Warning: Attempt to read property "post_content" on null in /home/shreyane/domains/arkiaajtak.in/public_html/wp-content/plugins/pj-news-ticker/pj-news-ticker.php on line 202
पढ़ते रहिए अर्की आज तक - Himachal aaj tak

Tag: पढ़ते रहिए अर्की आज तक

  • भाजपा को नहीं युवाओं की चिंता, नशे पर मात्र राजनीति कर रहे। संजय अवस्थी

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता नशे के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को युवाओं की चिंता नहीं है, क्योंकि सत्ता में रहते हुए जयराम ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ न तो कोई सख्त कार्रवाई की और न ही सख्त कानून बनाने की दिशा में कदम उठाए। भाजपा सरकार के 5 साल में पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट लंबित रहा, जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इसकी अधिसूचना जारी की और नशा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की। अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने नशा माफिया की धरपकड़ तेज कर दी है। उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है।

  • राकेश शर्मा को चुना गया एस एम सी डुमैहर स्कूल का प्रधान

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एस एम सी की बैठक प्रधानाचार्य अरूण की अध्यक्षता में आयोजित की गईं । इस दौरान एस एम सी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक मै मौजूद सभी सदस्यों ने एक सहमति के साथ लाधी के राकेश शर्मा को एस एम सी का नया अध्यक्ष चुना । इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी गईं है इसे वो सच्ची निष्ठां और ईमानदारी से निभाएगे। और स्कूल की हर एक समस्याओं के निपटारे के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्कूल अध्यापकों से आवाहन किया है की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल खेलकूद के लिए भी प्रेरित करे ताकि मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके।