अर्की आज तक
रामशहर,4 सितम्बर(ब्यूरो):
रविवार को रामशहर व नालागढ़ क्षेत्र के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की एक बैठक ज्योति पब्लिक स्कूल रामशहर में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पेंशनरों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। 30 अगस्त को सरकार के साथ हुई जेसीसी की बैठक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। और पैसों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान सर्वसम्मति से नालागढ़ एवं रामशहर इकाई के लिए भारतीय राज्य परिषद महासंघ का गठन किया गया। इकाई का ईश्वरदास वर्मा को उपाध्यक्ष ,प्रेम कुमार को महामंत्री, राम किशन शर्मा अतिरिक्त महासचिव, एलआर दयाल, सुनो राम ,बिहारी लाल को सचिव बाबूराम को प्रेस सचिव तथा नंदलाल शर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया चुना गया है।