कुनिहार
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कुनिहार में सत्र 2025-26 का तीसरा वार्षिक एवं कल्चरल -मीट समारोह “संकल्प – The Determination” अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का वातावरण देखने योग्य था। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन तथा वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकुर यादव उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में चैयरमेन सुनील गर्ग तथा विद्यालय के निदेशक समीर गर्ग, अदिति गर्ग ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्वेता कोंडल ने अतिथियों व अभिभावक गण का स्वागत किया और विशिष्टअतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए । तत्पश्चात उन्होंने स्कूल शैक्षणिक रिपोर्ट में विद्यालय की उपलब्धियों व विद्यार्थियों की रचनात्मकता पर प्रकाश डाला।
समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं अर्थपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, नाटक, नाटी, भांगड़ा , मार्शल आर्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं थीम पर आधारित विशेष एक्ट्स शामिल थे। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से मोबाइल फोन के नकारात्मक प्रभाव, नशे से दूर रहने का संदेश, शिक्षा में मूल्य तथा समाज में बेटियों और महिलाओं का सम्मान करने का महत्व बड़े प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी दर्शकों व अभिभावक गणों को गहराई से प्रभावित किया और जागरूकता का मजबूत संदेश दिया।
विद्यार्थियों की हर प्रस्तुति ने ‘संकल्प’ की भावना को सजीव कर दिया—चाहे वह कठिनाइयों का सामना करने का संकल्प हो, नशे से दूर रहने का संकल्प हो या फिर अच्छे नागरिक बनने का। मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति देखकर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि अंकुर यादव जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा सहयोगी स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्या व स्कूल निदेशक समीर गर्ग व अदिति गर्ग ने मुख्य अतिथि, उपस्थित विशिष्ट अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
पूरा आयोजन इस संदेश के साथ संपन्न हुआ कि ये संकल्प ही वह शक्ति है जो विद्यार्थियों को सही दिशा, सकारात्मक सोच और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करती है।





