Month: May 2025

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल

    कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल

    राशिफल (भार्गव)

    मेष
    02-05-2025

    ♈ मेष :

    जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। समय को व्यर्थ गँवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    वृष
    02-05-2025

    ♉वृषभ :

    आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे है। लेकिन आपको उसके लिए पूरे तौर पर लगातार कोशिशें करनी होंगी। परिवारवालों के साथ किसी निजी समारोह के लिए रिश्तेदार के घर जाने की संभावना बन रही है। आज आप महंगी खरीददारी के बारे में भी अपना मन बना सकते है लवमेट के साथ कहीं बाहर हिल स्टेशन घूमने की प्लानिंग होगी। सूर्य को जल अर्पित करने से आपकी सारी मुश्किलें हल हो सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

     

    मिथुन
    02-05-2025

    ♊ मिथुन :

    आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है। इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएँ, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन के सबसे नकारात्मक पलों का समना आपको करना पड़ सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

     

    कर्क
    02-05-2025

    ♋ कर्क :

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। अगर आप अपना बचा हुआ समय गरीब और कम सुविधा प्राप्त बच्चों को शिक्षा देने में लगायेंगे तो आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी। साथ ही आप पैसे से भी किसी की मदद कर सकते हैं। आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो भविष्य में आपकी सहायता कर सकते है। आज आपके कार्यक्षेत्र और परिवार के बीच संतुलन रहेगा। पिछले कुछ दिनों से आपको दोनों तरफ काफी ध्यान देना पड़ा है, क्योंकि आपके पास समय कम था। अपना कुछ सामन किसी जरूरतमंद को देने से आपकी वित्तिय स्थिति अच्छी रहेगी।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: हल्का लाल

     

    सिंह
    02-05-2025

    ♌ सिंह :

    आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    कन्या
    02-05-2025

    ♍ कन्या :

    आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। आज आपकी कंपनी का किसी मल्टीनेशनल कंपनी से डील फाईनल हो सकती है। जिससे आप घर में छोटी-सी पीर्टी रखेंगे। आपकी तरक्की को देखकर पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान पहले की अपेक्षा ओर ज्यादा बढ़ जाऐगा। इस राशि के जो स्टूडेंट्स खेलकूद में इंटरेस्ट रखते है आज का दिन उनके लिए अच्छा रहेगा। किसी खेल अकेडमी में एडमिशन भी ले सकते है। जिससे आपके करियर की अच्छी शुरुवात होगी। आज लवमेट अपने पार्टनर को रिंग गिफ्ट कर सकते है। जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से आपको धन लाभ होगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

     

    तुला
    02-05-2025

    ♎ तुला :

    बहुत ज़्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपको तनाव और थकान ही देगा। अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है। जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

     

    वृश्चिक
    02-05-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आप नए लोगों से जल्दी ही परिचय भी हो सकता है। सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता भी होने के योग बन रहे है। आज ऑफिस में कुछ पेंडिंग पड़े हुए प्रोजेक्ट पूरे कर सकते है जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। साथ ही किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुवात कर सकते है। शाम को दोस्तों से मिलने के बाद आपकी कुछ पूरानी यादें ताजा हो सकती है। जिससे आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी को साड़ी गिफ्ट करने से आपकी पूराने मतभेद दूर होंगे। गणेश जी को मोदक का भोग लगाने से आपके सारे काम समय पर ही पूरे हो जाऐंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    धनु
    02-05-2025

    ♑ धनु :

    आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

     

    मकर
    02-05-2025

    ♑ मकर :

    आज आपका दिन ठीक रहने वाला है। किसी पुरानी बात को लेकर आज आप तनाव में रहने वाले है। आज आप अपने कामों में अपने किसी मित्र का सहारा ले सकते हैं। ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के आसार खुलेंगे। आज आप अपने लक्ष्य से भ्रमित भी हो सकते है, किन्तु अपनों का साथ आपको सही दिशा में ले जायेगा। जॉब के कुछ अच्छे ऑफर भी आज आपको मिल सकते हैं। जहां जरूरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहें। लवमेट आज अपने पार्टनर को कपड़े गिफ्ट कर सकता है। शिवलिंग पर जल अर्पित करने से आपको सफलता मिलेगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

     

    कुंभ
    02-05-2025

    ♒ कुंभ :

    आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। हँसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए केवल हार्ट-अटैक लाएगा। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

     

    मीन
    02-05-2025

    ♓ मीन :

    आज आपके सोचे हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाऐंगे। जिससे मन खुशनुमा रहेगा। आज आपका मन किताबें पढ़ने का करेगा। हो सकता है कि दोस्तों के साथ मूवी देखने भी जाएं। इस राशि के लोग आज आप किसी अपने की मदद कर सकते है। साथ ही आज आपको अपनी पिछली किसी गलती का एहसास होगा। साथ ही इसेस सबक लेकर आप आज इन गलतियों को करन से बचेंगे। इस राशि के लोग को आज किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस राशि वाले छात्रों को आज पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज किसी इंटरव्यू में जाने से पहले हनुमान जी का दर्शन जरुर कर लें, निश्चित ही सफलता की प्राप्ति होगी।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

  • शिमला के गौरव शर्मा को राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तियों द्वारा किया गया सम्मानित l

    शिमला के गौरव शर्मा को राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तियों द्वारा किया गया सम्मानित l

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो):

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के विधि विभाग (उत्तर क्षेत्र) से संबंध रखने वाले प्रतिभाशाली छात्र गौरव शर्मा ने “कनेक्टिंग विद द कॉज़ – राष्ट्रीय रील एवं शॉर्ट वीडियो निर्माण प्रतियोगिता” में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार (उत्तर क्षेत्र) प्राप्त कर विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया।

    यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य विधिक सेवाओं एवं सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा युवाओं को रचनात्मक माध्यमों से न्याय व्यवस्था से जोड़ना था। प्रतियोगिता की शुरुआत क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती (3 जनवरी, 2025) पर हुई थी और इसका समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च, 2025) के अवसर पर हुआ।गौरव शर्मा की रील को तीन स्तरों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया

    :• पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा चयन,

    • फिर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (SLSA) द्वारा प्रदेश स्तर पर चयन,
    • और अंत में NALSA द्वारा उत्तर क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि घोषित किया गया।

    गौरव को यह पुरस्कार स्वयं निम्नलिखित माननीय न्यायमूर्तियों द्वारा प्रदान किया गया:
    • माननीय श्री न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायाधीश, भारत के सर्वोच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, SCLSC
    • माननीय श्री न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायाधीश, भारत के सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, NALSA
    • माननीय श्री न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, भारत के मुख्य न्यायाधीश एवं संरक्षक-इन-चीफ, NALSA

    धन्यवाद प्रस्ताव श्री एस.सी. मुङघाटे, सदस्य सचिव, NALSA द्वारा प्रस्तुत किया गया।

    यह पुरस्कार दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रशासनिक भवन  में प्रदान किया गया।

    इस रील में गौरव शर्मा के साथ साहिल शर्मा एवं रमेश बिष्ट को भी प्रमुख रूप से फीचर किया गया, जिनका सहयोग एवं अभिनय इस रचनात्मक प्रस्तुति की सफलता में महत्वपूर्ण रहा।

    यह उपलब्धि गौरव शर्मा की रचनात्मक सोच, सामाजिक संवेदनशीलता और विधि विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन का प्रमाण है। यह पुरस्कार पूरे उत्तर क्षेत्र, विश्वविद्यालय और राज्य के लिए गर्व का विषय है, और यह युवाओं को सामाजिक मुद्दों से जुड़ने और रचनात्मकता के माध्यम से बदलाव लाने की प्रेरणा देता है।

  • लाल झंडा सीमेंट वर्करस यूनियन (सीटु सम्बंधित) बघेरी नालागढ़ ने मनाया मजदूर दिवस,सरकार के समक्ष रखी कई मांगे

    लाल झंडा सीमेंट वर्करस यूनियन (सीटु सम्बंधित) बघेरी नालागढ़ ने मनाया मजदूर दिवस,सरकार के समक्ष रखी कई मांगे

    नालागढ़

    लाल झंडा सीमेंट वर्करस यूनियन (सीटु सम्बंधित) बघेरी नालागढ़ सोलन ने लाल झंडे के तले एकजुट होकर मजदूर दिवस मनाया। मजदूरों ने इस उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया। जिसमें लगभग 100 मजदूरों ने जोर शोर से भाग लिया। यूनियन ने मजदूर विरोधी चार श्रम कोड के खिलाफ समस्त मजदूरों ने 20 मई, 2025 को एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का भी ऐलान कर दिया। मजदूरों ने समान काम समान आदेश लागू करवाने, 26000 न्यूनतम मासिक वेतन देने की भी मांग की। उद्योगों में ठेकेदारी प्रथा बंद करने के मांग के नारे भी लगाये गये। मजदूरों ने मांग की कि मजदूर विरोधी चार श्रम कोड तुरंत प्रभाव से रद्द किये जाये। मजदूरों ने पुजींपतियों के पक्ष में बनाए जा रहे सभी श्रम कानूनों और प्रावधानों का खुलकर विरोध भी किया। यूनियन के सभी पदाधिकारी आम जनता से 20 मई, 2025 की एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को अपना समर्थन देने की विनम्र अपील करते हैं। समस्त मजदूर वर्ग से हड़ताल को कामयाब करने की विनम्र अपील करते हुए इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की।

  • ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू का दिव्यांग सेवा विंग द्वारा कुनिहार में दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम

    ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू का दिव्यांग सेवा विंग द्वारा कुनिहार में दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम

    कुनिहार
    17वें दिन ब्रह्माकुमारीज़ दिव्यांग सेवा विंग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कुनिहार के गणपति एजुकेशन सोसायटी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में आत्म-विश्वास और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।

    मुख्य कार्यक्रम स्थल गणपति एजुकेशन सोसायटी कुनिहार में विशेष अतिथि
    निदेशक भ्राता डॉ, रोशन लाल शर्मा जी ने कहा कि “ब्रह्माकुमारीज़ के दिव्यांग सेवा कार्यक्रम से हमारे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला। यहां कुनिहार में बहुत से लोग संस्था से जुड़े हुए हैं तथा सोशल मीडिया, peace of mind channel पर भी बहुत से कार्यक्रम का सभी को लाभ मिलता रहा है। आज हम सभी ने जो अनुभव किया है वो आगे भी जारी रखेंगे। मेडिटेशन का अनुभव अत्यंत सराहनीय रहा। जैसे कि ये पहले भी स्पष्ट हे कि यह अभियान देश के 12 राज्य में सम्पन्न हो चुका है । हिमाचल प्रदेश 13 वा राज्य हे जहां सरकार के सहयोग से ये कार्यक्रम अच्छे से सम्पन्न हो रहा हे ।सोशल मीडिया पर भी यह अच्छे से कवर हो रहा है आगे भी देश के कोने कोने तक पहुंचे ऐसी मेरी शुभ भावना है। यह अभियान कल शिमला में 11 जिला को कवर करके सम्पन्न होना है

  • लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की के सभागार में 5 मई को होगी भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन अर्की इकाई की बैठक

    अर्की

    भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन जिला अध्यक्ष बाबू राम ठाकुर जिला अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला सोलन के प्रेस में व्यान जारी कर कहा कि जिला की कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की के सभागार में अर्की इकाई की बैठक के साथ ही दिनांक 5 मई 2025 को पूर्व दोपहर 11:00 बजे किया जायेगा । जिसमें उन्होंने जिलाभर की समस्त कार्यकारिणी के चयनित सदस्यों से निवेदन किया है कि बैठक में समय और निश्चित स्थान पर पहुंचना आवश्यक समझें ताकि लंबे समय से चली आ रही विभिन्न मांगों और नई मद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जा सके। साथ ही सभी यूनिट के सम्माननीय अध्यक्षों से निवेदन है कि अपनी अपनी यूनिट के अंतर्गत जिला कार्यकारिणी में चुने गए सदस्यों को मीटिंग बारे जानकारी जरूर पहुंचाने की कृपा करें ताकि उनका बैठक में पहुंचना सुनिश्चित हो सके। अर्की यूनिट अध्यक्ष देवी रूप अत्री से विशेष निवेदन रहेगा कि अपनी यूनिट की बैठक के साथ जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करने के लिए स्थान की हर व्यस्था करें ताकि सभी को सुविधा प्राप्त हो सके ।

  • गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में श्रमिक दिवस का आयोजन

    गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में श्रमिक दिवस का आयोजन

    कुनिहार
    गुरुकुल इंटरनेशनल विद्यालय कुनिहार में आज श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
    श्रमिक दिवस को मनाने के लिए विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ,जैसे कि -भाषण द्वारा श्रमिक दिवस का महत्व बताना ,गीत ,नृत्य , आदि। इसके अलावा छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों- हैंड प्रिंट्स, थैंक यू कार्ड, हेट बनाकर सभी सहायकों को भेंट किए और उनका आभार व्यक्त किया । कुछ छात्रों ने सहायकों का साक्षात्कार लेकर उनका आभार प्रकट किया
    छात्रों ने मजदूरों के अधिकारों और महत्व के बारे में भी जानकारी दी।

    विद्यालय सहायकों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद उठाया तथा विशेष खेलों और गतिविधियों में बढ़- चढ़कर भाग लिया। सभी विद्यालय सहायकों ने अपने – अपने जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों को साझा किया और स्कूल प्रबंधन व छात्रों का धन्यवाद किया।

    स्कूल निदेशक समीर गर्ग जी और अदिति गर्ग ने विद्यालय सहायकों को विद्यालय की प्रगति के प्रति उनके समर्पण, योगदान व कडी़ मेहनत के लिए धन्यवाद दिया और श्रमिक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें उपहारों से सम्मानित किया।

    विद्यालय प्रधानाचार्या श्वेता कौंडल ने विद्यालय सहायकों को श्रमिक दिवस की बधाई दी । विद्यालय को सुव्यवस्थित तथा सुरक्षित स्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया और उनके प्रशंसनीय कार्यों की सराहाना की।

  • बी एल स्कूल कुनिहार में सम्पन्न हुई प्रथम सत्र एन सी सी कैडेट्स की भर्ती

    बी एल स्कूल कुनिहार में सम्पन्न हुई प्रथम सत्र एन सी सी कैडेट्स की भर्ती

    कुनिहार
    बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में प्रथम सत्र के लिए नए एन सी सी कैडेट्स की भर्ती की गई I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की,कमांडिंग ऑफिसर प्रथम छात्र वाहनी एन सी सी सोलन के मार्ग दर्शन से विद्यलय में नए एन सी सी कैडेट्स की भर्ती की गई I उन्होंने बताता की प्रथम छात्र वाहनी एन सी सी सोलन से आये पी आई स्टाफ हवलदार अजेज मोहमद और विद्यालय से ए एन ओ अमर देव की की देख रेख में की गई I पी आई स्टाफ हवलदार अजेज मोहमद ने सभी बच्चों का व्यवहारिक प्रशिक्षण , ड्रिल आदि किया गया जिसके उपरान्त 12JW और 13 JD एन सी सी कैडेट्स का चयन किया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी चयनित एन सी सी कैडेट्स को बधाई दि है I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल व् मुख्याध्यापिका सुषमा ने भी सभी चयनित एन सी सी कैडेट्स और ए एन ओ अमर देव को बधाई दी है I

  • घनागुघाट के पूर्व प्रधान व समाजसेवी धनीराम रघुवंशी जी का निधन

    घनागुघाट के पूर्व प्रधान व समाजसेवी धनीराम रघुवंशी जी का निधन

    अर्की

    घनागुघाट के पूर्व प्रधान व समाजसेवी धनीराम रघुवंशी जी का निधन

    इनके आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। शिक्षा के क्षेत्र मे इनकी उत्कृष्ठ सेवाएं रही है | उनका संघर्षशील व्यक्तित्व तथा समाज के प्रति उनका समर्पण सदैव स्मरणीय रहेंगे।

    घणागुघाट पंचायत प्रधान के रूप में पंचायत के विकास में भी इनका अहम योगदान रहा है |

    हम उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

  • नौणी विश्वविद्यालय की कैन्टीन में आग: 10 लाख का नुकसान

    नौणी विश्वविद्यालय की कैन्टीन में आग: 10 लाख का नुकसान

    सोलन

    नौणी विश्वविद्यालय की एक कैन्टीन में आग लगने से 10 लाख रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। कैन्टीन उदय ठाकुर द्वारा संचालित थी।रात के9 करीब 2 बजे जैसे ही लोगों ने कैंटीन से दुआ निकलता हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल केंद्र को दी दमकल केंद्र के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आज पर काबू पाने में जुट गए ,लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक कैंटीन के अंदर रखा सारा सामान चलकर राख हो गया आग लगने से तकरीबन 10 लाख का नुकसान हुआ है यह कैंटीन ऑडिटोरियम के बिल्कुल समीप थी यदि दमकल केंद्र की कर्मचारी समय पर न पहुंचने तो एक बड़ा हादसा हो सकता था वह आसपास की बिल्डिंगों में भी आग लग सकती थी। वही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही अमल में लाई है।

  • कुनिहार में जलाया पाकिस्तान का पुतला। मुर्दाबाद के लगाए हाई नारे

    कुनिहार में जलाया पाकिस्तान का पुतला। मुर्दाबाद के लगाए हाई नारे

    कुनिहार :—कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति भारतीय नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर देश के अलग अलग शहरों में पाकिस्तान का झंडा बनाकर उसे पैरों तले रौंदते हुए निकल रहे हैं। इसी कड़ी में
    जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र में भी स्थानीय नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पाकिस्तान के झंडे को सड़क में रखकर उसको पैरों तले कुचलते दिखे।रोष प्रदर्शन यही खत्म नही हुवा। लोगो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतले का भी दहन किया। इस आक्रोश प्रदर्शन के दौरान सरंक्षक सिख सरंक्षक हिमाचल प्रदेश विजय सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे उन्होंने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जो ये कायराना हमला हुआ है वो निंदनीय है । स्थानीय लोगो ने भी इस कायराना हमले के विरुद्ध केंद्र सरकार से पुरजोर मांग उठाई कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि आतंकवाद की जननी कहे जाने वाले पाकिस्तान कभी सर न उठा सके। उन्होंने कहा कि देश जातिवाद में न फंसे। देश के सभी हिन्दू समुदायों व सिख समुदायों को एकजुटता दिखाकर पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए। आज देश के हर नागरिक को ओर सभी दलों को एक स्वर में भारत सरकार के साथ खड़े रहने की जरूरत है किसीं भी राजनीतिक दल द्वारा अनाप शनाप बयानबाजी से परहेज करना चाहिए एक सूत्र में बंधकर देश के साथ खड़े होने की जरूरत है ।