Tag: जिला समाचार

  • विदाई पार्टी में प्रीति और शाहिद बने मिस फेयरवेल।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    डुमैहर 27 फरवरी :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रीति को “मिस फेयरवेल” और शाहिद भाटिया को “मिस्टर फेयरवेल” का खिताब दिया गया।

    इस आयोजन की मुख्य तैयारी 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा की गई थी, जिसने अपने सीनियर्स को सम्मानित करने के लिए एक खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी सीनियरों के लिए आकर्षक टाइटल प्रदान किए और हर सीनियर को एक विशेष गतिविधि करने का अवसर दिया गया, जिसे सभी ने प्रशंसा की।

    विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए, जिसमें शिक्षा, दोस्ती और यादगार लम्हों का जिक्र किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “मिस्टर और मिस फेयरवेल” प्रतियोगिता रही, जिसमें निर्णायक मंडल में संस्कृत प्रवक्ता हितेश कुमार, अर्थशास्त्र प्रवक्ता गिरधारी लाल और इतिहास प्रवक्ता अनीता शर्मा शामिल थे।

    12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के त्वरित और सटीक उत्तर दिए। अंतिम दो राउंड के दौरान कड़ा प्रतिस्पर्धा देखने को मिला, लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्रीति और शाहिद विजेता बने।

    इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और 12वीं कक्षा के छात्रों को आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर और प्राथमिक पाठशाला डुमैहर के सभी अध्यापक और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

    विद्यालय की इस विदाई पार्टी ने विद्यार्थियों के दिलों में अपार खुशियों और यादों को संजो दिया।

  • सोलन में जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन में प्रीति और रिया ने जीता तीसरा स्थान।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    सोलन, 23 फरवरी 2025: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर की विशेष छात्राओं, प्रीति और रिया ने सोलन के सेंट रोसा होटल में आयोजित जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    इस प्रतियोगिता में प्रीति और रिया ने एक आकर्षक कैंपिंग साइट मॉडल के माध्यम से इको टूरिज्म के महत्व को दर्शाया। उनके मॉडल ने यह स्पष्ट किया कि कैसे कैंपिंग साइट्स से स्थानीय क्षेत्र का विकास किया जा सकता है, साथ ही साथ वहां के पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

    स्किल कंपटीशन ने युवाओं के लिए टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के अवसरों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रीति और रिया ने अपने प्रस्तुतियों से यह साबित किया कि इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत से अवसर मौजूद हैं, जिसके चलते अधिक से अधिक युवा इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने न केवल अपने स्कूल का मान बढ़ाया बल्कि अपने क्षेत्र की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य भी किया है। इस सफलता के लिए दोनों छात्राओं को बधाई।

  • प्रदेश महिला व्यापारी संगठन प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी रीता ठाकुर।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)
    शनिवार को व्यापारी संगठन की बैठक का आयोजन प्रभारी जिला सोलन दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।
    जिसमें उपस्थित प्रदेश के व्यापारी संगठन के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष भी विराजमान रहे। बैठक मैं जिला सोलन के वार्षिक सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और ब्लॉकों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
    बैठक के दौरान सभी ने वार्षिक सम्मेलन को एक अलग नया रूप देने के लिए अपने विचार रखें और रूपरेखा तैयार की गई।


    बैठक के दौरान प्रदेश महिला का दायित्व संभाल रही आरती ठाकुर कुछ समय से अस्वस्थ होने के कारण संगठन के लिए अपनी सेवाएं पूर्ण रूप से नहीं दे पाने के कारण प्रदेश संगठन ने उन्हें उच्च पद पर रखने का प्रस्ताव पारित किया। और उन्हें प्रदेश संगठन संरक्षक के पद पर तैनात किया। और उनकी जगह पर महिला प्रदेश महामंत्री के पद पर संगठन के लिए बेहतरीन कार्य करने वाली रीता ठाकुर को महिला प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान दी गई । यह नियुक्ति प्रदेश के अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर के द्वारा तत्काल प्रभाव से की गई।
    बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष लायक राम भारद्वाज, प्रदेश संगठन सचिव एवं जिला सोलन प्रभारी दिनेश शर्मा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू गौड़, जिला युवा प्रभारी नरेश, जिला महिला प्रभाग अध्यक्ष (ए) अनीता ठाकुर, प्रभाग (बी) नीना ठाकुर, ब्लॉक कंडाघाट महिला अध्यक्ष पूजा सहित गणमान्य पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे ।

  • भाजपा को नहीं युवाओं की चिंता, नशे पर मात्र राजनीति कर रहे। संजय अवस्थी

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता नशे के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को युवाओं की चिंता नहीं है, क्योंकि सत्ता में रहते हुए जयराम ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ न तो कोई सख्त कार्रवाई की और न ही सख्त कानून बनाने की दिशा में कदम उठाए। भाजपा सरकार के 5 साल में पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट लंबित रहा, जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इसकी अधिसूचना जारी की और नशा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की। अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने नशा माफिया की धरपकड़ तेज कर दी है। उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है।

  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की बैठक की अध्यक्षता

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    एनएचपीसी कार्यालय बनीखेत के बैठक कक्ष में जिला चंबा से संबंधित विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की। बैठक में जिला चंबा में सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा के अलावा कई अन्य विभागों से संबंधित विकास के विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत चर्चा व उनकी समीक्षा की गई।

    शोभा करंदलाजे ने बैठक में उपस्थित राज्य व केंद्र सरकार से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को लागू करते समय बेहतर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जा सके।

    बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को दिए जाने वाले आहार, 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों में भवनों व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता, जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवता, स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यकालीन भोजन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना तथा कृषि व बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं बारे भी विस्तृत चर्चा की गई तथा केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

    उन्होंने कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित योजनाओं बारे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें ताकि जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी विभाग की नई व उन्नत तकनीकों के बारे में लोगों को जागरुकता शिवरों के माध्यम से भी जागरूक किया जाए ताकि कम लागत में ज्यादा पैदावार करते हुए किसानों व बागवानों की आर्थकी को सुदृढ़ किया जा सके। शोभा करंदलाजे ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि वे जिला में महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम व नशे की रोकथाम के अलावा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर कदम उठाएं। बैठक में ईपीएफओ, एमएसएमई, ईएसआईसी, एनएसआईसी तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला चंबा में सीएसआर के तहत स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं परियोजनाओं के विषय में भी महत्वपूर्ण चर्चा व समीक्षा की गई।

    इससे पूर्व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का सर्वप्रथम स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में समय देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री का

    आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का

    बखूबी अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    इस अवसर पर लोकसभा सांसद राजीव भार‌द्वाज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भार‌द्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएससीबीएल राजीव ठाकुर, उपनिदेशक उ‌द्यान विभाग प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग मुंशी कपूर, कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ज्ञानचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर के अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राजीव बिष्ट, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार, सहायक आयुक्त श्री विजय कुमार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, खादी एवं ग्रामो‌द्योग निगम तथा एमएसएमई सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    ई.पी.एफ. से सम्बंधित मु‌द्दों पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार द्वारा जिला चंबा में ई.पी.एफ. के अंतर्गत पंजीकृत स्थापनाओं एवं सदस्यों से संबंधित जानकारी साझा की। क्षेत्रीय आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि ई.पी.एफ. कार्यालय द्वारा सभी औ‌द्योगिक दुर्घटना मामलों में ई.पी.एफ. सदस्यों की मृत्यु होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित परिवार के सदस्यों को ई.पी.एफ. से जुड़े सभी लाभ शीघ्रता से प्रदान किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि यदि कोई नियोक्ता अपने कर्मचारियों का ई.पी.एफ. अंशदान जमा नहीं करवाता है तो उस पर ई.पी.एफ. अधिनियम के अंतर्गत उचित कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

  • अर्की:-सानन स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने चंडीगढ़ का किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो ): राजकीय माध्यमिक पाठशाला सानण के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने चंडीगढ़ का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया ।इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ के कई ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थानों का भ्रमण किया। विद्यालय के अध्यापक हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विद्यालय के प्राइमरी स्कूल व मिडल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिसमें 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
    इस दौरान विद्यार्थियों को छतबीर चिड़ियाघर के साथ साथ अन्य ऐतिहासिक स्थानों का भी भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण का खूब आनंद उठाया और बहुत कुछ सीखा। इस दौरान विद्यालय की मुख्याध्यापिका ( रा० कें० प्रा० पा० सानण ) रीनू शर्मा , मुख्याध्यापक ( रा० मा० पा० सानण ) तिलक राज शर्मा व हेम राज शर्मा सहित लता शर्मा मौजूद रहे।

  • सोलन में शाम-ए-ग़ज़ल” का आयोजन

    फ़ील्फोट फोरम सोलन द्वारा होटल पैरागोन पैलेस में “शाम-ए-ग़ज़ल” का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। फ़ील्फोट फ़ोरम की टीम द्वारा मुख्यातिथि को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया ।इस दौरान वशिष्ठ अतिथि रहे सिविल सप्लाईज के निदेशक जतनी साहनी, समाजसेवी कृपाल सिंह पसरीचा, समाजसेवी कुलराकेश पंत, नगर निगम सोलन की मेयर उषा शर्मा, डिप्टी मेयर मीरा आनंद,समाजसेवी सुरेंद्र सेठी,समाजसेवी राजन जैन,समाजसेवी
    अशोक सूद,समाजसेवी दिनेश कश्यप,समाजसेवी
    मुकेश गुप्ता,मोनिका बंसल,रोहताश , जया कपूर, शीतल गुप्ता,अंचल वर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    शाम ए ग़ज़ल कार्यक्रम में रवि कांत सूद, विपुल गोयल , नरेंद्र दत्त शर्मा, आर्मान, परविंदर सिंह नमधारी, राजिंदर सिंह, सोहन सिंह, पारस वर्मा,हरिश शर्मा, मोंटी राजा, पंकज चौहान और कैलाश शर्मा सहित अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी गायकी और ग़ज़ल प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया व खूब वाहवाही लूटी ।
    इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में सभी कलाकारों और आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। यह मंच संगीत और साहित्य प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आयोजकों और सभी कलाकारों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ।
    फ़ील्फोट सोलन के अध्यक्ष विजय पुरी ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल समाज में सकारात्मकता लाते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि फ़ील्फोट सोलन का उद्देश्य हमेशा से कलाकारों को एक मंच प्रदान करना रहा है। हमारी कोशिश है कि स्थानीय और उभरते हुए कलाकार अपनी कला को निखार सकें और लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। ऐसे आयोजन समाज में संस्कृति और कला के प्रति प्रेम को बढ़ावा देते हैं।”
    वहीं, चेयरमैन विपुल गोयल ने कहा कि “शाम-ए-ग़ज़ल” जैसे कार्यक्रमों से समाज में साहित्य और संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ती है।कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तम कुमार और मोहिनी सूद ने किया।कार्यक्रम के दौरान सभी मेंबर्स और गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान रशिमधर सूद,मनोज गुप्ता,भेदराम वर्मा,गुलाब सिंह नामधारी,धर्मपाल शर्मा ,विक्रम मट्टू,नीलम राणा,रक्षा प्रभा शर्मा, रोहिनी, रुचि,राजिंद्र शर्मा व रवि कंवरपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

  • राकेश शर्मा को चुना गया एस एम सी डुमैहर स्कूल का प्रधान

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एस एम सी की बैठक प्रधानाचार्य अरूण की अध्यक्षता में आयोजित की गईं । इस दौरान एस एम सी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक मै मौजूद सभी सदस्यों ने एक सहमति के साथ लाधी के राकेश शर्मा को एस एम सी का नया अध्यक्ष चुना । इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी गईं है इसे वो सच्ची निष्ठां और ईमानदारी से निभाएगे। और स्कूल की हर एक समस्याओं के निपटारे के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्कूल अध्यापकों से आवाहन किया है की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल खेलकूद के लिए भी प्रेरित करे ताकि मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके।

  • बिजली बोर्ड को न बनाया जाये प्रोयगशाला : पावर इंजीनियर एसोसिएशन


    पावर इंजीनियर एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पे चर्चा हुई। इसमें मुख्य अभियंताओं की रुकी हुई पदोन्नति और सरकार द्वारा गठित उप समिति की प्रथम बैठक में हुई चर्चा पर विचार विमर्श हुआ।
    पावर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने कहा कि उप समिति की प्रथम बैठक के जो कार्यवृत्त (मिनट्स ऑफ मीटिंग) सोशल मीडिया पर प्रसारित रहे हैं उन्हें पढ़ के यह लगता है जिसने भी उप समिति के सामने प्रस्तुति दी है, वह पावर सेक्टर के कार्य प्रणाली से अनिभिज्ञ था। सभी सदस्यों ने ऐसा महसूस किया कि कहीं न कहीं सरकार को गुमराह किया जा रहा है। पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने यह फैसला किया कि वह उप समिति से यह अनुरोध करेंगे कि कोई भी फैसला लेने से पहले, उनके एक प्रतिनिधि मंडल को उप समिति के समक्ष अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।इसके अलावा सदस्यों ने इस बात पर भी गहरी चिंता जताई की बिजली बोर्ड में अभियंताओं की पदोन्नति लगभग 6 महीने से नहीं हुई है, जिसके चलते केवल बिजली बोर्ड में ही 7 अधीक्षण अभियंता पद खाली चल रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि जहां इस में कोई शक नहीं है कि बिजली बोर्ड में नीचले स्तर पर फील्ड टेक्निकल स्टाफ की भारी कमी है, पर अभियंता स्तर पर कृत्रिम कमी पैदा करने से बोर्ड का कामकाज पर आगे जा कर काफी फर्क पड़ेगा। इसके अलावा समय पर पदोन्नति न मिलने से अभियनता भी काफी हताश है।पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने कहा कि मौजूदा सरकार ने एक चीफ इंजीनियर और एक अधीक्षण अभियंता का पद सृजित किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार को यह अहसास है की आने वाले समय में अभियंतों का काम और बढऩे वाला है।
    मीटिंग के अंत में सभी सदस्यों ने मुख्यामंत्री की अच्छे स्वस्थ की कामना की और यह फैसला लिया की उनके स्वस्थ होने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिल करके उन्हें सभी मुद्दों से अवगत करवाएगा।

  • वृक्षारोपण वर्तमान का भविष्य के लिए एक बेहतरीन उपहार – संजय अवस्थी

    वृक्षारोपण वर्तमान का भविष्य के लिए एक बेहतरीन उपहार – संजय अवस्थी

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो) अर्की

    मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है और पौधों की देखभाल करना समाज के सभी लोगों का कर्तव्य है ताकि आने वाला कल हरा-भरा बन सके। संजय अवस्थी आज ग्राम पंचायत सरयांज के पम्बड़ क्षेत्र में वन विभाग के वन मण्डल कुनिहार, वन परिक्षेत्र दाड़लाघाट द्वारा आयोजित 75वें मण्डल स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे थे।
    संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री वन सम्वर्धन योजना के अंतर्गत पम्बड़ क्षेत्र का 05 हैक्टेयर क्षेत्र चिन्हित कर वर्ष 2024-25 में विभिन्न प्रजातियों जैसे दाडू, आम्बला, बेहड़ा, देवदार, बाण इत्यादि के लगभग 5500 पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक ही दिन पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण करने का, एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जिससे जहां वन संरक्षण में सहायता मिलेगी तथा वहीं लोग पौधे रोपित करने के लिए प्रोत्साहित भी होंगे।
    उन्होंने कहा कि पौधा रोपित करने से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि आज लगाए गए पौधे भविष्य में पेड़ बनकर भावी पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ वातावरण तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण वर्तमान का भविष्य के लिए एक बेहतरीन उपहार साबित होगा। उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही आवश्यक नहीं बल्कि पौधे की देखभाल भी आवश्यक है ताकि वह पौधे भविष्य में पेड़ बनकर पर्यावरण को हरा-भरा बना सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से रोपित किए गए पौधों की देखभाल करना का आग्रह भी किया।
    संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि पिपलूघाट के समीप सवावा गांव से बाड़ीधार तक रोप-वे एवं केबल कार की स्थापना पर लगभग 150 करोड़ रुपए व्यय होंगे जिसकी शीघ्र की डी.पी.आर. बनकर तैयार हो जाएगी। यह परियोजना रोज़गार एवं स्वरोज़गार के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी और अर्की विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेगी।
    उन्होंने कहा कि 2.10 करोड़ रुपए से इंप्रूवमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन सरयांज एंड मैटरनी पेयजल योजना का प्रारूप बनाकर नाबार्ड को प्रेषित कर दिया गया है। इस पेयजल योजना से लोगों की पेयजल समस्या का निदान होगा। उन्होंने कहा कि मनोल-ठोल-पम्बड़ मार्ग के 1.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके है और इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने बाड़ीधार मेले को ज़िला स्तरीय करवाने का आश्वासन भी दिया।
    संजय अवस्थी ने ठंगर गांव तक मार्ग की एन.ओ.सी. उपलब्ध करवाने के उपरांत सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
    मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत धुन्धन की प्रधान शकुंतला, ग्राम पंचायत सरयांज के उप प्रधान प्रकाश गौतम, जिला कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र रावत, ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, महिला मण्डल पम्बड़ की प्रधान कांता शर्मा, बीडीसी सदस्य रीता ठाकुर, अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी (ना.) अर्की यादविंदर पाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की तारा चंद नेगी, पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी राज कुमार शर्मा, डीएफओ कुनिहार राजकुमार शर्मा, सहायक संरक्षक सोलन विक्रम, रैंज ऑफिसर संयम तथा किशोर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।