अर्की आजतक(ब्यूरो):-
अर्की उपमंडल के तहत आने वाले गांव बजीउन के एक व्यक्ति पर सांप ने हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार नित्यानंद शर्मा (57) को शनिवार रात करीब 9 बजे उनके घर के ही आंगन में सांप ने काट दिया। जैसे ही नित्यानंद को सांप ने काटा उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर परिजन इकट्ठा हो गए तो उसने बताया कि मुझे सांप ने 2 बार डंक मार दिए है। और उन सब ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और एक डिब्बे में बंद कर दिया । मौके पर मोजूद उनके भाई रत्न शर्मा ने बताया कि जैसे ही भाई नित्यानंद खाना खाकर रसोई घर से अपने कमरे की ओर सोने जा रहे थे तो सांप ने उनके पावँ के अंगूठे पर दो बार डंक मार दिए जैसे ही वह चिल्लाने लगे हम सब लोग इकट्ठे हो गए। जब उनसे पूछा क्या हुआ तो नित्यानंद ने बताया कि मुझे पांव से सांप ने काट लिया और सांप यहीं कहीं आंगन में है उन्होंने बताया कि हमने आंगन में है सांप को ढूंढ कर पकड़ लिया और नित्यानंद को 108 में अर्की हॉस्पिटल ले गए ओर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। रत्न ने बताया कि भाई नित्यानंद अब खतरे से बाहर है और जल्द ही स्वस्थ हो कर घर आ जाएगें।