December 13, 2025 6:32 pm

भारतीय राज्य पेंशनर्ज संघ ने अपने सहयोगी के साथ मंडी में मनाया स्थापना दिवस ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के अन्य 8सहयोगी पेंशनर संघ ने मंडी मे मंगलवार को राज्य स्तरीय पेंशनर दिवस समारोह संयुक्त रूप से मनाया,जिसमे पूरे प्रदेश से 600 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा किन्ही कारण से नही आ सके, समारोह की अध्यक्षता पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा ने की तथा महा संघ के अध्यक्ष बृह्मा नंद मुख्य अतिथि रहे। समारोह मे आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत मंडी के अध्यक्ष ने किया। 80वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ 35 सदस्यों को समानित किया गया। बैठक को विभिन्न संगठनो के प्रदेश पदाधिकारियों देव राज शर्मा, इंद्र पाल शर्मा, डी, डी ठाकुर, बल राम पूरी, डी डी भारद्वाज, किशोरी लाल, हिम्मत राम, बृह्मानंद व अन्य ने अपने संबोधन मे पेंशनरो की विभिन्न माँगो पर विस्तार से चर्चा की तथा अपनी प्रमुख माँगो को सरकार से अति शीघ्र पूरा करने की मांग की तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने समय रहते इसे पूरा नही किया तो पूरे प्रदेश से पैशनर शिमला मे हजारो की संख्या मे सचिवालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगे। इस अवसर पर आर, पी, जोशी, ओम प्रकाश गर्ग, गोपाल कृष्ण साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply