Month: December 2024

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने छात्रों को आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

    दाड़लाघाट

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने छात्रों को आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। फायरमैन कंपनी कमांडर बलदेव शर्मा,फायरमैन धनी राम,राम गोपाल और हरीश ने छात्रों को आपदा के प्रकार,उसके कारण और बचाव के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को आपदा की स्थिति में क्या करना है और कैसे बचाव करना है,इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को आपदा प्रबंधन के महत्व और इसके लिए तैयार रहने की आवश्यकता के बारे में भी बताया। प्रवक्ता हिन्दी हेमराज शर्मा ने इस बहुमूल्य जानकारी के लिए पूरी टीम का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,विजय चंदेल और आपदा प्रबंधन प्रभारी सीमा शर्मा ने पूरी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

  • घनागुघाट विद्यालय में दिव्यांगता पर जागरूकता सत्र का आयोजन

    दाड़लाघाट

    अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर एमएमयू-3 अर्की द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में दिव्यांगता पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में डॉक्टर शिल्पा ठाकुर ने बच्चों को दिव्यांगता के प्रकारों के बारे में बताया और कहा कि दिव्यांगों के साथ भी हमारी तरह व्यवहार किया जाना चाहिए तथा हमें उनकी मदद करनी चाहिए। डॉक्टर शिल्पा ठाकुर ने बताया कि हंस फाउंडेशन की तरफ से भी इस तरह के लोगों की मदद की जाती है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुनिता ने इस तरह की गतिविधियों के लिए हंस फाउंडेशन का आभार जताया। इसके अलावा किशोरियों को 90 सैनिटरी किट भी वितरित की गईं। इस मौके पर ऑफिसर उमा ठाकुर,डॉ शिल्पा ठाकुर,फार्मासिस्ट उमा भारती,लैब टेक्नीशियन रमन कुमार,पायलट हरीश कुमार मौजूद रहे।

  • कैसा रहेगा आज आप का दिन पढ़ें सम्पुर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    04-12-2024

    ♈ मेष :

    ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से पैसों का लेन-देन करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। पारिवारिक खर्चों में अचानक वृद्धि देखकर आप कुछ मानसिक तनाव और दबाव महसूस करेंगे, जिसके कारण आप चिंतित भी रहेंगे। नौकरी पेशा जातकों को अधिकारियों की वजह से कामकाज में परेशानी हो सकती है। कारोबार में आपके कुछ शत्रु आपके खिलाफ साजिश रचने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आपको उनसे दूर रहना होगा। शाम का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे।

    शुभ दिशा : दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 5

    शुभ रंग : हरा

    वृष
    04-12-2024

    ♉ वृषभ :

    अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाएंगे और खुश रहेंगे। अगर आज कोई निवेश करने की सोच रहे हैं तो कुछ समय रुक जाएं, अन्यथा इसमें जोखिम उठाना पड़ सकता है। किसी पुराने मित्र से मिलते हैं तो अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है। अगर कोई नया वाहन खरीदने जा रहे हैं तो यह आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

    मिथुन
    04-12-2024

    ♊ मिथुन :

    किसी काम के पूरा होने से खुश रहेंगे, जिसके चलते परिवार के सदस्यों के लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। परीक्षा में सफलता पाने के लिए विद्यार्थियों को एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा, तभी वे सफलता प्राप्त कर पाएंगे। लव लाइफ वालों को आज साथी से कोई उपहार या सम्मान मिल सकता है, जिससे उनका सम्मान भी बढ़ेगा। भविष्य के लिए कुछ योजनाओं में निवेश करते हैं, तो वे योजनाएं आपको भविष्य में अत्यधिक लाभ देंगी। शाम का समय परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कर्क
    04-12-2024

    ♋ कर्क :

    कर्क राशि वालों की सेहत में आज सुधार आएगा और किसी मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति भी होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि वाला रहेगा। अधिकारियों से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे प्रसन्न होंगे और उनका काम में मन लगेगा। संतान पक्ष से कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे उनकी खुशी बढ़ जाएंगी। अगर लंबे समय से परिवार में कोई कलह चल रही थी तो वह आज खत्म हो सकती है, जिससे परिवार के सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    सिंह
    04-12-2024

    ♌ सिंह :

    सुबह से ही ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिससे आप सभी कार्यों को करने में तत्पर रहेंगे और उन्हें पूरा करने में काफी हद तक सफल भी रहेंगे। दूसरों की भलाई के लिए कुछ धन खर्च भी करेंगे, लेकिन आपको सावधान रहना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ न समझें। कारोबार की कुछ बातें गोपनीय रखेंगे तो वे आपको लाभ देने में सफल रहेंगी। साझेदारी में कोई व्यापार किया है तो वह आज आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। शाम का समय दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कन्या
    04-12-2024

    ♍ कन्या :

    जीवनसाथी के साथ किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि इसमें गिरावट आ सकती है और अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें। परिवार में बड़े बुजुर्गों के साथ किसी शुभ एवं मांगलिक आयोजन की चर्चा हो सकती है। आज आपको कुछ अनावश्यक खर्चों का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर आपका जमीन या संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद चल रहा था तो वह भी आज सुलझ सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    तुला
    04-12-2024

    ♎ तुला

    तुला राशि वालों को किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ होगा और कारोबार में अच्छी वृद्धि होग। बच्चों की उन्नति देख मन प्रसन्न रहेगा और पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। जो लोग राजनीति की दिशा में काम कर रहे हैं, उनके काम की सराहना होगी और उनका जनसमर्थन भी बढ़ेगा। शासन सत्ता का पूरा सहयोग मिलता नजर आ रहा है। आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखें अन्यथा भविष्य में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। माता किसी रोग से ग्रसित हो सकती हैं, इसलिए सावधान रहें।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला रंग

    वृश्चिक
    04-12-2024

    ♏ वृश्चिक :

    वृश्चिक राशि वालों का आज अगर कोई लंबे समय से रुका हुआ काम है तो वह आज पूरा हो जाएगा, जिससे आप खुश रहेंगे। नौकरी पेशा जातक अपनी योग्यता बढ़ाकर रोजगार के क्षेत्र में अवश्य सफल होंगे और करियर के लिए अच्छे अवसर भी मिलेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को आज अपने किसी अधिकारी से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए अपने काम पर पूरा फोकस रखें। व्यापार के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है लेकिन यात्रा लाभदायक रहेगी। शाम के समय किसी धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: गहरा लाल रंग

    धनु
    04-12-2024

    ♐ धनु :

    कोई भी निर्णय लेने से पहले परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेनी होगी। जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा और उनके साथ से आपकी समस्याएं भी कम होती जाएंगी। अगर किसी को पैसा उधार देने की सोच रहे हैं तो उधार देने से पहले रुक जाएं, अन्यथा पैसा फंस सकता है। लव लाइफ वालों के बीच यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था तो वह भी आज समाप्त हो जाएगा। शाम का समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    मकर
    04-12-2024

    ♑ मकर :

    बच्चों के किसी काम की वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है। विद्यार्थी आज भविष्य की कुछ रणनीतियां बनाएंगे, जिससे वे अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। बिजनस करने वाले लोगों को काम में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य और साहस से उन पर काबू पाने में सफल रहेंगे। जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। शाम का समय भाइयों के साथ किसी खास मुद्दे पर बातचीत में बिताएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला रंग

    कुंभ
    04-12-2024

    ♒ कुंभ :

    परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में अगर कोई रुकावट आ रही थीं, तो किसी बड़े बुजुर्ग क मदद से दूर हो जाएगी। जीवनसाथी के साथ बच्चों के भविष्य के लिए कोई ठोस निर्णय लेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कुछ पैसा उधार लिया था, तो आज आप उसे चुकाने में सफल रहेंगे, जिससे आपको अपने सिर पर बोझ कम महसूस होगा। आज आपको किसी दूसरे के बहकावे में आकर अपने व्यापार का कोई सौदा नहीं करना चाहिए। शाम के समय देव दर्शन का लाभ लेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

    मीन
    04-12-2024

    ♓ मीन :

    पिता की मदद से नया वाहन या जमीन खरीदने की इच्छा पूरी होगी। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों आज शुभ समाचार मिलेगा, आज उन्हें मन मुताबिक परिणाम मिल सकता है, जिससे वह खुश रहेंगे। जीवनसाथी के साथ बहसबाजी हो सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। यदि आपने कुछ समय पहले अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाएं शुरू की थीं, तो वे आपको अपेक्षित लाभ देंगी। शाम का समय परिजनों के साथ बातचीत में बिताएंगे, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे मौज-मस्ती करते नजर आएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

  • राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2024 – 25 रूबरू प्रेशर पार्टी के आयोजन के दौरान चुना गया मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर।

    अर्की

    राजकीय महाविद्यालय अर्की सत्र 2024 – 25 के लिए सीनियर्स द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । फ्रेशर पार्टी के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं मंचीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी फ्रेशर एवं वरिष्ठ विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस कार्यक्रम में कोमल को मिस फ्रेशर तथा विवेक को मिस्टर फ्रेशर तथा नैना एवं देवांश को रनर अप चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के दम पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई में भी विशेष योगदान देना चाहिए शिक्षा दीक्षा के माध्यम से ही विद्यार्थी अपने मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।

  • वी एस एल एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चंडी में एड्स पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

    कुनिहार

    वी एस एल एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में चंडी में गठित रेड रिबन क्लब के माध्यम एवं स्वास्थ्य खंड चंडी के उचित मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई l एड्स पखवाड़े के तहत विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिसमें भाषण प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक एवं स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया l इस अवसर पर बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओ के मध्य एचआईवी एड्स की पहचान कारण एवं उसकी रोकथाम विषय पर अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें कॉलेज के विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने अपनी सकारात्मक एवं सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की l इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक रहने एवं उससे जुड़ी हुई विभिन्न सूक्ष्म जानकारियां अपने विचारों के माध्यम से रखी l उन्होंने एचआईवी एड्स की पहचान कारण और उसके बचाव के लिए उपाय भी सभागार में सभी को बताएं l इस अवसर पर जेबीटी एवं बीएड के प्रशिक्षुओ ने नुक्कड़ नाटक का बखूबी मंचन भी किया गया l जिसके माध्यम से उन्होंने इस लाइलाज बीमारी से बचाव के बारे में जन चेतना का संदेश कॉलेज सभागार में सभी को दिया l इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएलएड प्रथम वर्ष की शीतल राणा ,द्वितीय स्थान पर डीएलएड द्वितीय वर्ष की चेतना एवं तृतीय स्थान पर बीएड प्रथम सत्र की प्रशिक्षु पूनम रही l सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर के पुरस्कृत किया गया l इसके अंतर्गत चिकित्सा खंड चंडी से आए हुए स्वास्थ्य शिक्षक राम जी दास शर्मा ने कॉलेज सभागार में बी एड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओ को एचआईवी एड्स जन जागरूकता के अंतर्गत स्वास्थ्य व्याख्यान में विस्तृत जानकारी प्रदान की l विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम इस वर्ष की थीम (सही मार्ग अपनाइए – मेरी सेहत , मेरा अधिकार )के अंतर्गत सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े हुए पहलुओं पर आयोजित की जा रहे हैं l उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को सामान स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच और सामाजिक भेदभाव मुक्त जीवन का अधिकार है l एचआईवी वायरस मानव शरीर की रोग प्रतिशोधक क्षमता को कमजोर कर देता है l यह शरीर के टी सेल पर हमला करता है जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है l यह असुरक्षित यौन संबंधों , संक्रमित रक्त का उपयोग , संक्रमित सुई या सिरिंज के उपयोग , एचआईवी एड्स से संक्रमित माँ से बच्चे से को या स्तनपान के दौरान फैलता है l इसके बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध , साफ और स्वच्छ सुई से ही रक्त का उपयोग , संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण करवाना सुनिश्चित करें l एड्स न केवल एक स्वास्थ्य समस्या है बल्कि सामाजिक भेदभाव और असमानताओं से भी जुड़ी है l समाज में सभी को मिलकर इस चुनौती का सामना करना होगा और जागरूकता फैलानी होगी l इस प्रकार की स्वास्थ्य जन चेतना कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का उद्देश्य एचआईवी एड्स से संबंधित मन में विभिन्न भ्रांतियां को दूर करना है l इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा एवं कॉलेज रेड रिबन क्लब के प्रभारी हीरादत शर्मा ने भी एचआईवी एड्स से रोकथाम पर अपने विचार रखे और इससे जागरूक रहने का सभी से आह्वान किया l इस अवसर पर सभागार में कॉलेज के समस्त स्टाफ के सदस्य मैं सपना चौहान , कुसुम लता शर्मा , हितेश शर्मा , दीपिका गौतम , निशा चौहान, संजीव चौहान , महेश शर्मा , हुक्मीदत,अनुराधा ठाकुर शीतल शर्मा एवं बीएड एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे

  • क्रिटिकल डिलीवरी कह टाला डॉक्टर ने 108 के कर्मी ने करवाया सफलता से प्रसव

    अर्की

    एक बार फिर अर्की अस्पताल में रात्रि में आपातकालीन ड्यूटी में तैनात एमबीबीएस चिकित्सको का कारनामा सामने आया है। जिसमे गत्त रात्रि अस्पताल में आई एक प्रसूता को कमला नेहरू हॉस्पिटल शिमला यह कहकर रैफर कर दिया गया कि बच्चा उल्टा है। अर्की डिलीवरी नही हो सकती है। जबकि 108 एम्बुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट व पायलट ने प्रसूता को ज्यादा तकलीफ होते देख आधे रास्ते मे ही सफल प्रसूति करवा दी।
    प्रसूता नेहा उम्र 28 वर्ष गाँव कलाहरन पो0ओ0 घनागु घाट के पति कैलाश ने बताया कि उनकी पत्नी को गत्त रात्रि प्रसव पीड़ा हुई।जिस पर वह उसे लेकर अर्की पहुंच गए जहां रात्रि में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने लगभग दो बजे उनकी पत्नी को कमला नेहरू अस्पताल शिमला ले जाने के लिए रैफर कर दिया साथ ही कहा कि बच्चा उल्टा है। अर्की में सुविधा नही है। कैलाश ने बताया कि यह सुनकर वह अपनी पत्नी को 108 एम्बुलेंस में लेकर कमला नेहरू अस्पताल चल पड़े। इसी दौरान चौड़ा मैदान शिमला में उसकी पत्नी को ना सहने वाली प्रसव पीड़ा आरम्भ हो गई। जिस पर फार्मासिस्ट कमल व पायलट नरेश एम्बुलेंस में ही उसकी पत्नी को प्रसव करवाने में लग गए तथा उनकी मेहनत रंग लाई तथा उनकी पत्नी का प्रसव 108 एम्बुलेंस में बिना किसी तकलीफ या कठिनाई के हो गया। कैलाश का कहना है कि उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। तथा प्रसूता व नवजात बालिका बिल्कुल स्वस्थ है। एवम कमला नेहरू अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही है।
    उनका कहना है। कि जब एक फार्मासिस्ट व एक एम्बुलेंस चालक ने चिकित्सक के अनुसार उल्टे बच्चे का बिना किसी कठिनाई के सफलतापूर्वक प्रसव करवा दिया। तो ट्रेंड एमबीबीएस चिकित्सक अर्की में क्यों प्रसव नही करवा पाए। उनका कहना है शायद रात्रिकालीन ड्यूटी पर रहने वाले ज्यादातर चिकित्सक प्रसव करवाने के झमेले में न पड़ कर रैफर करना सही समझते है।
    ज्ञात रहे कि पूर्व में भी कई इस प्रकार के मामले हुए है जिसमे अर्की अस्पताल से प्रसूता को क्रिटिकल प्रसव कहकर शिमल के लिए रैफर कर दिया जाता है । लेकिन बीच रास्ते मे ही 108 एम्बुलेंस कर्मी उस प्रसूता का प्रसव आराम से करवा देते है। लेकिन आज तक सरकार व विभाग ने इस मुद्दे पर कोई संज्ञान नही लिया कि ऐसा क्यो हो रहा है। क्योकि एक लगभग दस हजार पर कार्य करने वाला 108 का कर्मी जब क्रिटिकल डिलीवरी को नार्मल डिलीवरी की तरह करवा देता है। तो एक एमबीबीएस चिकित्सक क्यो रैफर करने पर जोर देता है।
    कैलाश ने अर्की के 108 एम्बुलेंस कर्मियों का धन्यवाद करते हुए सरकार से मांग की है कि इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए इनके वेतन के बारे में कोई नीति बनाई जाए।

    इस बारे डा0 अमित रंजन तलवार जिला चिकित्साधिकारी सोलन से बात करने पर उन्होंने कहाकि उन्हें इस बारे पता नही है। वह बीएमओ अर्की से पता करेंगे कि ऐसा क्यो हो रहा है।

  • सड़क सुरक्षा पर कोटी स्कूल के विद्यार्थियों को दी महत्वपूर्ण जानकारी।

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी में आज सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय के बच्चो ने इस दौरान रैली निकाल कर लोगो को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया।कार्यक्रम में पुलिस थाना कुनिहार से हैड कांस्टेबल राजेन्द्र ठाकुर ने बच्चो को साइबर क्राइम,नशा निवारण सहित सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया।इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या उपासना सूद व प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने भी सड़क सुरक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चो को दी।प्रधानाचार्य ने पुलिस थाना कुनिहार से आये कर्मचारियों राजेन्द्र ठाकुर,नारायण व अनूप का सड़क सुरक्षा पर बच्चो को दी गई विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये आभार जताया व बच्चो से इन महत्वपूर्ण जानकारियों को जीवन मे अपना कर किसी भी दुर्घटना से बचाव की सलाह दी।
    इस दौरान सड़क सुरक्षा प्रभारी अभिलाषा शर्मा,अमित कुमार,सोनिया,नेहा शर्मा,कमल कुमार व अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे।

  • 5 सितम्बर को होगी भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई अर्की की मासिक बैठक

    अर्की

    भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई अर्की की मासिक बैठक 5 दिसंबर को 11:00 बजे विश्राम गृह लोक निर्माणविभाग मे प्रधान देवी रूप अत्रि की अध्यक्षयता मे आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला प्रधान बाबू राम कौडाल व जिला महामंत्री के. सी. शर्मा विशेष रूप में मौजूद रहेंगे।
    इकाई के महासचिव आर आर वर्मा ने जानकारी दी कि उपरोक्त महासंघ का राज्य लेवल का समारोह जिला मंडी में 17 दिसंबर 2024 को होगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में दूसरे सात महासंघ भी भाग लेंगे।
    उन्होंने 5 दिसंबर को होने वाली मासिक बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

  • मानव कल्याण समिति जनवरी माह में करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित प्रतिभाशाली होंगे समानित

    अर्की

    मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने कश्यालु में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन पर संतोष प्रकट किया व स्थानीय जनता, जन प्रतिनिधियों, मैडिकल टीम, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन, बी०एम०ओ० अर्की व सी०एम०ओ० सोलन का आभार जताया।
    सचिव राजेश कपाटिया ने जानकारी दी कि समिति जनवरी माह में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी। ज्ञात हो कि समिति हर वर्ष यह समारोह आयोजित करती है जिसमें अर्की क्षेत्र की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली विभूतियों के अतिरिक्त क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाओं में तहसील स्तर पर प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है।
    इस बार इस समारोह में बातल निवासी, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पुष्पेंद्र कौशिक, मोहल गांव के जानेमाने मूर्तिकार जगत राम व कोलका के स्वर्ण पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी कुलवंत सिंह को सम्मानित किया जाएगा। मेघावी विद्यार्थियों की सूची को भी अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
    डॉ संत लाल शर्मा ने आम जनता से अनुरोध किया है कि प्रतिभाओं के चयन के लिए समिति को और नाम भी प्रेषित करें।
    बैठक में नागेश भारद्वाज, गोपाल शर्मा, देवेन्द्र पाल, चमन शर्मा व रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन पढ़ें सम्पूर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    03-12-2024

    ♈ मेष :

    मेष राशि वालों को आज ससुराल पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, से आपको आर्थिक लाभ होगा। बढ़ते घरेलू खर्चों की वजह से कुछ तनाव महसूस करेंगे और पिता की मदद से उसे कम करने का प्रयास भी करेंगे। व्यवसाय में किसी साझेदार के साथ पैसों का लेन-देन करते हैं, तो यह आज आपके लिए हानिकारक हो सकता है। शाम का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे।

    शुभ दिशा : पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 5

    शुभ रंग : नारंगी

    वृष
    03-12-2024

    ♉ वृषभ :

    वृषभ राशि वाले आज परिवार के किसी सदस्य की स्वास्थ्य समस्या के कारण चिंतित रहेंगे। साथ ही किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है, जिससे आप लंबे समय से मिलना चाह रहे थे। आज का दिन उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जो रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं क्योंकि उन्हें आज कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे। व्यापारियों के लिए आज लाभ के शुभ संयोग बन रहे हैं। सायंकाल का समय माता पिता के सेवा में व्यतीत करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

    मिथुन
    03-12-2024

    ♊ मिथुन :

    मिथुन राशि वाले विद्यार्थी आज एकाग्र होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, तभी वे किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात आज फाइनल हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य के विवाह की तारीख आज तय कर सकते हैं। व्यापारी आज पूरे दिन व्यापारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे और व्यापार विस्तार की योजना भी बनाएंगे। माता पिता के साथ किसी तीर्थस्थल पर जाने की योजना बनाएंगे। सायंकाल का समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत होगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    कर्क
    03-12-2024

    ♋ कर्क :

    कर्क राशि वालों को आज वह धन मिल सकता है, जो आपको अपने व्यवसाय के कुछ पुराने सौदे फाइनल होने के कारण नहीं मिला था, जिससे आपके धन में भी वृद्धि होगी और आपके मन में उत्साह बढ़ेगा। माता-पिता के लिए कोई उपहार लेंगे, जिससे वे प्रसन्न भी होंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयास सार्थक होंगे। अगर आज आप अपने किसी काम से छोटी दूरी की यात्रा पर जाते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। सायंकाल का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    सिंह
    03-12-2024

    ♌ सिंह :

    सिंह राशि वालों की आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपके अच्छा फायदा भी हो सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को आज नौकरी में सावधानी से काम करना होगा, तभी वे अपने वरिष्ठों की नजरों में ऊपर उठ पाएंगे, अन्यथा वरिष्ठों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में विवाह योग्य किसी सदस्य के लिए कोई अच्छा अवसर आ सकता है, जिसे परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मंजूरी भी मिल सकती है। साझेदारी में कोई बिजनस करने की योजना बना रहे हैं तो कुछ समय रुक जाएं, क्योंकि यह साझेदारी आपके लिए हानिकारक हो सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कन्या
    03-12-2024

    ♍ कन्या :

    कन्या राशि वाले आज व्यवसाय की दिशा में जो भी कार्य करने का प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए इनसे बचने के लिए खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। आज परिवार में कुछ आयोजनों की योजना बन सकती है, जिसके बारे में वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा भी करेंगे। यदि आप आज जमीन संबंधी कोई निवेश करते हैं तो यह भविष्य में आपके लिए कोई अच्छी खबर ला सकता है। शाम के समय परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    तुला
    03-12-2024

    ♎ तुला

    तुला राशि वालों को आज माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। साझेदारी में बनाई गई कुछ योजनाएं आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगी। राजनीति की दिशा में काम करने वाले जातकों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा, उनके द्वारा किए गए प्रयासों में आज गति आएगी। सरकार द्वारा सम्मानित होने जैसी कोई अच्छी खबर मिल सकती है, लेकिन आज आपको भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। सायंकाल के समय किसी मांगलिक समारोह में जाएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    वृश्चिक
    03-12-2024

    ♏ वृश्चिक :

    वृश्चिक राशि वाले आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो सामान का ध्यान रखें क्योंकि खोने या चोरी होने की आशंका है। बढ़ते हुए कुछ खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को संभाल पाएंगे। जो लोग विदेश से व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए आज कोई अच्छी खबर आएगी, जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे। छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में आज कम ही लग पाएगा। सायंकाल का समय किसी शादी विवाह में जाने का मौका मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

    धनु
    03-12-2024

    ♐ धनु :

    ससुराल पक्ष से सम्मान मिलता नजर आ रहा है। यदि आपने पहले किसी को कुछ पैसा उधार दिया था तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। परिवार में कोई कलह उत्पन्न होती है तो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको घर या व्यवसाय में सम्मान दिलाएगी, लेकिन आपको अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखनी होगी। शाम का समय दोस्तों के साथ किसी छोटी सी पार्टी में बिताएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: चंदन रंग

    मकर
    03-12-2024

    ♑ मकर :

    अगर कोई नया बिजनस शुरू करने के बारे में सोचा है तो अभी इसके लिए सबसे अच्छा समय नहीं है। परिवार के किसी सदस्य के विवाह से जुड़ी बात आगे बढ़ सकती है। विद्यार्थी आज भविष्य की रणनीति बनाने में व्यस्त रहेंगे, जिसके लिए वे अपने सीनियर्स से मदद भी मांग सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात पर अनबन होने की आशंका बन रही है, जिससे कुछ समय के लिए बोलचाल भी बंद रहेगी। सायंकाल के समय अपने माता-पिता की सेवा में व्यस्त रहेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    कुंभ
    03-12-2024

    ♒ कुंभ :

    कुंभ राशि वालों को आज किसी दोस्त के लिए धन का इंतजमा करना पड़ सकता है। विवाह योग्य लोगों के लिए आज कुछ अच्छे मौके मिलेंगे। परिवार में वाद विवाद होने की आशंका बन रही है इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण खें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलेगा और आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। व्यापार में आज आपको दबाव में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा। शाम का समय परिवार के सदस्यों के साथ कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में बिताएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

    मीन
    03-12-2024

    ♓ मीन :

    मीन राशि वाले आज लंबे समय से लंबित कार्यों के पूरा न होने से चिंतित रहेंगे, जिसके लिए आप अपने भाइयों से मदद भी मांग सकते हैं। अत्यधिक भागदौड़ के कारण आप सिरदर्द या बुखार से पीड़ित रह सकते हैं और थकान आदि का अनुभव भी होगा। व्यापारी आज लाभ प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। शाम के समय किसी दोस्त के समारोह में जाने का मौका मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग