Tag: Himachal pradeah

  • अर्की विधानसभा क्षेत्र में 7 मार्च से आरम्भ होगा कार्यक्रम विधायक गांव के द्वार।

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो), अर्की :-

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का उचित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। संजय अवस्थी आज अर्की में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह से वार्तालाप कर रहे थे।


    संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 07 मार्च, 2025 से दूर-दराज की ग्राम पंचायत सारमा से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत यह कार्यक्रम निरंतर सभी पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा।
    विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना, राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है।


    उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा तक सभी छात्रों की पहुंच सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किए जाने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल इस दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
    विधायक ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
    उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश भी दिए।
    इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अर्की मण्डल के अध्यक्ष सतीश कश्यप, सुरेंद्र पाठक, धनीराम ठाकुर, प्यारेलाल, कमलेश शर्मा, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशिपाल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायतों के जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

  • भाजपा मंडल सराहन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, विजय शर्मा और रूपेश्वर सिंह को दी महामंत्री की जिम्मेवारी।


    हिमाचल आज तक (ब्यूरो ): रामपुर बुशहर
    भाजपा मंडल सराहन ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। भाजपा मंडल सराहन के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि विजय शर्मा और रूपेश्वर सिंह को महामंत्री की कमान सौँपी गई। वहीं उपाध्यक्ष गोकुल मुसाफिर, सुमन बिष्ट, गोपाल बंसल, दीवान सिंह चुना गया। मनती लाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। विभा कुमारी, ऊषा देवी, गुड्डुराम, आशा मैहता, शिव सिंह को सचिव का कार्यभार दिया गया। जबकि मिडिया प्रभारी चंद्र सिंह, देश दीप को प्रवक्ता चुना गया। ताक्षी शर्मा कार्यालय सचिव, अनिश ठाकुर आईटी संयोजक, यादविंद्र कुमार सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य मान सुख, नरेश कुमार, बिहारीलाल, ज्ञानचंद, धनीराम, लीलादत्त शर्मा, भीम सिंह, सविता घंगल, विनय, अमन मैहता, लक्ष्मीदास, अशरी गोकल राम, राम सिंह चौहान, संजय कुमार, वेदजंता, भूप सिंह, रमेशचंद, केदार मितरा, पुष्पा देवी, ममता वर्मा, कंचन, स्वर्णलता, कृष्णा देवी, विमला, संतोष, कृष्णा, ममता को चुना गया। जबकि स्थाई आमंत्रित सदस्यों में मीनाराम, बृजालाल, कौल नेगी, प्रकाशचंद, टेक सिंह, राम स्वरूप, भगतराम, ओम प्रकाश, रोशन डोगरा, सैनराम, बहादुर सिंह, हरदयाल सोनी, नीना शर्मा, रमेश बदरेल, राम कृष्ण यशपाल पालसरा, गोकल राम को शामिल किया गया। अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा कि सभी को उनके कार्यभार को लेकर सूचित कर दिया है। जैन ने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

  • डा0 महेंद्र बदरेल बने रामपुर प्रैस क्लब के अध्यक्ष, अतुल को महासचिव की कमान।

    ब्यूरो

    हिमाचल आज तक , रामपुर बुशहर

    शनिवार को रामपुर प्रैस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अनिल नेगी ने की। इस बैठक में पिछले वर्ष में प्रैस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की गई। महासचिव सुभाष सैन ने क्लब का लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार-विमर्श किया गया। इस बार प्रैस क्लब की जिम्मेदारी डा0 महेंद्र बदरेल को सौंपी गई , जबकि महासचिव का कार्यभार अतुल कश्यप को सौंपा गया। कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों की नियुक्ति भी की गई, जिसमें गुलजारी लाल डमालू, विरेंद्र कुमार, मिनाक्षी और नवरिता को उपाध्यक्ष चुना गया। विकास कंवर को सह सचिव, प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष, और राजेंद्र ठाकुर को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा धर्मेंद्र बोज्ञाटो, मोहन मैहता, और संजय सूद को मुख्य सलाहकार बनाया गया, जबकि अनिल नेगी और सुभाष सैन को सलाहकार के रूप में शामिल किया गया। नए सदस्यों में रमेश नोगल, तिलकराज कायथ, ईशिका गौतम, और संतोष कुमार को शामिल किया गया।

    प्रैस क्लब के नए अध्यक्ष डा0 महेंद्र बदरेल ने कहा कि पत्रकारिता का वर्तमान समय चुनौतियों से भरा है लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी पत्रकारों का दायित्व है कि वे सटीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करें। और जो जिमेवारी दी गई है में बखूबी निभाने का आश्वासन देता हूं और सभी वरिष्ठ सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हू ।

  • केन्द्रीय बजट में हिमाचल के लिए आर्थिक मदद की मांग करे जयराम ठाकुर : अवस्थी

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्य सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना छोड़कर, इस वर्ष के केन्द्रीय बजट में हिमाचली हितों की पैरवी करें। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में अवस्थी ने कहा कि जयराम ठाकुर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए रोज नया तथ्यहीन बयान जारी करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे हिमाचल और हिमाचल के लोगों के हितों के प्रति इतने ही संवेदनशील हैं तो उन्हें केन्द्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक मदद की मांग करनी चाहिए।
    अवस्थी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष, 2023 में आई आपदा के 10,000 करोड़ रुपये भी अभी तक जारी नहीं किए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के एनपीएस में लगभग 9000 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार के पास पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार से यह पैसा हिमाचल प्रदेश को दिलवाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक मदद में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं।
    संजय अवस्थी ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की फिजूलखर्ची के कारण प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ा। इसी कारण पिछली भाजपा सरकार ने वर्तमान सरकार को 75,000 करोड़ रुपये का ऋण और कर्मचारियों की देनदारियों के रूप में 10,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ विरासत में छोड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज हिमाचल प्रदेश को ऋण का मूलधन और उसका ब्याज चुकाने के लिए भी ऋण लेना पड़ रहा है। वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में जितना भी ऋण लिया है उसका 63 प्रतिशत हिस्सा पिछली सरकार द्वारा लिए गए ऋण के मूलधन और उसके ब्याज को चुकाने के लिए खर्च करना पड़ रहा है।
    विधायक ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य के संसाधनों में बढ़ौतरी करने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाए, जबकि पूरे पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का नारा दिया जाता रहा। हकीकत यह है कि डबल इंजन की सरकार के कारण हिमाचल प्रदेश डबल स्पीड से कर्ज के दलदल में फंसता चला गया और जयराम सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
    संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के लिए आय के संसाधन जुटाने पर विशेष ध्यान दे रही है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की बैठक की अध्यक्षता

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    एनएचपीसी कार्यालय बनीखेत के बैठक कक्ष में जिला चंबा से संबंधित विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की। बैठक में जिला चंबा में सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा के अलावा कई अन्य विभागों से संबंधित विकास के विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत चर्चा व उनकी समीक्षा की गई।

    शोभा करंदलाजे ने बैठक में उपस्थित राज्य व केंद्र सरकार से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को लागू करते समय बेहतर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जा सके।

    बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को दिए जाने वाले आहार, 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों में भवनों व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता, जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवता, स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यकालीन भोजन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना तथा कृषि व बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं बारे भी विस्तृत चर्चा की गई तथा केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

    उन्होंने कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित योजनाओं बारे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें ताकि जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी विभाग की नई व उन्नत तकनीकों के बारे में लोगों को जागरुकता शिवरों के माध्यम से भी जागरूक किया जाए ताकि कम लागत में ज्यादा पैदावार करते हुए किसानों व बागवानों की आर्थकी को सुदृढ़ किया जा सके। शोभा करंदलाजे ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि वे जिला में महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम व नशे की रोकथाम के अलावा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर कदम उठाएं। बैठक में ईपीएफओ, एमएसएमई, ईएसआईसी, एनएसआईसी तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला चंबा में सीएसआर के तहत स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं परियोजनाओं के विषय में भी महत्वपूर्ण चर्चा व समीक्षा की गई।

    इससे पूर्व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का सर्वप्रथम स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में समय देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री का

    आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का

    बखूबी अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    इस अवसर पर लोकसभा सांसद राजीव भार‌द्वाज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भार‌द्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएससीबीएल राजीव ठाकुर, उपनिदेशक उ‌द्यान विभाग प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग मुंशी कपूर, कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ज्ञानचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर के अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राजीव बिष्ट, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार, सहायक आयुक्त श्री विजय कुमार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, खादी एवं ग्रामो‌द्योग निगम तथा एमएसएमई सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    ई.पी.एफ. से सम्बंधित मु‌द्दों पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार द्वारा जिला चंबा में ई.पी.एफ. के अंतर्गत पंजीकृत स्थापनाओं एवं सदस्यों से संबंधित जानकारी साझा की। क्षेत्रीय आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि ई.पी.एफ. कार्यालय द्वारा सभी औ‌द्योगिक दुर्घटना मामलों में ई.पी.एफ. सदस्यों की मृत्यु होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित परिवार के सदस्यों को ई.पी.एफ. से जुड़े सभी लाभ शीघ्रता से प्रदान किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि यदि कोई नियोक्ता अपने कर्मचारियों का ई.पी.एफ. अंशदान जमा नहीं करवाता है तो उस पर ई.पी.एफ. अधिनियम के अंतर्गत उचित कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

  • सोलन में शाम-ए-ग़ज़ल” का आयोजन

    फ़ील्फोट फोरम सोलन द्वारा होटल पैरागोन पैलेस में “शाम-ए-ग़ज़ल” का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। फ़ील्फोट फ़ोरम की टीम द्वारा मुख्यातिथि को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया ।इस दौरान वशिष्ठ अतिथि रहे सिविल सप्लाईज के निदेशक जतनी साहनी, समाजसेवी कृपाल सिंह पसरीचा, समाजसेवी कुलराकेश पंत, नगर निगम सोलन की मेयर उषा शर्मा, डिप्टी मेयर मीरा आनंद,समाजसेवी सुरेंद्र सेठी,समाजसेवी राजन जैन,समाजसेवी
    अशोक सूद,समाजसेवी दिनेश कश्यप,समाजसेवी
    मुकेश गुप्ता,मोनिका बंसल,रोहताश , जया कपूर, शीतल गुप्ता,अंचल वर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    शाम ए ग़ज़ल कार्यक्रम में रवि कांत सूद, विपुल गोयल , नरेंद्र दत्त शर्मा, आर्मान, परविंदर सिंह नमधारी, राजिंदर सिंह, सोहन सिंह, पारस वर्मा,हरिश शर्मा, मोंटी राजा, पंकज चौहान और कैलाश शर्मा सहित अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी गायकी और ग़ज़ल प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया व खूब वाहवाही लूटी ।
    इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में सभी कलाकारों और आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। यह मंच संगीत और साहित्य प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आयोजकों और सभी कलाकारों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ।
    फ़ील्फोट सोलन के अध्यक्ष विजय पुरी ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल समाज में सकारात्मकता लाते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि फ़ील्फोट सोलन का उद्देश्य हमेशा से कलाकारों को एक मंच प्रदान करना रहा है। हमारी कोशिश है कि स्थानीय और उभरते हुए कलाकार अपनी कला को निखार सकें और लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। ऐसे आयोजन समाज में संस्कृति और कला के प्रति प्रेम को बढ़ावा देते हैं।”
    वहीं, चेयरमैन विपुल गोयल ने कहा कि “शाम-ए-ग़ज़ल” जैसे कार्यक्रमों से समाज में साहित्य और संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ती है।कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तम कुमार और मोहिनी सूद ने किया।कार्यक्रम के दौरान सभी मेंबर्स और गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान रशिमधर सूद,मनोज गुप्ता,भेदराम वर्मा,गुलाब सिंह नामधारी,धर्मपाल शर्मा ,विक्रम मट्टू,नीलम राणा,रक्षा प्रभा शर्मा, रोहिनी, रुचि,राजिंद्र शर्मा व रवि कंवरपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

  • बी एल स्कूल कुनिहार की गुंजन ठाकुर राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा में प्रदेश का करेगी नेतृत्व

    बी एल स्कूल कुनिहार की गुंजन ठाकुर राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा में प्रदेश का करेगी नेतृत्व


    अर्की आज तक,(ब्यूरो): बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर का राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में चयन हुआ है । जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की गुंजन ठाकुर ने राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया जिससे गुंजन ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद स्पर्धा के लिए हुआ जो की महाराष्ट्र में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी । उन्होंने बताया की गुंजन ठाकुर राष्ट्रीय सतरीय खेल कूद सर्प्धा के लिए प्रशिक्षण शिविर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक भाग लेगी जिसमे विभिन्न प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक इनको प्रशिक्षण देंगे । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर ने इस उपलब्धि के लिए उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन जगदीश नेगी , खेल प्रभारी जिला सोलन, गुंजन ठाकुर व उनके अभिभावक रविंदर सिंह एवं मीना कुमारी , शारीरिक शिक्षक अरुणा शर्मा और अमर देव को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की गुंजन ठाकुर लगातार 5 वर्षो से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हो चुकी हैं और वह एक बहुत ही उम्दा ख़िलाड़ी है । उन्होंने बताया की इस वर्ष गुंजन हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करके मराष्ट्र में शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में अपना दम दिखाएगीI इस उप्लब्धि से विद्यालय और क़स्बा कुनिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है । छात्रा गुंजन ठाकुर को प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , और समस्त अध्यापक वर्ग ने उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाये दी ।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा : प्रतिभा कंवर

    विकसित भारत संकल्प यात्रा 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा : प्रतिभा कंवर


    अर्की आज तक, कुनिहार(ब्यूरो)
    भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव प्रतिभा कंवर ने जानकारी देते हुए कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा लिया गया और उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। मोदी सरकार के विगत साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। इस प्रकार की अनेक योजनाएं चलाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा काम शुरू हुआ।
    प्रतिभा कंवर ने कहा कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से यह विकसित भारत संकल्प यात्रा हर पंचायत में चलाई जा रही है ताकि हर वर्ग को इन योजनाओं की जानकारी हो। इस अवसर पर अनिल गर्ग,सुरेश जोशी,अभिनव झांझी,अंकुश,विनोद तनवर,प्रवीण कालिया,धर्म सिंह,प्रतीक गौतम आदि मौजूद रहे।