Month: December 2024

  • रिहाल गांवों की महिला की राज्यपाल को चिठी,अत्याचारों से दिलाओ मुक्ति

    दाड़लाघाट

    अर्की तहसील की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव रिहाल की महिला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने की शिकायत की है। महिला ने राज्यपाल से न्याय की मांग की है। रिहाल निवासी शीला देवी ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है। उन्होंने बताया कि रिहाल गांव के धनीराम के पुत्र प्रकाश चंद द्वारा उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। शीला देवी ने कहा कि वह अपने बेटे रमेश चंद के साथ रहती हैं और अति निर्धन हैं। उनका बेटा मेहनत मजदूरी करके दोनों का पेट पाल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 18 वर्षों से प्रकाश चंद ने उनका जीना हराम कर रखा है। शीला देवी ने कहा कि सरकार द्वारा बनवाया गया एक लाख तीस हजार का घर हनुमान बड़ोग पंचायत के माध्यम से बनवाया गया था,लेकिन प्रकाश चंद ने उनका घर बनता हुआ नहीं देखना चाहता है। उन्होंने बताया कि प्रकाश चंद ने कभी पुलिस तो कभी पटवारी और कभी कानूनगो द्वारा उन्हें परेशान करता रहता है। शीला देवी ने कहा कि प्रकाश चंद ने 16 जुलाई 2024 को उनके परिवार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट करवाई और पुलिस द्वारा मुकदमा भी करवाया गया,लेकिन एसडीएम अर्की ने मामला रफा दफा कर दिया। शीला देवी ने कहा कि एसडीएम अर्की ने मामला रफा दफा करने में बटेड़ गांव एक व्यक्ति भी मिला हुआ है,जो सत्ता प्रभाव डालकर प्रत्येक मामला रफा दफा करवा देता है। उन्होंने बताया कि प्रकाश चंद ने उनके खेतों को जाने के रास्ते बंद करवा दिए हैं और वह उन्हें और उनके बेटे को जान से मारना चाहता है और जेल में बंद करवाना चाहता है। शीला देवी ने राज्यपाल से प्रार्थना की है कि उनके परिवार को बेघर होने से बचाया जाए और उन्हें शासन प्रशासन से न्याय दिलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है,तो वह और उनका बेटा आत्मदाह कर अपनी जान दे देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है या वह आत्मदाह करते हैं,तो इसके लिए प्रकाश चंद और उसका परिवार जिम्मेदार होंगे।

    वहीं एस डी एम से बात करने पर

    एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने कहा इस मामले की दोबारा जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

  • दाड़लाघाट सुधार सभा की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा।

    दाड़लाघाट

    दाड़लाघाट सब उपमंडल सुधार सभा की एक बैठक हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व दाड़लाघाट के एक कार्यक्रम में अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक संजय अवस्थी से मुलाकात की। इस दौरान गांव बागा के लोगों ने सड़क की खराब स्थिति के बारे में विधायक संजय अवस्थी को अवगत कराया। विधायक संजय अवस्थी ने इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दिया और सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी दाड़ला को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करें। साथ ही उन्होंने विभाग को खर्च की जाने वाली राशि का ब्यौरा देने के लिए भी कहा। इसके अलावा विधायक ने गांव खाता के लिए सड़क निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया जारी करने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए समस्त गांववासियों ने विधायक संजय अवस्थी का आभार जताया।

  • ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में हुई संपन्न

    अर्की

    ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
    संजय अवस्थी ने बताया कि 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार 2 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम के अवसर पर अर्की से करीब 2 हज़ार कार्यकरता बिलासपुर जाएंगे।

    इससे पूर्व कांग्रेस जिला ऑब्जर्वर प्रवीण चौधरी ने ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अधिकारियों सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
    उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के सुझावों को जानने के बाद एक पैनल बनाया जाएगा तथा अंतिम मोहर के लिए हाई कमान को सौंप दिया जाएगा।

    इस मौके पर अमर चंद पाल, अनुज गुप्ता, कमलेश शर्मा, जगदीश् ठाकुर, प्यारे लाल, डी डी. शर्मा, रोशन वर्मा, संजय ठाकुर,राजेंद्र रावत, धनी राम ठाकुर , विद्या सागर, ऋषि देव, सुरेन्द्र पाठक, राजेश ठाकुर, सीमा शर्मा, विमला ठाकुर, रुचिका, हेमलता, सुनिता गर्ग, कान्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • अम्बुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    दाड़लाघाट

    विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत एचआईवी एड्स से संबंधित जन जागरूकता सत्र कार्यक्रम विभिन्न स्थानों में आयोजित किए गए। नवगांव विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने एड्स बीमारी के उन्मूलन हेतु जन भागीदारी और जागरूकता के प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। अंबुजा फाउंडेशन के कर्मचारियों ने ट्रक चालकों के साथ भी रेड रिबन अभियान चलाया। क्षेत्रीय प्रबंधन और स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक ने एड्स बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर अंबुजा फाउंडेशन एक सप्ताह तक स्वास्थ्य परियोजना के गांवों में समुदाय के लोगों के साथ जागरूकता कार्यक्रम करेगा। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम “सही रास्ते पर चले” रखा गया है, जिसका अर्थ है सही रास्ते से चलकर भागीदारी और प्रयास से इस बीमारी को समाप्त करना। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि एड्स बीमारी से बचाव सही रास्ते से चल कर हो सकता है,जिसमें जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता है। क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट भूपेंद गांधी ने बताया कि इस वर्ष भी सामाजिक संदेश प्रस्तुत किया जा रहा हैं जिससे लोग एड्स के खतरे से बचे रहे। इस मौके पर नवगांव से स्वास्थ्य सखी सीता नेगी ने रैली का आयोजन नवगांव में किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने बताया कि अंबुजा फाउंडेशन का प्रयास जनजागृति और किशोर उम्र के लोगों को जानकारी के लिए एक अच्छा कदम है। स्वास्थ्य परियोजना समन्यक अजीत कुमार सिंह ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा और जानकारी देते हुए बताया कि नवगांव के अलावा सेवड़ा चंडी,रोड़ी,दाड़लाघाट,पकौटी और कशलोग गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

  • विश्व एड्स दिवस पर अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में चलाया गया जागरूकता अभियान।

    दाड़लाघाट

    विश्व एड्स दिवस पर अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई,जैसे कि एड्स क्या है,यह कैसे फैलता है, और इसके बचाव के उपाय क्या हैं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में दाड़लाघाट पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान अंबुजा आईटीआई ने इस अवसर पर रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया,जिससे लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा स्लोगन लेखन और पोस्टर बनाने जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश शर्मा,पुलिस विभाग से मेहर चंद,स्वाति गौतम,मोहित शर्मा,राकेश,राज कुमार गुप्ता,संदीप अरोड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • राजकीय महाविद्यालय अर्की में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन।

    अर्की

    राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय के बीसीए विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर दिवस का आयोजन प्रोफेसर देविन , प्रोफेसर रितिका, प्रोफेसर खेम, प्रोफेसर सुमन एवं प्रोफेसर नीरज की अगवाई में किया गया । इस आयोजन के अंतर्गत बीसीए विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए निम्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। छात्रों द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत की गई जिसमें पहला स्थान हर्ष राठौर चतुर्थ सत्र ,द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से गीतांजलि एवं सिमरन द्वितीय सत्र ने प्राप्त किया। कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीन टीमें बिट ,बाइट एवं किलोबाइट के नाम से बनाई गई जिसमें प्रथम स्थान बिट टीम की मानसी, सिमरन एवं गीतांजलि ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बाईट टीम रही जिसमें रक्षित शाश्वत एवं काव्य ने भाग लिया तथा तृतीय स्थान किलोबाइट टीम ने प्राप्त किया जिसके सदस्यों के रूप में निकिता राजेंद्र एवं शिवानी रहे। तीसरी प्रतियोगिता अंग्रेजी में निबंध लेखन रही। निबंध लेखन का विषय था – साइबर सुरक्षा । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डिंपल चतुर्थ सत्र तथा द्वितीय स्थान पर कुसुम चतुर्थ सत्र रही। इसके अतिरिक्त ऑप्टिकल इल्यूजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में काव्य कपिल चतुर्थ सत्र को सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर बीसीए विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मस्तराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्की महाविद्यालय का बीसीए विभाग अपनी कार्यकुशलता के कारण हिमाचल प्रदेश में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने आगे कहा कि अगले सत्र से इस महाविद्यालय में बीसीए की सीटें बढ़ा दी गई है अब 20 सीटों के स्थान पर 40 सीटों पर बीसीए प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

    महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर राजन तनवर ने कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा का विशेष महत्व है । कंप्यूटर आज की तारीख में जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। कंप्यूटर के बिना सुखद जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।‌ उन्होंने आगे कहा कि जब भारत में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ाने की बात की जा रही थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी का विरोध हुआ था। नागरिकों का मानना था कि कंप्यूटर के आने से रोजगार में कमी आएगी जबकि वर्तमान समय में कंप्यूटर ही सबसे अधिक रोजगार का माध्यम बन चुका है।

  • लक्ष्य शिक्षण संस्थान के बीएड कालेज मन्जयाट में तीसरे सेमेस्टर के बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

    अर्की

    लक्ष्य शिक्षण संस्थान के बीएड कालेज मन्जयाट में गत दिवस को तीसरे सेमेस्टर के बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. पी.एल. गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि व लक्ष्य कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता विशेष अतिथि के भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा उन्हें शाल व पहाड़ी टोपी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्लोक उच्चारण एवम दीप प्रज्ज्वलन से की गई ।
    पश्चात तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा हिमाचली गिद्दा, नाटी, पंजाबी नृत्य, गायन, स्किट, एकल प्रदर्शन और कई अन्य सुंदर प्रस्तुतियां भी फ्रेशर्स के स्वागत में प्रस्तुत की गईं।
    अंत में मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन राउंड के आधार पर परविंदर सिंह ने मिस्टर फ्रेशर, हिमानी शर्मा ने मिस फ्रेशर, राहुल शर्मा ने मिस्टर पर्सनालिटी और अंशिका ने मिस पर्सनालिटी का खिताब जीता। इस मौके पर एम डी आकाश गुप्ता, लक्ष्य पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. वीना गुप्ता व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

  • राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में किया गया एड्स से बचाव के लिए जागरूक।

    ब्यूरो
    राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में प्रात:कालीन सभा में सुभाष सदन के छात्रों द्वारा दिन के सुविचार से लेकर भाषण और प्रश्नोत्तरी में सारी गतिविधियों में एड्स की जानकारी को ही प्रमुखता से दर्शाया गया।भूमिका ने सुविचार में एड्स दिवस 2024 की थीम, हर्षिता ने प्रश्नोत्तर और अमन कुमार ने एड्स विषय की जानकारी को प्रमुखता से अपने वक्तव्य विषय में कहा।गणित के अध्यापक यशपाल वर्मा ने विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1दिसंबर1988 को एड्स दिवस मनाना शुरू किया गया।उन्होंने वर्ष 2024 एड्स दिवस की थीम सही रास्ता चुने मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार को बताते हुए बच्चों को एड्स से बचाव किस प्रकार से होता है। और एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ हमें कैसे व्यवहार करना चाहिए ।इन सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए एड्स की जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

  • धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ चोधरी कॉम्प्लेक्स खेल मैदान में

    दाड़लाघाट

    धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन चोधरी कॉम्प्लेक्स खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर विधायक अर्की संजय अवस्थी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे,जबकि अंबुजा लिमिटेड दाड़लाघाट के मुख्य निर्माण अधिकारी मुकेश सक्सेना विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी मैच शानदार रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लड़कों का फाइनल मुकाबला तुन ए और डीवाईसी के बीच हुआ,जिसमें डीवाईसी की टीम विजेता व तुन ए उपविजेता रही। लड़कियों का मुकाबला भी बहुत रोमांचक रहा, जिसमें डीवाईसी दाड़ला विजेता व आईटीआई दाड़ला की टीम उपविजेता रही। इससे पहले क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल व टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक अर्की संजय अवस्थी ने कहा धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने का अवसर प्रदान करती है,बल्कि उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम वर्क के महत्व को भी समझने का मौका देती है। विशेष अतिथि अंबुजा लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी मुकेश सक्सेना ने कहा धार्मिक युवा क्लब दाड़लाघाट द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने और उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के महत्व को समझने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। विधायक संजय अवस्थी ने लड़कियों की विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए,जबकि मुकेश सक्सेना ने लड़कों की विजेता,उपविजेता टीम को पुरस्कार दिए। क्लब के अध्यक्ष चेतन ठाकुर,सचिव तनुज शुक्ला और उपाध्यक्ष रजत ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र गांधी,परवीन लखनपाल,धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़ला के उपाध्यक्ष रजत,सचिव तनुज शुक्ला,कोषाध्यक्ष तरुण ठाकुर,आशीष गुप्ता,अमित शर्मा,अंकित सेन,हिमांशु,अभिषेक ठाकुर,हिमेश गौतम,लक्ष्य ठाकुर,उदित ठाकुर,जतिन ठाकुर,लक्ष्य वर्मा,हिमांशु ठाकुर,अमित,भवानी ठाकुर,विवेक शर्मा,लक्ष्य शर्मा,मोहित शर्मा,मृदुल शर्मा,विशाल शर्मा,अजय ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन सिंह ठाकुर,लाला शंकर दास अरोड़ा,अंबुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला,बाघल लैंड लूजर सभा प्रधान जगदीश ठाकुर,राजेन्द्र रावत,पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,हेमंत वर्मा,मनोज गौतम,तिलक राज गौतम,प्रेम केशव,जय सिंह ठाकुर,कमलेश गौतम,ऋषि राज गांधी,हीरा कौंडल, दलीप,राजेंद्र पंवर,बंटू शुक्ला,नरेंद्र सिंह चौधरी,नरेश ठाकुर,मदन शर्मा,एचके शर्मा,अमर चंद ठाकुर,पवन शर्मा,संत राम पंवर,दीपक गजपति सहित अन्य मौजूद रहे।

  • 2 से 4 दिसम्बर को दावटी व दानोघाट विद्युत उपभोक्ताओं की होगी ई केवाईसी

    दाड़लाघाट

    हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के विभिन्न क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी 02 दिसम्बर 2024 से शुरू की जा रही है। यह जानकारी विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने देते हुए बताया कि 02 से 4 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 3:30 बजे तक पंचायत दानोघाट और दावटी के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएंगी। 2 दिसंबर को पंचायत दसेरन,3 को क्यारड और 4 को धुन्दन के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी,2 दिसंबर को पंचायत ग्याना,3 को मांगू और 4 को संघोई पंचायत के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 02 दिसंबर को चाखड़,3 को पारनु और 4 दिसंबर को नवगांव के इलावा 2 दिसंबर को बैरल और सरयांज व मांगल के विद्युत उपभोक्ताओं की ई केवाईसी 3 व चार दिसंबर को उपरोक्त पंचायतों में की जाएगी। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि ई-केवाईसी करवाने के लिए उपरोक्त पंचायतों पर अपने बिजली बिल,आधार कार्ड तथा मोबाइल साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि एवं समय में परिस्थितिवश परिवर्तन किया जा सकता है।