Tag: शिक्षा

  • एसवीएन पब्लिक स्कूल कुनिहार में विदाई पार्टी का आयोजन।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    कुनिहार, 27 फरवरी:- कुनिहार स्थित एसवीएन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय अध्यक्ष टी. सी. गर्ग ने शिरकत की। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम और दीप प्रज्वलन से हुई।

    कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने कई मजेदार खेल खेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। इस मौके पर मैथिली जोशी और यशस्वी को मिस्टर और मिस फेयरवेल चुना गया, जबकि शगुन ने मिस एसवीएन का खिताब जीता और अरुण कुमार को मिस्टर एसवीएन का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में आस्था को मिस पर्सनालिटी, आदित्य कंवर को मिस्टर पर्सनालिटी, आरुषि को मिस कॉन्फिडेंट, परिधि जोशी को मिस ब्यूटीफुल और गरिमा तंवर को मिस परफेक्ट के खिताब से नवाजा गया।

    समारोह का आयोजन कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने मिलकर किया, जिन्होंने अपने सीनियर्स के सम्मान में भव्य भोज की व्यवस्था की। कार्यक्रम में छात्राओं ने लोकनृत्य और बॉलीवुड डांस की प्रस्तुतियाँ दीं, और खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया और विदाई के इस खास पल को साझा किया।

    कक्षा 12 की कई छात्राओं ने अपने स्कूल जीवन के अहम और यादगार पलों को साझा किया। विदाई समारोह के निर्णायक मंडल ने ही मिस्टर और मिस फेयरवेल के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया। मुख्य अतिथि टी. सी. गर्ग ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनसे आशा जताई कि वे भी पिछले वर्ष के समान एसवीएन परिवार का नाम रोशन करेंगे।

    विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के सीनियर्स को उपहार प्रदान किए, जिससे माहौल अत्यंत भावुक हो गया।

    इस विशेष अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष टी. सी. गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य पद्मनाभम, पीटीए अध्यक्ष हेमंत शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।

  • विदाई पार्टी में प्रीति और शाहिद बने मिस फेयरवेल।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    डुमैहर 27 फरवरी :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रीति को “मिस फेयरवेल” और शाहिद भाटिया को “मिस्टर फेयरवेल” का खिताब दिया गया।

    इस आयोजन की मुख्य तैयारी 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा की गई थी, जिसने अपने सीनियर्स को सम्मानित करने के लिए एक खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी सीनियरों के लिए आकर्षक टाइटल प्रदान किए और हर सीनियर को एक विशेष गतिविधि करने का अवसर दिया गया, जिसे सभी ने प्रशंसा की।

    विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए, जिसमें शिक्षा, दोस्ती और यादगार लम्हों का जिक्र किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “मिस्टर और मिस फेयरवेल” प्रतियोगिता रही, जिसमें निर्णायक मंडल में संस्कृत प्रवक्ता हितेश कुमार, अर्थशास्त्र प्रवक्ता गिरधारी लाल और इतिहास प्रवक्ता अनीता शर्मा शामिल थे।

    12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के त्वरित और सटीक उत्तर दिए। अंतिम दो राउंड के दौरान कड़ा प्रतिस्पर्धा देखने को मिला, लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्रीति और शाहिद विजेता बने।

    इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और 12वीं कक्षा के छात्रों को आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर और प्राथमिक पाठशाला डुमैहर के सभी अध्यापक और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

    विद्यालय की इस विदाई पार्टी ने विद्यार्थियों के दिलों में अपार खुशियों और यादों को संजो दिया।

  • सोलन में जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन में प्रीति और रिया ने जीता तीसरा स्थान।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    सोलन, 23 फरवरी 2025: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर की विशेष छात्राओं, प्रीति और रिया ने सोलन के सेंट रोसा होटल में आयोजित जिला स्तरीय स्किल कंपटीशन में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    इस प्रतियोगिता में प्रीति और रिया ने एक आकर्षक कैंपिंग साइट मॉडल के माध्यम से इको टूरिज्म के महत्व को दर्शाया। उनके मॉडल ने यह स्पष्ट किया कि कैसे कैंपिंग साइट्स से स्थानीय क्षेत्र का विकास किया जा सकता है, साथ ही साथ वहां के पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

    स्किल कंपटीशन ने युवाओं के लिए टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के अवसरों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रीति और रिया ने अपने प्रस्तुतियों से यह साबित किया कि इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत से अवसर मौजूद हैं, जिसके चलते अधिक से अधिक युवा इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने न केवल अपने स्कूल का मान बढ़ाया बल्कि अपने क्षेत्र की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य भी किया है। इस सफलता के लिए दोनों छात्राओं को बधाई।

  • डुमैहर स्कूल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत किशोर स्वास्थ्य पर किया गया जागरूक।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल अस्पताल अर्की के किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता, सुरक्षा परमार ने विद्यार्थियों को पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, नशा निवारण और लिंग आधारित हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।

    सुरक्षा परमार ने छात्रों को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में सही पोषण न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।

    उन्होंने यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने नशे की लत से बचाव और इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया।

    कार्यक्रम में लिंग आधारित हिंसा और अन्य प्रकार की हिंसा पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाया कि किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है और इससे बचाव के लिए जागरूकता और सही कदम उठाना जरूरी है।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने सुरक्षा परमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

  • प्रदेश की नम्बर वन एकेडमी एस्पायर शिमला के बच्चों ने JEE Main परीक्षा मे किया उम्दा प्रदर्शन।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो) शुक्रवार को शिमला में एस्पायर एकेडमी ने JEE Main परीक्षा के प्रथम चरण मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया समान्नित किया।  NTA ने JEE Main परीक्षा के पहले चरण का का परिणाम 11 फरवरी को घोषित किया जिसमे एस्पायर एकेडमी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर परिणाम आने पर संस्थान ने बच्चों के साथ अपने कैम्पस में जशन मनाया गया । इस समारोह मे संस्थान ने JEE परीक्षा में बेहतर प्रदर्श करने वाले विद्यार्थियों को समानित भी किया। एस्पायर संस्थान के 3 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत से अधिक, 28 बच्चों विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 59 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।


    आव्या मेहता ने 99.75 प्रतिशत हासिल करके एस्पायर मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया, प्रत्युष ठाकुर 99.66, युवराज सिंह परमार 99.21,प्रणव शारदा 98.49, मनंत महाजन 98.31, कनक ,98.07, दीक्षित 97.92, अर्पित ठाकुर 97.82, विक्रम वर्मा 97.4, भाव्या शर्मा 97.12, अनीश 97.04, आदित्य चौधरी 96.9, तनीष्क 96.86, अभिजय राणा 96.79, सुमित वर्मा 96.78, शशांक 96.27, दिव्यांश पाटिल 96.03, क्षितिज ठाकुर 96.02, आदित्य ठाकुर 96, उत्कर्ष शर्मा 95.8, राघव नेगी 95.64, रिजुल कौंडल 95.6, वरुण 95.6, सूर्यान्श ठाकुर 95.49, सनिधय सिर्केक 95.3, नमन 95.2, दिव्यांश और रिया शर्मा 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।

    एस्पायर संस्थान के डायरेक्टर योगेन्द्र मीना ने बताया कि JEE 2025 मे संस्थान के छात्रों का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने इस बात पे भी जोर दिया कि हिमाचल में पेरेंट्स को अपने बच्चों को छोटी कक्षा से ही आईआईटी जेसे परीक्षा के लिए तैयारियां करानी चाहिए तभी हिमाचल के बचे भी राष्ट्रीय स्तर में बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे।

    ईस समारोह में मुख्य अतिथि प्रत्युश राठौर थे जो IIT मुंबई से पासआउट रहे है और अपने समय में IIT की परीक्षा में आल इंडिया रैंक में 13 वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने बच्चों के साथ अपने विचार और अनुभव साँझा किये। उन्होंने बताया की बच्चे की शिक्षा के लिए मुख्य रूप से चार स्तंभ काम करते है अध्यापक, माता – पिता, विद्यार्थी और प्रबंधन, ईन सबका बहुत योगदान रहता है। उन्होंने कहां बच्चों को अपने अध्यापकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और  असफलता से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। आप तभी सफल होंगे जब कभी असफल हुए होंगे इसलिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

  • अर्की:-सानन स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने चंडीगढ़ का किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो ): राजकीय माध्यमिक पाठशाला सानण के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने चंडीगढ़ का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया ।इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ के कई ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थानों का भ्रमण किया। विद्यालय के अध्यापक हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विद्यालय के प्राइमरी स्कूल व मिडल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिसमें 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
    इस दौरान विद्यार्थियों को छतबीर चिड़ियाघर के साथ साथ अन्य ऐतिहासिक स्थानों का भी भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण का खूब आनंद उठाया और बहुत कुछ सीखा। इस दौरान विद्यालय की मुख्याध्यापिका ( रा० कें० प्रा० पा० सानण ) रीनू शर्मा , मुख्याध्यापक ( रा० मा० पा० सानण ) तिलक राज शर्मा व हेम राज शर्मा सहित लता शर्मा मौजूद रहे।

  • राकेश शर्मा को चुना गया एस एम सी डुमैहर स्कूल का प्रधान

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एस एम सी की बैठक प्रधानाचार्य अरूण की अध्यक्षता में आयोजित की गईं । इस दौरान एस एम सी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक मै मौजूद सभी सदस्यों ने एक सहमति के साथ लाधी के राकेश शर्मा को एस एम सी का नया अध्यक्ष चुना । इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी गईं है इसे वो सच्ची निष्ठां और ईमानदारी से निभाएगे। और स्कूल की हर एक समस्याओं के निपटारे के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्कूल अध्यापकों से आवाहन किया है की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल खेलकूद के लिए भी प्रेरित करे ताकि मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके।

  • प्रदेश के हॉस्पिटलों क़ो हिमकेयर योजना के 100 करोड़ रुपए की राशि जारी: संजय आवस्थी

    प्रदेश के हॉस्पिटलों क़ो हिमकेयर योजना के 100 करोड़ रुपए की राशि जारी: संजय आवस्थी

    हिमाचल सरकार ने हिमकेयर योजना में आने वाले अस्पतालों को 100 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दिए हैं। जिससे मरीजों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।सरकार ने  पीजीआई सहित आईजीएमसी शिमला के लिए यह राशि जारी कर दी है। सीपीएस व अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने यह पुष्टि की है।
    योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 283 पंजीकृत अस्पताल जिसमें चंबा, बिलासपुर और सिरमौर जिलों के अस्पतालों के लिए एक-एक करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर के लिए 10 करोड़ रुपए जबकि पीजीआई चंडीगढ़ को 10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिला शिमला को 25 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जिसमें 23 करोड़ रुपए आईजीएमसी शिमला के लिए हैं। इसके साथ हीं कांगड़ा के लिए 29.45 करोड़ और अस्पताल टांडा के लिए 15 करोड़ रुपए शामिल हैं। पंजीकृत अस्पतालों की मांग के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू को 1.20 करोड़ रुपए, मंडी को 4.30 करोड़ तथा सोलन व ऊना जिला को आठ-आठ करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

    संजय अवस्थी ने भाजपा के दावों को सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा लोगों के बीच हमेशा से झूठ फैलाती आई है और उसका काम हीं यही है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को हर साल पांच लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार दिया जा रहा है।  लाभार्थियों के उपचार की के लिए यह राशि अस्पतालों को जारी कर दी है जिससे वे इस योजना का लाभ आराम से ले सके ।

  • घनागुघाट स्कूल में पर्यावरण दिवस के मौके पर किया पौधरोपण।

    घनागुघाट स्कूल में पर्यावरण दिवस के मौके पर किया पौधरोपण।

      अर्की आज तक (ब्यूरो ) राजकीय प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में पर्यावरण दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रैली, भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन ,पौधारोपण व अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक रैली से हुई, जिसमें छात्रों ने घनागुघाट की सड़कों पर बैनर और पोस्टर लेकर मार्च किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाते हुए नारे लगाए। छात्रों के जोश और उत्साह ने पूरे समुदाय को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूक किया।विद्यालय प्रांगण में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस छात्रों ने विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर जोरदार भाषण दिए और पर्यावरण प्रदूषण से लड़ने की आवश्यकता को उजागर कियाक और संदेश दिया कि युवा पीढ़ी को पृथ्वी की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सृष्टि और सीनीयर वर्ग में कशीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l अंकिता को उत्कृष्ट भाषण के लिए वन विभाग द्वारा देवदार का पौधा देकर पुरुस्कृत किया गया।
    नारा लेखन गतिविधि भी इस दिन का मुख्य आकर्षण रही। छात्रों ने अपने विचारों और सुझावों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। स्कूल की दीवारें रंग-बिरंगे और प्रभावशाली नारों से सजाई गईं, जिसके माध्यम से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होने का संदेश दिया।
    इस अवसर पर हिंदी की व्याख्याता सुनीता ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने का अवसर प्रदान करती हैं।
    अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कौशिक ने अपने व्याख्यान छात्रों को पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति जागरूक किया और उनके समाधान के लिए प्रोत्साहित किया l
    प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “पर्यावरण दिवस मनाना केवल एक दिन की गतिविधियों तक सीमित नहीं है इसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा के लिए जीवनभर की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना है।
    इस अवसर पर वन विभाग से रेंजर श्रीमती स्वाति उपस्थित रही जिन्होंने विद्यालय मे पौधे देकर पौधारोपण करवाया।एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी कामेश्वर वर्मा , ईको क्लब प्रभारी राजेंद्र राणा, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • शारडाघाट विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे गए मेधावी।


    अर्की आज तक कुनिहार(ब्यूरो):
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारड़ाघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्षा पुष्पा देवी ने शिरकत की। विद्यालय प्रधानाचार्य मनजीत सिंह और विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत गीत के बाद प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और सभी एस एम सी कार्यकारिणी सदस्यों व अभिभावकों का स्वागत किया । मंच संचालन ज्ञान दास टीजीटी आर्ट्स ने किया तथा मुख्य अतिथि की अनुमति लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम को करने के लिए बच्चों को मंच पर आमंत्रित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए हिमाचली,पंजाबी, हरियाणवी सहित कई राज्यो की संस्कृति से रूबरू करवाते हुए खूब वाहवाही लूटी। प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक और अशैक्षणिक दोनों गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अध्यापक गीता, पार्वती, नंदलाल, ललित, ज्ञान दास, हरिता, दिव्या, राधिका, कुसुम, निर्मला, धीरज,राजीव वर्मा, कमलेश आदि उपस्थित रहे।