आज शनिवार को संत निरंकारी मिशन के अंतर्गत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा जोन सोलन 5A में संयोजक स्तर पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजन हेतु कुनिहार के बाजार शहर में निरंकारी अनुयायियों और समाज सेवियों के सहयोग से जागरूक रैली निकाली गई। जिसमें विद्या सागर ठाकुर संयोजक, स्थानीय मुखी ऊषा अरोड़ा, अर्की के मुखी गरीब दास एवं सेवादल संचालक मधुरश्याम, शिक्षक विशाल कंवर के दिशानिर्देशों में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का दिव्य संदेश
मानव हैं हम, मानवता का फ़र्ज़ निभायेंगे।
दान रक्त का करके, अपना कर्म कमाएंगे।।
जन जन तक पहुंचाया। इस रैली के माध्यम से स्थानीय कुनिहार वासियों में बहुत उत्साह देखा गया।
कुनिहार शहर के व्यवसायी निखिल झांझी, सुशील मित्तल, दीपक खुराना, विशाल ठाकुर, विनोद अरोड़ा एवं अन्यों ने संत निरंकारी मिशन की इस जागरूक रैली को बहुत सहराया और उन्होंने कहा ये हम सभी के सौभाग्य की बात है कि हम भी कल रविवार 14 दिसंबर को इस रक्तदान शिविर में रकदाता के रूप में संत निरंकारी सत्संग भवन कुनिहार में जरूर पहुंचेंगे।





