- 22वां रोजगार मेला अर्की के जयनगर में सफलतापूर्वक सम्पन्न
अर्की 7 दिसंबर :
रोजगार मिशन के तहत रविवार सात दिसंबर को जिला सोलन की अर्की विधानसभा क्षेत्र की जयनगर पंचायत में हिमालयन जनकल्याण समिति द्वारा 22वां रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह मेला जयनगर पंचायत के वन विभाग विश्राम गृह में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के क्यार कनैतां, जयनगर, लगदाघाट, साई और मनी मटेरनी, मलौन सहित कई पंचायतों से बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। मेले में 90 से अधिक युवाओं ने पहुंचकर विभिन्न रोजगार अवसरों के लिए अपना पंजीकरण करवाया।

रोजगार मेले का शुभारंभ सुबह 10 बजे मिशन रोजगार हिमाचल के प्रान्त संयोजक डॉ रणेश राणा और लघु उद्योग संघ के चेयरमैन राजीव कंसल ने किया गया, जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक युवाओं का पंजीकरण चलता रहा। मेले में औद्योगिक क्षेत्र बददी -बरोटीवाला-नालागढ़ से कई उद्योग इकाइयां भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने युवाओं के साक्षात्कार वहीं स्थल पर संचालित किए। इससे स्थानीय युवाओं को बिना किसी खर्च और परेशानी के सीधे उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात करने का अवसर मिला। लघु उद्योग संघ के चेयरमैन राजीव कंसल ने बताया कि मिशन रोजगार का उद्देश्य पंचायत स्तर तक पहुंचकर अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले उद्योगों की आवश्यकताओं और युवाओं की योग्यताओं के बीच एक प्रभावी सेतु का काम कर रहे हैं। कंसल ने कहा कि आने वाले समय में संगठन का लक्ष्य पंचायत व गांव तक रोजगार मिशन को लगातार आगे बढ़ाना है, ताकि किसी भी युवा को रोजगार पाने के लिए शहरों की ओर पलायन न करना पड़े।
मेले के प्रभारी हर्ष आर्य और सुनील शर्मा ने कहा कि इस रोजगार मेले का मकसद क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण व नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि हिमालयन सोशल संस्था द्वारा अब तक लगाए गए 21 रोजगार मेलों के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों व औद्योगिक इकाइयों में रोजगार मिल चुका है। लघु उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राणा ने बताया कि रविवार को आयोजित इस मेले में कई निजी कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों ने युवाओं का निशुल्क पंजीकरण कर साक्षात्कार किए। जयनगर इकाई के प्रभारी नरेंद्र ठाकुर व मुकेश धीमान ने बताया कि इस बार मेले में बी.टेक, आईटीआई, एमबीए, डिप्लोमा धारकों से लेकर 12वीं पास युवा भी शामिल हुए, जिनके लिए अलग-अलग श्रेणियों में रोजगार उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने कहा कि इस पहल से स्थानीय युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
हिमालयन संस्था की तरफ से मेले की प्रभारी डिंपल परमार और लघु उद्याेग संघ के मीडिया प्रभारी किशोर ठाकुर ने कहा कि मेले में पहुंचे सभी युवाओं को उनके योग्यता अनुरूप बेहतर नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी तैयारी जारी रखें, क्योंकि कंपनियों की ओर से जल्द ही चयनित उम्मीदवारों को जॉब ऑफर जारी किए जाएंगे। रोजगार मेले में वर्धमान टेक्सटाइल, इंडोरामा इंडस्ट्री, बजट साइन, इवान सिक्योरिटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी सहित अन्य भी शामिल रहे।
रविवार को अर्की की जयनगर पंचायत स्थित वन विश्राम गृह में आयोजित रोजगार मेले में क्षेत्र के जयनगर पंचायत के प्रधान राजेन्द्र शर्मा, उपप्रधान सुरजीत सिंह, मस्त राम, नंद लाल, विनोद कुमार, प्रेम लाल, पूजा वर्मा, शिवानी, वैष्णवी शर्मा, सुनील शर्मा, मदन लाल, सुरेश कुमार सहित क्षेत्र के कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे।





