27/07/2024 8:19 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की उपमंडल की पंचायत देवरा के जखोली में स्वयं प्रकट मां विराजमान मां भद्रकाली के मंदिर में आज चैत्र मास के नवरात्रों का आठवे नवरात्रा बड़ी धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। मंदिर में केवल अर्की ,हिमाचल से ही नही बल्कि बाहरी प्रदेशो से भी श्रद्धालु अपनी मानताये पूरी होने पर शीश नवाने व किये गए वादे निभाने आ रहे है।बल्कि कुछ नई मानताये भी मांग रहे है। लोगो का कहना है कि यह मां महाकाली का रूप ही है जो कि भद्रकाली के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर के पुजारी रवि शंकर शर्मा का कहना है कि कोविड काल के बाद यह पहला महामाई का उत्सव है। और लोगो मे अपनी मानताये पूरी होने पर उनकी देनदारी देने की होड़ लगी है। उन्होंने कहा कि यह माता स्वयंभू है यह मंदिर केवल एक शिला से ही बना हुआ है। जोकि धरती से स्वयं प्रकट है।उनका कहना यह भी है कि यह मंदिर पांडवकालीन समय का है। तथा यह जिन लोगो की इच्छाएं पूरी होती है वह झंडे,जागरण व भंडारे तथा भंडारे में प्रयोग होने वाले बर्तन व अन्य वस्तुएं दान करते है ताकि मंदिर में ही सब प्राप्त हो सके यह तक कुछ श्रद्धालु धर्मशाला आदि निर्माण में भी सहयोग करते है।क्योंकि यह अर्की हो नहिअपितु अन्य राज्यो की भी कुल देवी है।