Month: May 2025

  • सोलन मे मकान मे आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

    सोलन मे मकान मे आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

    सोलन/पवन कुमार सिंघ

    सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मकान में आग लगाने के मामले में आरोपी विपिन पुत्र गुलजारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने चाचा के मकान में आग लगाई थी, जिससे घर के दरवाजे, खिड़कियां और गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 326(g), 351(3), 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

  • पट्टा महलोग की ग्राम पंचायत भागुड़ी के गांव बांध मे रुचि द्वारा लगाया विशेष शिविर

    पट्टा महलोग की ग्राम पंचायत भागुड़ी के गांव बांध मे रुचि द्वारा लगाया विशेष शिविर

    चंडी/पवन कुमार सिंघ

    पट्टा महलोग की ग्राम पंचायत भागुड़ी के गांव बांध मे रुचि द्वारा लगाया विशेष शिवर
    आईटीआई कुठाड़ के प्रशिक्षुओं के लिए भागुड़ी में शैक्षणिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में छात्रों को जॉब इंटरव्यू के लिए आवश्यक टिप्स और आदर्श बायोडेटा बनाने की जानकारी दी गई। बेल्जियम से आई युवती जै ने छात्रों को जॉब इंटरव्यू में प्रवेश के लिए जरूरी सुझाव दिए। सत्र के बाद प्रशिक्षुओं को खांसी की रोकथाम की आयुर्वेदिक दवाई वितरित की गई। छात्रों ने सत्र में दी गई जानकारियों को लाभकारी बताया।
    सचिन,मोहित,जतिन,हिमानी,रुचिका,रिमझिम व प्रीति ने कहा कि सत्र में दी गई जानकारियां उन्हें लाभकारी लगी व भविष्य में वे इन पर अम्ल करेंगे।

  • सोलन देतीयार वाकना घाट व आरटीओ ऑफिस सोलन में चार्जिंग स्टेशन स्थापित

    सोलन देतीयार वाकना घाट व आरटीओ ऑफिस सोलन में चार्जिंग स्टेशन स्थापित

    सोलन

    जिला सोलन देतीयार वाकना घाट व आरटीओ ऑफिस सोलन में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा ई वाहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध न होने के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से थोड़ा कतरा रहे। चार्जिंग स्टेशन की हर जगह पर सुविधा मिले किसके लिए आरटीओ सोलन ने तीन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया। आरटीओ सोलन कविता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया

  • कुनिहार में 4 मई को होगी राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

    कुनिहार में 4 मई को होगी राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

    कुनिहार
    वेटनर्स इंडिया स्पोर्ट्स विंग द्वारा 4 मई को कुनिहार में राज्य स्तरीय अंडर 16 वर्ग एवं अंडर 19 वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रदेश के अलग अलग जिला से छात्र एवं छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। विंग द्वारा नशे के खिलाफ जंग के तहत आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण करीब 5 किलो मीटर की क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता होगी। इसके अतिरिक्त 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर आदी दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी। महासचिव वेटनर्स इंडिया स्पोर्ट्स सेवानिवृत्त कैपटन राकेश कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ जंग के तहत महाराजा पदम् सिंह स्टेडियम कुनिहार में यह दौड़ प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमे प्रदेश के सभी जिला से खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। लगभग 5 किलो मीटर की क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता को सफल बनायें जाने के लिए जिला प्रशासन ने पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया है।

  • प्रशिक्षित बेरोजगारों के हित में सेवानिवृत आयु 1 वर्ष न बढ़ाई जाये – जीवन शर्मा

    अर्की

    हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ के पूर्ण प्रदेशाध्यक्ष जीवन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में वित्तीय संकट के मध्यनजर राज्य के कर्मचारियों कि सेवानिवृति कि आयु 1 साल बढ़ाकर 59 साल करने की केबिनेट सब कमेटी कि सिफारिश को लाखों बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए न मानने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है आज प्रदेश के लाखों प्रशिक्षित बेरोजगार दिन रात मेहनत करके सरकारी नौकरी का इन्तजार कर रहे हैं।ताकि लोक सेवा आयोग,कर्मचारी चयन आयोग से प्रदेश के सभी विभागों में विशेषकर सेवानिवृति से होने वाले हजारों पदों पर रिक्तियों को भरने का मार्ग प्रशस्त हो सके। गौरतलब है कि शायद मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों पर दो बड़े फैसले लिए जाएं, पहला सेवानिवृति आयु 1 साल बढ़ाने का तथा दूसरा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर कर्मचारियों को मिलने वाली 40 फीसदी एडवांस पैशन की सुविधा अर्थात कम्युटेशन सुविधा को बन्द करना। गौरतलब है कि वर्तमान वर्तमान सुक्खू सरकार ने वर्ष 2016 व् 2022 के मध्य सेवानिवृत कर्मचारियों को बढ़ी हुई 80 प्रतिशत ग्रेच्युटी व बढ़ी हुई कम्युटेशन पेंशन बन्द रखी है । जिसे माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार इन सेवानिवृत कर्मचारियों को आज तक प्रदान करने में सरकार वित्तीय संकट का रोना रो रही है।

  • नौणी यूनिवर्सिटी कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

    नौणी यूनिवर्सिटी कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

    सोलन/पवन कुमार सिंघ

    सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुन्ना लाल चौहान (59 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नौणी वानिकी विश्वविद्यालय में सेक्शन अधिकारी थे। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक मौत का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर विसरा को रासायनिक परीक्षण के लिए भेजा है
    एसपी गौरव सिंह के अनुसार, 1 मई को सदर सोलन थाने को क्षेत्रीय अस्पताल से सूचना मिली कि नौणी से लाए गए एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां आपातकालीन कक्ष में मुन्ना लाल चौहान मृत पाए गए। जांच में पता चला कि मुन्ना लाल नौणी वानिकी विश्वविद्यालय में सेक्शन अधिकारी थे। उस दिन यूनिवर्सिटी के कमेटी हॉल में चाय पार्टी का आयोजन था, जहां मुन्ना लाल मौजूद थे। अचानक उन्हें चक्कर आया और वह कुर्सी से गिर पड़े। यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उन्हें तुरंत नौणी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया और मामले में कार्रवाई शुरू की है।

  • 4 मई को विधुत उपमंडल गोयला मे रखरखाव के कारण रहेगी बिजली गुल

    4 मई को विधुत उपमंडल गोयला मे रखरखाव के कारण रहेगी बिजली गुल

    गोयला/पवन कुमार सिंघ

    विद्युत् उपमंडल, गोयला के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत् प्रणाली मंडल हि० प्र० रा० वि० प० लि० नालागढ़ के द्वारा 220/66/33/11 के० वी० सब-स्टेशन काठा (बद्दी) का नियोजित सामान्य रख-रखाव किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण दिनाँक 04 मई 2025 दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक इस उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

    इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।

    (ई० सुभाष कपूर) सहायक अभियंता, विद्युत् उपमंडल, गोयला।

  • कुनिहार के वरिष्ठ नागरिकों ने सब तहसील भवन निर्माण कार्य के विधिवत शुभारंभ के लिए विधायक संजय अवस्थी का किया आभार व्यक्त ।

    कुनिहार के वरिष्ठ नागरिकों ने सब तहसील भवन निर्माण कार्य के विधिवत शुभारंभ के लिए विधायक संजय अवस्थी का किया आभार व्यक्त ।

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    आखिरकार 5वर्षो के लम्बे इंतज़ार के बाद कुनिहार बी, डी, ओ, ऑफिस के पास बनने वाले उपतहसील कार्यालय भवन के निर्माण का आज विधिवत कार्य आरम्भ होगया।
    यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता मे भारतीय राज्य पेंशनर संघ के प्रदेश महामंत्री व कुनिहार
    हाटकोट के अन्य वरिष्ठ नागरिको ने इसका स्वागत किया तथा विधायक संजय अवस्थी का इस कार्य को शुरू करवाने के लिए धन्यवाद किया।
    इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि इसके निर्माण को लेकर हम पिछले 5वर्षो से लगातार प्रयास कर रहे थे। विभाग को भूमि आवंटित करवाने, पुराने बी, डी, ओ, ऑफिस को खाली करवाने उसे गिरवाने वहा पूर्व मुख्य मंत्री की आधार शिला लगवाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई। वर्तमान सरकार से पिछले अढाई वर्षो से लगातार इसके कार्य को शुरू करवाने के लिए मुख्य मंत्री व अन्य मंत्री को अनेको बार पत्र लिखे तथा स्थानीय विधायक से अनेको बार अपने अन्य साथियों के साथ मिले उन्हे ज्ञापन दिये। करीब 4महीने पूर्व इसका टेंडर भी लग गया था उसके बाद विधायक से लगातार मिलकर और अनेक प्रेस वार्ता कर के इसके कार्य को जल्दी करवाने की मांग कर रहे थे । विधायक ने कई तारिके दी आखिर आज इसका कार्य आरम्भ किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि यहाँ पर इसके निर्माण को लेकर यहाँ के कुछ तथाकथित नेता पिछले 5वर्षो से अपने आका की शह पर लगातार मिडिया व अन्य तरिको से विरोध करते रहे। यहाँ के कुछ स्थानीय नेताओ ने इसके कार्य की ईएनडी एस को भाजपा की सरकार के समय जारी नही होने दिया था वरना ये काम आज से 3वर्ष पूर्व होजाता। शर्मा ने कहा कि इनलोगो के कारण ही आज कुनिहार मे विकास के कार्य ठप पड़े हैं और इसका खामियाजा यहाँ की जनता भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, आर, पी, जोशी, सुशील शर्मा, चेत राम तनवर, जगदीश चंदेल, भवानी शंकर, श्यामा नंद शांडिल, राजेश जोशी, जियालाल, अशोक शर्मा, हरीदास, सत पाल, सोहन लाल व अन्य उपस्थित रहे।

  • संजय अवस्थी ने कुनिहार में सब तहसील भवन का किया भूमि पूजन। एक करोड़ नब्बे लाख से बनेगा सब तहसील भवन ।

    संजय अवस्थी ने कुनिहार में सब तहसील भवन का किया भूमि पूजन। एक करोड़ नब्बे लाख से बनेगा सब तहसील भवन ।

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    कुनिहार में लंबे समय से प्रस्तावित सब तहसील भवन बनाने की माँग आज विधायक अर्की संजय अवस्थी द्वारा भूमी पूजन से पूर्ण हो गई ।करीब 1 करोड़ 90 लाख रू की लागत से सब तहसील कुनिहार का भवन तैयार होगा । भवन में नायब कोर्ट सहित मीटिंग हॉल कैंटीन व अन्य सुविधायें उपलब्ध होगी ।भवन के लिए एडमेस्ट्रेटिव अप्रूवल करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये तक हो सकती है । लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी 1 करोड़ 31लाख 89 हज़ार रु भवन निर्माण के लिए अवार्ड किए गए है।
    संजय अवस्थी ने कुनिहार क्षेत्र के लोगो को सब तहसील भवन की बधाई देते हुए कहा ,कि लोगो की लंबे समय से सब तहसील भवन की माँग को आज भूमि पूजन व नींव की खुदाई से श्री गणेश किया गया व तय समय सीमा में भवन निर्माण का कार्य पूरा करके लोगो को समर्पित किया जायेगा ।
    इस दौरान कांग्रेस यूनिट कुनिहार के प्रधान राजेन्द्र शर्मा,वरिष्ठ नेता सूर्यकांत जोशी,राकेश ठाकुर ,रूप सिंह ठाकुर सहित लोक निर्माण विभाग अर्की अधिशासी अभियंता शशि पाल धीमान,सहायक अभियंता उप मंडल कुनिहार मंशा राम ठाकुर ,कनिष्ठ अभियंता पुनीत शर्मा ,खंड विकास अधिकारी कंवर तन्मय सिंह ,विपिन वर्मा तहसीलदार अर्की ,ललित गोतम नायब तहसीलदार कुनिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • माता कौशल्याजी का दुःख

    माता कौशल्याजी का दुःख

    संक्षिप्त रामायण(अध्याय74)

    कौसल्याजी का दुःख

    कौसल्याजी ने दुःख भरे हृदय से कहा- श्री राम, लक्ष्मण और सीता वन में जाएँ, इसका परिणाम तो अच्छा ही होगा, बुरा नहीं। मुझे तो भरत की चिन्ता है॥ मैंने कभी श्री राम की सौगंध नहीं की, सो आज श्री राम की शपथ करके सत्य भाव से कहती हूँ-भरत के शील, गुण, नम्रता, बड़प्पन, भाईपन, भक्ति, भरोसे और अच्छेपन का वर्णन करने में सरस्वतीजी की बुद्धि भी हिचकती है। कौसल्याजी की गंगाजी के समान पवित्र करने वाली वाणी सुनकर सब रानियाँ स्नेह के मारे विकल हो उठीं॥

    कौसल्याजी ने फिर धीरज धरकर कहा- हे देवी मिथिलेश्वरी! सुनिए, ज्ञान के भंडार श्री जनकजी की प्रिया आपको कौन उपदेश दे सकता है?मुझे भरत का अत्यधिक सोच है। भरत के मन में गूढ़ प्रेम है। कौसल्याजी का स्वभाव देखकर और उनकी सरल और उत्तम वाणी को सुनकर सब रानियाँ करुण रस में निमग्न हो गईं।

    कौसल्याजी के प्रेम को देखकर और उनके विनम्र वचनों को सुनकर जनकजी की प्रिय पत्नी ने उनके पवित्र चरण पकड़ लिए और कहा- हे देवी! आप राजा दशरथजी की रानी और श्री रामजी की माता हैं। आपका सहायक होने योग्य जगत में कौन है? दीपक सूर्य की सहायता करने जाकर कहीं शोभा पा सकता है? श्री रामचन्द्रजी वन में जाकर देवताओं का कार्य करके अवधपुरी में अचल राज्य करेंगे॥

    ऐसा कहकर बड़े प्रेम से पैरों पड़कर सीताजी के लिए विनती करके और सुंदर आज्ञा पाकर तब सीताजी समेत सीताजी की माता डेरे को चलीं॥

    जानकीजी अपने प्यारे कुटुम्बियों से- जो जिस योग्य था, उससे उसी प्रकार मिलीं। जानकीजी को तपस्विनी के वेष में देखकर सभी शोक से अत्यन्त व्याकुल हो गए॥ अब जनकजी भी वहां आ गए है और जनकजी ने अपने पवित्र प्रेम और प्राणों की पाहुनी जानकीजी को हृदय से लगा लिया॥ आँखों से प्रेम के आंसू टपक रहे हैं। पिता-माता के प्रेम के मारे सीताजी ऐसी विकल हो गईं कि अपने को सँभाल न सकीं।

    सीताजी को तपस्विनी वेष में देखकर जनकजी को विशेष प्रेम और संतोष हुआ। उन्होंने कहा- बेटी! तूने दोनों कुल पवित्र कर दिए। तेरे निर्मल यश से सारा जगत उज्ज्वल हो रहा है, ऐसा सब कोई कहते हैं। अपनी बड़ाई सुनकर सीताजी मानो संकोच में समा गईं। पिता-माता ने उन्हें फिर हृदय से लगा लिया और हितभरी सुंदर सीख और आशीष दिया॥

    सीताजी कुछ कहती नहीं हैं, परन्तु सकुचा रही हैं कि रात में यहाँ रहना अच्छा नहीं है। राजा-रानी ने बार-बार मिलकर और हृदय से लगाकर तथा सम्मान करके सीताजी को विदा किया।

    अब सुनयनाजी जी जनक जी से अकेले में पूछती है की आप भरत के प्रेम को बता सकते हैं। की भरत रामजी से कितना प्रेम करते हैं। तब जनकजी कहते है ये बात तो स्वयं श्री राम भी नही बता सकते हैं। तो मैं कैसे बता सकता हूँ। फिर भी जनक जी कहते हैं हे सुनयनी! सावधान होकर सुनो।

    भरतजी की कथा संसार के बंधन से छुड़ाने वाली है। भरतजी के समान बस, भरतजी ही हैं और दूसरा कोई नही है। हे रानी! सुनो, भरतजी की अपरिमित महिमा को एक श्री रामचन्द्रजी ही जानते हैं, किन्तु वे भी उसका वर्णन नहीं कर सकते॥ भरतजी और श्री रामचन्द्रजी का प्रेम और एक-दूसरे पर विश्वास, बुद्धि और विचार की सीमा में नहीं आ सकता। यद्यपि श्री रामचन्द्रजी समता की सीमा हैं, तथापि भरतजी प्रेम और ममता की सीमा हैं॥

    श्री रामचन्द्रजी के प्रति अनन्य प्रेम को छोड़कर भरतजी ने समस्त परमार्थ, स्वार्थ और सुखों की ओर स्वप्न में भी मन से भी नहीं ताका है। श्री रामजी के चरणों का प्रेम ही उनका साधन है और वही सिद्धि है। मुझे तो भरतजी का बस, यही एक मात्र सिद्धांत जान पड़ता है॥ श्री रामजी और भरतजी के गुणों की प्रेमपूर्वक गणना करते पति-पत्नी को रात पलक के समान बीत गई।