11/02/2025 3:21 am

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के सोलन जिला के चार टॉपरों युवकों की हुई गिरफ्तारियां।।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में सोलन जिला के चार और युवकों को गिरफ्तार किया गया है। चारों बद्दी और नालागढ़ के रहने वाले हैं। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के पश्चात इन्हें छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।उधर पुलिस द्वारा पूछताछ में युवकों ने कबूल किया है कि उन्होंने परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र देख लिया था। लेकिन लेन देन के बारे में युवकों ने कोई खुलासा नहीं किया है।

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है।

Leave a Reply