासन तथा सुव्यवस्थित वातावरण को बढ़ावा देना है। संस्थान के कुल 55 प्रशिक्षुओं एवं 5 स्टाफ सदस्यों ने इस रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली से पूर्व यूनिट हेड ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए 5 एस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एस छंटा, सुव्यवस्थित करना, सफाई, मानकीकरण और स्थायित्व न केवल उत्पादकता बढ़ाता है, बल्कि कार्यस्थल की सुरक्षा, गुणवत्ता एवं सकारात्मक कार्य संस्कृति को भी मजबूत बनाता है। संबोधन उपरांत रैली की शुरुआत हुई, जिसमें प्रशिक्षुओं ने नारे लगाकर तथा संवाद के माध्यम से प्लांट कर्मियों एवं आसपास के निवासियों को 5 एस के महत्व के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply