अर्की आज तक
अर्की 06 सितम्बर(ब्यूरो):-
राजकीय महाविद्यालय अर्की के दूरदराज के छात्रों द्वारा आज बसों की समस्या को लेकर बातल घाटी चौक पर चक्का जाम किया गया। महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि उन्हें आजकल बसें न होने की वजह से भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उनका कहा है कि वो लगभग 30 किलोमीटर दूर से शिक्षा ग्रहण करने के लिये महाविद्यालय आते हैं। और बसों की सुविधा न होने की वजह से उन्हें हररोज़ महाविद्यालय आने के लिये भारी दिक्कत आती है। छात्रों का कहना है कि उनके क्लास टेस्ट होते है तो वह समय पर अपनी क्लास में नही पहुंच पाते।
डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर का कहना है कि छात्रों की डिमांड भी जायज है स्टूडेंटस से बातचीत करके रास्ते को क्लियर करवा दिया गया है।
केशव राम कोली का कहना है कि जो भी इनकी डिमांड है वो इनके कॉलेज के माध्यम से आ गई है । ओर इस पर जल्द ही करवाई करेंगे।