Tag: जिला समाचार

  • अर्की में लखदाता पीर मंदिर के अवैध निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन।

    अर्की में लखदाता पीर मंदिर के अवैध निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन।

    अर्की आज तक (ब्यूरो): अर्की नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित लखदाता पीर मंदिर के अवैध निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उपमंडलाधिकारी अर्की, नागरिक यादवेंद्र पॉल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह मंदिर क्षेत्र सदियों से सभी समुदायों के लिए एक पूजा स्थल रहा है। हाल ही में एक विशेष समुदाय द्वारा इसे अपने धार्मिक स्थल में बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में गहरा असंतोष उत्पन्न हुआ है। वे इस सार्वजनिक पूजा स्थल को विशेष धार्मिक स्थान बनाने के प्रयास को तुरंत रोकने की मांग कर रहे हैं।

    ज्ञापन में यह भी प्रश्न उठाया गया कि क्या नगर पंचायत ने इस निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। यदि स्वीकृति नहीं दी गई है, तो यह निर्माण किस आधार पर किया जा रहा है। यदि स्वीकृति दी गई है, तो अन्य समुदायों की सहमति क्यों नहीं ली गई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि यदि नगर पंचायत ने स्वीकृति दी है, तो उसे तत्काल रद्द किया जाए। इसके साथ ही, स्थानीय निवासियों ने इस स्थान से धार्मिक चिन्ह तुरंत हटाने की भी अपील की। यह स्थल वर्षों से सभी समुदायों के लिए पूजनीय और आस्था का केंद्र रहा है, जहां सभी मिलकर पूजा करते आए हैं। लेकिन एक विशेष समुदाय द्वारा बिना अनुमति के कार्य शुरू करने से सभी में चिंता और रोष व्याप्त है

    उपमंडलाधिकारी (नागरिक) यादवेंद्र पॉल ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन में प्रस्तुत तथ्यों की गहन जांच की जाएगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार अर्की को सौंपी गई है, जो रेवेन्यू रिकॉर्ड के आधार पर जांच करेंगे।

    नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा इस कार्य को तुरंत रोकने की हिदायत दे दी गई है।

    इस अवसर पर अर्की नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के लोग व अन्य स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

  • कराड़ाघाट में चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार।

    कराड़ाघाट में चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार।

    अर्की आज तक(ब्यूरो): दाड़ला पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी में सवार दो युवकों से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार पुलिस कराड़ा गली के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय कराड़ाघाट की तरफ से एक गाड़ी आई। जिसमे तलाशी के दौरान उसमे 3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे की सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अनिल छमरोल (शालाघाट) व भरत जलाणा (पलोग) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया थे और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।

  • हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित होंगे उत्कृष्ट शिक्षक।

    हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित होंगे उत्कृष्ट शिक्षक।

    अर्की आज तक (ब्यूरो):  शिमला :-

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि शिक्षकों द्वारा प्रदान की गई बहुमूल्य सेवाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार अध्यापकों एवं हेड ऑफ स्कूल के लिए नवीन योजना ‘हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा पुरस्कार’ शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत दो विभिन्न श्रेणियों के तहत सामान्य श्रेणी और जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के 24 अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य चयन प्रक्रिया में विषय आधार के बजाय शिक्षा के क्षेत्र में सीखने के परिणामों, रचनात्मकता और नवोन्मेषी योगदान को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का उद्देश्य अध्यापन क्षेत्र मंे युवाओं की रूचि को बढ़ाना, गुणात्मक शिक्षा को प्रेरित करना और समाज में शिक्षकों को सर्वोच्च स्थान दिलाना है। इससे विद्यालयों में शिक्षा की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 24 राज्य पुरस्कारों के अतिरिक्त प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए छः विशेष पुरस्कार भी प्रदान करेगी। विशेष पुरस्कारों के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाईट), राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी), सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) मेें कार्यरत्त अध्यापक भी पात्र होंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा पुरस्कार योजना के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय समिति के अनुमोदन पर विशेष पुरस्कारों के अध्यापकों को चुना जाएगा। योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत अध्यापकों को स्मृति चिन्ह, मेडल, हिमाचली टोपी, शॉल, प्रशस्ति पत्र और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
    ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान वर्ष के 31 मार्च तक कार्यरत्त अध्यापक इस योजना के अन्तर्गत पात्र होंगे। अध्यापक 16 जुलाई से 30 जुलाई तक विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ऑफ लाईन माध्यम से नियंत्रकों द्वारा उप-निदेशकों को आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। विभाग द्वारा गठित विशेष मूल्यांकन टीम के माध्यम से पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय समिति प्राप्त आवेदनों में से दो आवेदनों को राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रत्येक आवेदक को एक प्रस्तुति देनी होगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को घर-द्वार के निकट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के शिक्षकों को ज्ञानवर्धन के लिए अन्य देशों में शैक्षणिक यात्राएं करवाई जा रही हैं ताकि शिक्षक प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके।

  • झूठी खबर चलाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

    झूठी खबर चलाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

    अर्की आज तक (ब्यूरो) शिमला:-

    मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने आज यहां बताया कि सरकार ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाई जा रही झूठी खबरों पर कड़ा संज्ञान लिया है तथा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
    उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की साजिश के तहत बिना तथ्यों के दुष्प्रचार किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने दुष्प्रचार में शामिल इन चैनलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं ताकि मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाए जा रहे तथ्यहीन दुष्प्रचार को रोका जा सके।

  • मुख्यमंत्री के पास अपने व सहयोगी मंत्रियों के लिए मेडिकल बिलो के भुगतान के लिए पैसा है:-इन्द्र पाल शर्मा।

    मुख्यमंत्री के पास अपने व सहयोगी मंत्रियों के लिए मेडिकल बिलो के भुगतान के लिए पैसा है:-इन्द्र पाल शर्मा।

    अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा ):
    भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में कुनिहार में हुई। बैठक में चर्चा हुई,कि सरकार पैंसनरो के 1 जनवरी 2016 के बाद संशोधित वेतनमान को बिना किसी देरी के फ़िक्सेशन की जाए, ग्रेच्युटी,लीव-इनकैशमैंट और कमयुटेशन का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र करने के आदेश पारित करे।

    सरकार पैंशनरो का बकाया महंगाई भत्ते भी जारी करने में पूर्ण रूप से विफल रही है। सरकार अभी तक मेडीकल बिलों का भुगतान भी नहीं कर सकी है , जबकि बहुत से पैंशनर स्वर्ग सिधार गये है।बहुत से कई गम्भीर बीमारीयो से ग्रस्त हैं जो आशा लगाये बैठे है,कि मैडिकल बिलों का भुगतान होगा। सरकार इसके लिए अभिलंब बजट जारी करे, ताकी समय रहते लोगों को मैडिकल बिल का भुगतान किया जा सके।
    सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम के पैंशनरो को अभी तक पैंशन जारी नहीं की गई है, जोकी बहुत ही दुखद हैं।

    बैठक मै भारतीय राज्य पेंशन महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप मैं उपस्थित रहे जिन्होंने समस्त कर्मचारियों को सरकार की नीतियों और कर्मचारियों के हक़ के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
    बैठक में उप-प्रधान गोपाल शर्मा व भवानी शंकर,महासचिव श्यामा नंद शांडिल,वित्तीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कौशल,मुख्य सलाहकार राम स्वरूप तनवर व सुनील शर्मा, रमेश चंद शर्मा. कंचन माला ,कमलेश तनवर

    भगवान सिंह वर्मा, सुशील शर्मा ,भवानी सिंह, सोहन लाल शर्मा , ओम प्रकाश, एस पी शर्मा ,जे पी शाह ,हरनाम सिंह,अशोक कुमार,सोहन लाल शर्मा, हरदेव सिंह, जिया लाल ,भुपेंद्र कुमार, सत पाल,कंवर सिंह ,मनमोहन शर्मा,जिया लाल,नरेंद्र कुमार जोगी इत्यादि उपस्थित रहे ।

  • घनागुघाट स्कूल में पर्यावरण दिवस के मौके पर किया पौधरोपण।

    घनागुघाट स्कूल में पर्यावरण दिवस के मौके पर किया पौधरोपण।

      अर्की आज तक (ब्यूरो ) राजकीय प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में पर्यावरण दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रैली, भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन ,पौधारोपण व अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक रैली से हुई, जिसमें छात्रों ने घनागुघाट की सड़कों पर बैनर और पोस्टर लेकर मार्च किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाते हुए नारे लगाए। छात्रों के जोश और उत्साह ने पूरे समुदाय को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूक किया।विद्यालय प्रांगण में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस छात्रों ने विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर जोरदार भाषण दिए और पर्यावरण प्रदूषण से लड़ने की आवश्यकता को उजागर कियाक और संदेश दिया कि युवा पीढ़ी को पृथ्वी की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सृष्टि और सीनीयर वर्ग में कशीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l अंकिता को उत्कृष्ट भाषण के लिए वन विभाग द्वारा देवदार का पौधा देकर पुरुस्कृत किया गया।
    नारा लेखन गतिविधि भी इस दिन का मुख्य आकर्षण रही। छात्रों ने अपने विचारों और सुझावों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। स्कूल की दीवारें रंग-बिरंगे और प्रभावशाली नारों से सजाई गईं, जिसके माध्यम से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होने का संदेश दिया।
    इस अवसर पर हिंदी की व्याख्याता सुनीता ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने का अवसर प्रदान करती हैं।
    अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कौशिक ने अपने व्याख्यान छात्रों को पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति जागरूक किया और उनके समाधान के लिए प्रोत्साहित किया l
    प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “पर्यावरण दिवस मनाना केवल एक दिन की गतिविधियों तक सीमित नहीं है इसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा के लिए जीवनभर की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना है।
    इस अवसर पर वन विभाग से रेंजर श्रीमती स्वाति उपस्थित रही जिन्होंने विद्यालय मे पौधे देकर पौधारोपण करवाया।एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी कामेश्वर वर्मा , ईको क्लब प्रभारी राजेंद्र राणा, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • सरकार जल्द दे पेंडिंग डी ए की किस्तें । देवीरूप शर्मा

    सरकार जल्द दे पेंडिंग डी ए की किस्तें । देवीरूप शर्मा

    अर्की आज तक (ब्यूरो ) भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई अर्की की मासिक बैठक प्रधान देवीरूप शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में आयोजित की गई । बैठक में जिला अध्यक्ष बाबूराम कौंडल व महासचिव कृष्ण चंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जून 2024 में पारित हुए प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिन पर प्रदेश सरकार ने अभी तक मांगो पर कोई भी गौर नही किया है। मौके पर सभी उपस्थित सभी सदस्यों ने सरकार की निंदा की है और चेतावनी दी कि यदि सभी जायज मांगों को शीघ्र अमल नही किया गया तो संघ को विवश हो कर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस बैठक में वहीं मांगे दूबारा दोहराई गई की जो सरकार ने 4 प्रतिशत डी ए की क़िस्त जुलाई 2022 से अपने पूर्व कर्मचारियों को दी है उसका एरियर भी जल्द दिया जाए। प्रधान देवीरूप शर्मा ने कहा कि सरकार ने यह भी वादा किया कि सभी पूर्व कर्मचारियों को जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच सेवानिवृत्त हुए है उन सभी को लिव एंड कैश का एरियर मार्च माह 2024 से मिलेना शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ भी नही हुआ है। उन्होंने कहां है कि संशोधित वेतनमान का जो कि 65 प्रतिशत पूर्व कर्मचारियों का शेष रहता है वो भी अभी तक नही दिया है। उन्होंने कहा कि डी ए जो कि 12 प्रतिशत हो गया है जिसे लेकर सरकार ने चुपी साधी हुई है और मेडिकल बिल भी कई वर्षों से पेंडिंग पड़े है । बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि जो हमारी जायज मांगे है उन्हें और डी ए की तीनों किस्तें व पेंडिंग पड़े मेडिकल बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करें। उन्होंने सरकार ये यह भी मांग की कम्युटेशन रिकवरी का जो निर्णय पंजाब और हरियाणा सरकार द्वारा पेंशनरों के हित में लिया गया जिसमें कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्ष में पूरी होती थी,अब उसे 10 वर्ष 8 महा के बाद न काटा जाए। क्योंकि पंजाब हरियाणा में माननीय हाईं कोर्ट दौरा डिसकस पर रोक लगा दी है। अब पंजाब और हरियाणा सरकार ने भी इस पर रोक लगा दी है। हिमाचल सरकार को भी चाहिए कि इस पर अमल करें। और जिनकी रिकवरी राशि पूरी हो चुकी है उनसे ज्यादा ली हुई रिकवरी की राशि को वापिस दिया जाए।

  • हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

    हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

    शिमला अर्की आज तक(ब्यूरो)

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में पुलिस विभाग में आरक्षी (कांस्टेबल) के 1226 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतमत आयु सीमा में एक वर्ष की छूट देने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस छूट के साथ अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 18 से 26 वर्ष की आयु तक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी 18 से 28 वर्ष तक और होमगार्ड 20 से 29 वर्ष की आयु तक पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए पात्र होंगे।
    मंत्रिमण्डल ने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग में 6297 प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षकों की नियुक्ति सहित विभिन्न सरकारी विभागों में 6630 से अधिक पद सृजित कर इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की।
    बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, मंत्रिमण्डल ने राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर तथा सहायक प्रोफेसर के 22 पद भरने को मंजूरी प्रदान की। लोगों को घर-द्वार के निकट बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन में प्रोफेसर के तीन तथा एसोशिएट प्रोफेसर के दो पद, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नैरचौक, मंडी में प्रोफेसर के दो तथा एसोशिएट प्रोफेसर का एक पद, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में विभिन्न विभागों में प्रोफेसर के चार तथा एसोशिएट एवं सहायक प्रोफेसर के पांच-पांच पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में आपाकालीन चिकित्सा अधिकारी के आठ पद सृजित कर भरने तथा चंबा चिकित्सा महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पांच पद सृजित कर भरने सहित दोनों चिकित्सा महाविद्यालयों में ट्रॉमा सेंटर क्रियाशील बनाने के लिए स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थियेटर सहायक, तकनीशियन, मल्टी टास्क वर्कर इत्यादि सहायक स्टाफ को नियुक्त करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
    मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में विभिन्न श्रेणियों के 84 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
    बैठक में राज्य में नवगठित फोर लेन नियोजन क्षेत्रों के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
    युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में युवा आयोजकों के चार पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
    राज्य सरकार और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्डों, निगमों, स्थानीय निकायों के अंतर्गत ग्रुप सी के पदों की सीधी भर्ती को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के तहत लाने का निर्णय लिया।
    मंत्रिमण्डल ने जिला कांगड़ा के देहरा में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की। हालांकि देहरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इस संबंध में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। बैठक में जिला ऊना के हरोली में विद्युत बोर्ड का मण्डलीय कार्यालय खोलने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
    मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने और होम-स्टे का सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक मंत्रिमण्डलीय उप-समिति भी गठित करने का निर्णय लिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी इस समिति के सदस्य होंगे। इसके अलावा संसाधनों के सृजन के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डलीय उप-समिति को स्वीकृति प्रदान की गई। कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी इस उप-समिति के सदस्य होंगे।
    मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में वनों की आग, सूखे की स्थिति, जल संकट और मानसून की स्थिति की भी समीक्षा की।

  • शिमला के मशोबरा में टफमैन मैराथन का किया गया आयोजन।

    शिमला के मशोबरा में टफमैन मैराथन का किया गया आयोजन।

    अर्की आज तक (ब्यूरो ):
    राजधानी शिमला के मशोबरा के समीप सिपुर में मशोबरा ग्रीन एडवेंचर और साहसिक गतिविधियों को लेकर समय-समय पर कई आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में देश के कोने-कोने से टफमैन मैराथन के आयोजकों ने मशोबरा ग्रीन में अपना दसवां संस्करण पूरा किया। आयोजकों ने कहा कि टफमैंन मैराथन के इस 10वें संस्करण में प्रतिभागियों के लिए 80,50,30,21,10 और बच्चों के लिए 4 किलोमीटर मैराथन आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि मैराथन का उद्देश्य लोगों को शारिरिक रूप से स्वस्थ रखने का सन्देश देना था। इस मैराथन में बाहरी राज्यों के अलावा विदेशी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को सड़कों व घने जंगलों के बीच एनर्जी ड्रिंक्स,फल व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने आयोजकों व आयोजन की सराहना की। प्रतिभागियों ने कहा कि टफमैन मैराथन आयोजक लगातार स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण मैराथन का आयोजन देश के कोने-कोने में करते रहते हैं।

  • अभिनेत्री कंगना रनौत आएंगी बिलासपुर, ‘हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट’ में लेंगी हिस्सा।

    अभिनेत्री कंगना रनौत आएंगी बिलासपुर, ‘हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट’ में लेंगी हिस्सा।

    अर्की आज तक शिमला(ब्यूरो): विश्व संवाद केन्द्र, न्यास, हिमाचल, 12 दिसंबर को प्रदेशभर के प्रतिभावान सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए बिलासपुर में ‘हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट-2023’ आयोजित कर रहा है। प्रदेश में विभिन्न आयामों में सक्रिय प्रभावकों को एक मंच के माध्यम से एकत्रित करने और राष्ट्र, समाज व प्रदेश के लिए सार्थक संवाद पर बल देने के उद्देश्य से आयोजित हो रही ‘हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट 2023 में फ़ेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय 100 से अधिक प्रभावक भाग लेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर, हिमाचल प्रांत कार्यवाह डॉ क़िस्मत कुमार तथा अभिनेत्री सुश्री कंगना रनौत मुख्य वक्ता होंगे।अपने ध्येय वाक्य – संवादात सौहार्दम – अर्थात् ‘संवाद से सौहार्द’ के अनुरूप, विश्व संवाद केन्द्र हिमाचल इस कार्यक्रम के माध्यम से देवभूमि के प्रतिभाशाली प्रभावकों, जो अपने गाँव-शहर से लेकर प्रदेश और यहाँ तक कि देशभर में अपनी रचनात्मक विधा से एक अनूठी छाप छोड़ रहे हैं, उन्हें एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराना है। इस सोशल मीडिया मीट के माध्यम से प्रभावकों को परस्पर जानकारी साझा करने और संगठित होकर अपने चयनित क्षेत्र में कार्य करने में मदद मिलेगी।‘हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट-2023’ बिलासपुर स्थित पूर्णम् मॉल में मंगलवार, 12 दिसंबर को आयोजित होगी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा। सोशल मीडिया मीट हेतु प्रतिभागियों को विश्व संवाद केन्द्र, हिमाचल द्वारा प्रसारित ऑनलाइन फॉर्म इस लिंक:(https://t.ly/hCZAK ) के माध्यम से पंजीयन अनिवार्य है।समाज के सभी वर्गों में सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के बीच, राष्ट्रीय विचारों और सामाजिक सरोकार से लेकर, ख़ान-पान, वेश-भूषा, कला, भाषा, संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन, आदि क्षेत्रों में सक्रिय प्रदेश के प्रतिभावान सोशल मीडिया क्रियेटर्स आज समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तत्पर हैं।‘हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट-2023’, प्रदेश का इस तरह का पहला मंच होगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक भूमिका निभा रहे सोशल मीडिया क्रिएटर्स को एकीकृत कर उन्हें परस्पर विचार-विमर्श व सहयोग हेतु एक परितंत्र विकसित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।