Warning: Attempt to read property "post_content" on null in /home/shreyane/domains/arkiaajtak.in/public_html/wp-content/plugins/pj-news-ticker/pj-news-ticker.php on line 202
आज फोकस मे - Himachal aaj tak

Tag: आज फोकस मे

  • PWD मंत्री सोशल मीडिया पर चला रहे सरकार, जमीनी हकीकत कुछ और – रवि मेहता

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो), शिमला

    शिमला : शिमला ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की पोल खुद सड़कों के गड्ढे खोल रहे हैं, लेकिन PWD मंत्री सोशल मीडिया पर अपनी काल्पनिक दुनिया में ही विकास कार्यों का बखान कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं, वे पूर्व भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार उन्हें अपना बताने में जुटी है।

    शिमला ग्रामीण क्षेत्र में सड़कें जर्जर हालत में हैं, ठेकेदारों का भुगतान रुका पड़ा है, और विकास पूरी तरह से ठप है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति को चरमरा दिया है, जिससे ट्रेजरी खाली पड़ी हैं और ठेकेदारों का मेहनताना रुका हुआ है। लेकिन मंत्री जी सोशल मीडिया पर ही निर्माण कार्य करवा रहे हैं, वहीं भुगतान भी कर रहे हैं, और जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं।

    रवि मेहता ने कहा कि कांग्रेस सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि पिछले दो वर्षों में हिमाचल और शिमला ग्रामीण के लिए उनका अपना क्या योगदान रहा है? भाजपा सरकार के कार्यों पर ठप्पा लगाकर और सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार करके कांग्रेस यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह विकास कार्य कर रही है। लेकिन जनता को सब कुछ साफ नजर आ रहा है।

    भाजपा प्रत्याशी ने यह भी आरोप लगाया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के 34 रूट जो शिमला ग्रामीण में चल रहे थे, उन्हें बंद कर दिया गया है। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि PWD मंत्री और स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे पर अब तक क्या किया?

    रवि मेहता ने सरकार से मांग की कि इन रूटों को तत्काल बहाल किया जाए, अन्यथा सरकार को प्रभावित जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनता की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है और अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो भाजपा जनांदोलन खड़ा करेगी।

    वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार सिर्फ बयानबाजी और झूठे दावों पर टिकी हुई है। न तो उन्होंने कोई नया विकास कार्य शुरू किया, और न ही पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोग परेशान हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं।

    प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता में बिठाया था ताकि वे विकास करें, लेकिन कांग्रेस सरकार केवल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा सरकार के कार्यों का श्रेय लेने में लगी हुई है। अगर कांग्रेस सरकार के पास दिखाने के लिए अपना कोई ठोस विकास कार्य है, तो वह जनता के सामने रखें, अन्यथा झूठे दावों से जनता को गुमराह करना बंद करें।

  • एसवीएन पब्लिक स्कूल कुनिहार में विदाई पार्टी का आयोजन।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    कुनिहार, 27 फरवरी:- कुनिहार स्थित एसवीएन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय अध्यक्ष टी. सी. गर्ग ने शिरकत की। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम और दीप प्रज्वलन से हुई।

    कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने कई मजेदार खेल खेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। इस मौके पर मैथिली जोशी और यशस्वी को मिस्टर और मिस फेयरवेल चुना गया, जबकि शगुन ने मिस एसवीएन का खिताब जीता और अरुण कुमार को मिस्टर एसवीएन का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में आस्था को मिस पर्सनालिटी, आदित्य कंवर को मिस्टर पर्सनालिटी, आरुषि को मिस कॉन्फिडेंट, परिधि जोशी को मिस ब्यूटीफुल और गरिमा तंवर को मिस परफेक्ट के खिताब से नवाजा गया।

    समारोह का आयोजन कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने मिलकर किया, जिन्होंने अपने सीनियर्स के सम्मान में भव्य भोज की व्यवस्था की। कार्यक्रम में छात्राओं ने लोकनृत्य और बॉलीवुड डांस की प्रस्तुतियाँ दीं, और खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया और विदाई के इस खास पल को साझा किया।

    कक्षा 12 की कई छात्राओं ने अपने स्कूल जीवन के अहम और यादगार पलों को साझा किया। विदाई समारोह के निर्णायक मंडल ने ही मिस्टर और मिस फेयरवेल के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया। मुख्य अतिथि टी. सी. गर्ग ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनसे आशा जताई कि वे भी पिछले वर्ष के समान एसवीएन परिवार का नाम रोशन करेंगे।

    विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के सीनियर्स को उपहार प्रदान किए, जिससे माहौल अत्यंत भावुक हो गया।

    इस विशेष अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष टी. सी. गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य पद्मनाभम, पीटीए अध्यक्ष हेमंत शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।

  • डुमैहर स्कूल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत किशोर स्वास्थ्य पर किया गया जागरूक।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल अस्पताल अर्की के किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता, सुरक्षा परमार ने विद्यार्थियों को पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, नशा निवारण और लिंग आधारित हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।

    सुरक्षा परमार ने छात्रों को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में सही पोषण न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।

    उन्होंने यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने नशे की लत से बचाव और इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया।

    कार्यक्रम में लिंग आधारित हिंसा और अन्य प्रकार की हिंसा पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाया कि किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है और इससे बचाव के लिए जागरूकता और सही कदम उठाना जरूरी है।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने सुरक्षा परमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

  • प्रदेश महिला व्यापारी संगठन प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी रीता ठाकुर।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)
    शनिवार को व्यापारी संगठन की बैठक का आयोजन प्रभारी जिला सोलन दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।
    जिसमें उपस्थित प्रदेश के व्यापारी संगठन के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष भी विराजमान रहे। बैठक मैं जिला सोलन के वार्षिक सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और ब्लॉकों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
    बैठक के दौरान सभी ने वार्षिक सम्मेलन को एक अलग नया रूप देने के लिए अपने विचार रखें और रूपरेखा तैयार की गई।


    बैठक के दौरान प्रदेश महिला का दायित्व संभाल रही आरती ठाकुर कुछ समय से अस्वस्थ होने के कारण संगठन के लिए अपनी सेवाएं पूर्ण रूप से नहीं दे पाने के कारण प्रदेश संगठन ने उन्हें उच्च पद पर रखने का प्रस्ताव पारित किया। और उन्हें प्रदेश संगठन संरक्षक के पद पर तैनात किया। और उनकी जगह पर महिला प्रदेश महामंत्री के पद पर संगठन के लिए बेहतरीन कार्य करने वाली रीता ठाकुर को महिला प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान दी गई । यह नियुक्ति प्रदेश के अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर के द्वारा तत्काल प्रभाव से की गई।
    बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष लायक राम भारद्वाज, प्रदेश संगठन सचिव एवं जिला सोलन प्रभारी दिनेश शर्मा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू गौड़, जिला युवा प्रभारी नरेश, जिला महिला प्रभाग अध्यक्ष (ए) अनीता ठाकुर, प्रभाग (बी) नीना ठाकुर, ब्लॉक कंडाघाट महिला अध्यक्ष पूजा सहित गणमान्य पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे ।

  • देखे क्या क्या रहे हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया।
    बैठक में सरकारी महिला कर्मचारियों को प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु पर या नवजात शिशुओं की मौत होने पर 60 दिन का विशेष मातृत्व अवकाश प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
    मंत्रिमंडल ने ‘टेंटिड’ पदों को छोड़कर छः पोस्ट कोड के 699 पदों के लम्बित परिणामों को घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की। इनमें मार्केट सुपरवाइजर (पोस्ट कोड-977), फायरमैन (पोस्ट कोड-916), ड्राइंग मास्टर (पोस्ट कोड-980), लिपिक (हिमाचल प्रदेश सचिवालय पोस्ट कोड-962), लाइनमैन (पोस्ट कोड-971) और स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड-928) शामिल हैं।
    मंत्रिमंडल ने संजौली पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने सहित विभिन्न श्रेणियों के 20 पद सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की।
    बैठक में जिला शिमला के नेरवा में अग्निशमन चौकी खोलने तथा इसमें विभिन्न श्रेणियों के 17 पद सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
    मंत्रिमंडल ने राजस्व विभाग में तहसीलदार के 09 पद सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की।
    बैठक में जिला शिमला में कोटखाई के पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हाल ही में खोले गए बागी पुलिस चौकी में विभिन्न श्रेणियों के छः पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
    बैठक में योजना विभाग में विभिन्न श्रेणियों के तीन पद भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
    मंत्रिमण्डल ने कोषागार, लेखा एवं लॉटरी विभाग में कोषागार अधिकारियों के तीन पद भरने का निर्णय लिया।
    बैठक में सोलन जिले के बशील में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी दी गई।
    बैठक में कांगड़ा जिले के कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
    बैठक में बिलासपुर जिले के श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने तथा इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
    बैठक में सोलन जिले के लोहारघाट में नई उप-तहसील खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी दी गई।
    बैठक में हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत महाविद्यालय शिमला के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के 16 स्वीकृत पदों को एसोसिएट प्रोफेसर में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी गई।
    इसके अतिरिक्त, बैठक में कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को सृजित करने और भरने के साथ बी.टेक (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और डेटा सांइस) और बी.टेक (कंप्यूटर साईंस) पाठ्यक्रम शुरू करने को भी मंजूरी दी गई।
    बैठक में शिमला जिले के प्रगतिनगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के सात पदों को सृजित कर भरने की मंजूरी दी गई।
    मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुन्दरनगर में कम्प्यूटर साईंस और इंजीनियरिंग (आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग) में एक नया डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की।
    बैठक में मंडी जिला के श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में न्यूक्लियर मेडिसन विभाग स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा, बैठक में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, न्यूक्लियर मेडिसन टेक्नोलॉजिस्ट और रेडिएशन सेफ्टी अधिकारी जैसे पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
    मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के डॉक्टर वाई.एस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के अंतर्गत इम्यूनोहेमेटोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूज़न विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद को भरने को स्वीकृति प्रदान की।
    बैठक में एलोपैथिक चिकित्सकों को भारत या विदेश में अध्ययन अवकाश (स्टडी लीव) के दौरान पूरा वेतन प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
    मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी 135 पुलिस थानों को जनसंख्या, क्षेत्रफल, बड़े अपराध, यातायात, अंतर्राज्यीय सीमाओं और पर्यटकों की आवाजाही जैसे मानकों के आधार पर छः श्रेणियों में वर्गीकृत करने का निर्णय लिया है। पुलिस थानों में स्टाफ की तैनाती को उनकी श्रेणियों के अनुसार संशोधित किया जाएगा ताकि फील्ड कार्यालयों को सुदृढ़ किया जा सके और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।
    बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश कर (एन्ट्री टैक्स) की वसूली के लिए नीलामी-कम-निविदा प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की गई, जिससे वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में 11.56 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित होने की संभावना है। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने राज्य में सभी एन्ट्री टॉल बैरियर्ज पर चरणबद्ध तरीके से फास्टैग सुविधा लागू करने का निर्णय लिया। पहले चरण में यह सुविधा गरामोड़ा (बिलासपुर), परवाणु (मेन) और टियारा बाईपास (सोलन), गोविन्दघाट (सिरमौर), कंडवाल (नूरपुर), मैहतपुर (ऊना) और बद्दी (सोलन) के टोल बैरियर्ज पर शुरू की जाएगी।
    मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला की सदर तहसील के आठ पटवार वृतों को नम्होल उप-तहसील में शामिल कर इसका पुनर्गठन करने का निर्णय लिया।

  • प्रदेश की नम्बर वन एकेडमी एस्पायर शिमला के बच्चों ने JEE Main परीक्षा मे किया उम्दा प्रदर्शन।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो) शुक्रवार को शिमला में एस्पायर एकेडमी ने JEE Main परीक्षा के प्रथम चरण मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया समान्नित किया।  NTA ने JEE Main परीक्षा के पहले चरण का का परिणाम 11 फरवरी को घोषित किया जिसमे एस्पायर एकेडमी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर परिणाम आने पर संस्थान ने बच्चों के साथ अपने कैम्पस में जशन मनाया गया । इस समारोह मे संस्थान ने JEE परीक्षा में बेहतर प्रदर्श करने वाले विद्यार्थियों को समानित भी किया। एस्पायर संस्थान के 3 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत से अधिक, 28 बच्चों विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 59 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।


    आव्या मेहता ने 99.75 प्रतिशत हासिल करके एस्पायर मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया, प्रत्युष ठाकुर 99.66, युवराज सिंह परमार 99.21,प्रणव शारदा 98.49, मनंत महाजन 98.31, कनक ,98.07, दीक्षित 97.92, अर्पित ठाकुर 97.82, विक्रम वर्मा 97.4, भाव्या शर्मा 97.12, अनीश 97.04, आदित्य चौधरी 96.9, तनीष्क 96.86, अभिजय राणा 96.79, सुमित वर्मा 96.78, शशांक 96.27, दिव्यांश पाटिल 96.03, क्षितिज ठाकुर 96.02, आदित्य ठाकुर 96, उत्कर्ष शर्मा 95.8, राघव नेगी 95.64, रिजुल कौंडल 95.6, वरुण 95.6, सूर्यान्श ठाकुर 95.49, सनिधय सिर्केक 95.3, नमन 95.2, दिव्यांश और रिया शर्मा 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।

    एस्पायर संस्थान के डायरेक्टर योगेन्द्र मीना ने बताया कि JEE 2025 मे संस्थान के छात्रों का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने इस बात पे भी जोर दिया कि हिमाचल में पेरेंट्स को अपने बच्चों को छोटी कक्षा से ही आईआईटी जेसे परीक्षा के लिए तैयारियां करानी चाहिए तभी हिमाचल के बचे भी राष्ट्रीय स्तर में बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे।

    ईस समारोह में मुख्य अतिथि प्रत्युश राठौर थे जो IIT मुंबई से पासआउट रहे है और अपने समय में IIT की परीक्षा में आल इंडिया रैंक में 13 वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने बच्चों के साथ अपने विचार और अनुभव साँझा किये। उन्होंने बताया की बच्चे की शिक्षा के लिए मुख्य रूप से चार स्तंभ काम करते है अध्यापक, माता – पिता, विद्यार्थी और प्रबंधन, ईन सबका बहुत योगदान रहता है। उन्होंने कहां बच्चों को अपने अध्यापकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और  असफलता से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। आप तभी सफल होंगे जब कभी असफल हुए होंगे इसलिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

  • भाजपा को नहीं युवाओं की चिंता, नशे पर मात्र राजनीति कर रहे। संजय अवस्थी

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता नशे के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को युवाओं की चिंता नहीं है, क्योंकि सत्ता में रहते हुए जयराम ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ न तो कोई सख्त कार्रवाई की और न ही सख्त कानून बनाने की दिशा में कदम उठाए। भाजपा सरकार के 5 साल में पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट लंबित रहा, जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इसकी अधिसूचना जारी की और नशा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की। अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने नशा माफिया की धरपकड़ तेज कर दी है। उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है।

  • केन्द्रीय बजट में हिमाचल के लिए आर्थिक मदद की मांग करे जयराम ठाकुर : अवस्थी

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्य सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना छोड़कर, इस वर्ष के केन्द्रीय बजट में हिमाचली हितों की पैरवी करें। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में अवस्थी ने कहा कि जयराम ठाकुर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए रोज नया तथ्यहीन बयान जारी करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे हिमाचल और हिमाचल के लोगों के हितों के प्रति इतने ही संवेदनशील हैं तो उन्हें केन्द्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक मदद की मांग करनी चाहिए।
    अवस्थी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष, 2023 में आई आपदा के 10,000 करोड़ रुपये भी अभी तक जारी नहीं किए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के एनपीएस में लगभग 9000 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार के पास पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार से यह पैसा हिमाचल प्रदेश को दिलवाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक मदद में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं।
    संजय अवस्थी ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की फिजूलखर्ची के कारण प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ा। इसी कारण पिछली भाजपा सरकार ने वर्तमान सरकार को 75,000 करोड़ रुपये का ऋण और कर्मचारियों की देनदारियों के रूप में 10,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ विरासत में छोड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज हिमाचल प्रदेश को ऋण का मूलधन और उसका ब्याज चुकाने के लिए भी ऋण लेना पड़ रहा है। वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में जितना भी ऋण लिया है उसका 63 प्रतिशत हिस्सा पिछली सरकार द्वारा लिए गए ऋण के मूलधन और उसके ब्याज को चुकाने के लिए खर्च करना पड़ रहा है।
    विधायक ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य के संसाधनों में बढ़ौतरी करने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाए, जबकि पूरे पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का नारा दिया जाता रहा। हकीकत यह है कि डबल इंजन की सरकार के कारण हिमाचल प्रदेश डबल स्पीड से कर्ज के दलदल में फंसता चला गया और जयराम सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
    संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के लिए आय के संसाधन जुटाने पर विशेष ध्यान दे रही है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की बैठक की अध्यक्षता

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    एनएचपीसी कार्यालय बनीखेत के बैठक कक्ष में जिला चंबा से संबंधित विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की। बैठक में जिला चंबा में सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा के अलावा कई अन्य विभागों से संबंधित विकास के विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत चर्चा व उनकी समीक्षा की गई।

    शोभा करंदलाजे ने बैठक में उपस्थित राज्य व केंद्र सरकार से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को लागू करते समय बेहतर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जा सके।

    बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को दिए जाने वाले आहार, 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों में भवनों व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता, जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवता, स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यकालीन भोजन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना तथा कृषि व बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं बारे भी विस्तृत चर्चा की गई तथा केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

    उन्होंने कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित योजनाओं बारे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें ताकि जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी विभाग की नई व उन्नत तकनीकों के बारे में लोगों को जागरुकता शिवरों के माध्यम से भी जागरूक किया जाए ताकि कम लागत में ज्यादा पैदावार करते हुए किसानों व बागवानों की आर्थकी को सुदृढ़ किया जा सके। शोभा करंदलाजे ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि वे जिला में महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम व नशे की रोकथाम के अलावा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर कदम उठाएं। बैठक में ईपीएफओ, एमएसएमई, ईएसआईसी, एनएसआईसी तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला चंबा में सीएसआर के तहत स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं परियोजनाओं के विषय में भी महत्वपूर्ण चर्चा व समीक्षा की गई।

    इससे पूर्व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का सर्वप्रथम स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में समय देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री का

    आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का

    बखूबी अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    इस अवसर पर लोकसभा सांसद राजीव भार‌द्वाज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भार‌द्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएससीबीएल राजीव ठाकुर, उपनिदेशक उ‌द्यान विभाग प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग मुंशी कपूर, कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ज्ञानचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर के अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राजीव बिष्ट, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार, सहायक आयुक्त श्री विजय कुमार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, खादी एवं ग्रामो‌द्योग निगम तथा एमएसएमई सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    ई.पी.एफ. से सम्बंधित मु‌द्दों पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार द्वारा जिला चंबा में ई.पी.एफ. के अंतर्गत पंजीकृत स्थापनाओं एवं सदस्यों से संबंधित जानकारी साझा की। क्षेत्रीय आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि ई.पी.एफ. कार्यालय द्वारा सभी औ‌द्योगिक दुर्घटना मामलों में ई.पी.एफ. सदस्यों की मृत्यु होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित परिवार के सदस्यों को ई.पी.एफ. से जुड़े सभी लाभ शीघ्रता से प्रदान किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि यदि कोई नियोक्ता अपने कर्मचारियों का ई.पी.एफ. अंशदान जमा नहीं करवाता है तो उस पर ई.पी.एफ. अधिनियम के अंतर्गत उचित कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

  • राकेश शर्मा को चुना गया एस एम सी डुमैहर स्कूल का प्रधान

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एस एम सी की बैठक प्रधानाचार्य अरूण की अध्यक्षता में आयोजित की गईं । इस दौरान एस एम सी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक मै मौजूद सभी सदस्यों ने एक सहमति के साथ लाधी के राकेश शर्मा को एस एम सी का नया अध्यक्ष चुना । इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी गईं है इसे वो सच्ची निष्ठां और ईमानदारी से निभाएगे। और स्कूल की हर एक समस्याओं के निपटारे के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्कूल अध्यापकों से आवाहन किया है की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल खेलकूद के लिए भी प्रेरित करे ताकि मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके।