December 13, 2025 6:35 pm

34वीं जूनियर थ्रो बॉल नेशनल प्रतियोगिता के लिए पब्लिक स्कूल धुंधन की पांच छात्राएं चयनित

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन की पांच छात्राओं का चयन 34वीं जूनियर थ्रो बॉल नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा ने बताया कि 9 से 11 दिसंबर तक इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली 34वीं जूनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की पांच छात्राओं का चयन हुआ है। इन छात्राओं का चयन हिमाचल प्रदेश थ्रोबॉल संगठन द्वारा लिए गए ट्रायल में हुआ था। बीआर वर्मा ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि यह छात्राएं नेशनल प्रतियोगिता में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगी और स्कूल और जिला सोलन का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply