हिमाचल आज तक (ब्यूरो)
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता नशे के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को युवाओं की चिंता नहीं है, क्योंकि सत्ता में रहते हुए जयराम ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ न तो कोई सख्त कार्रवाई की और न ही सख्त कानून बनाने की दिशा में कदम उठाए। भाजपा सरकार के 5 साल में पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट लंबित रहा, जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इसकी अधिसूचना जारी की और नशा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की। अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने नशा माफिया की धरपकड़ तेज कर दी है। उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है।