December 9, 2025 5:22 am

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन समारोह

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह की मुख्यातिथि सह संयोजिका इग्नू डॉ रेणुका थपलियाल रही। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। एन एस एस प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया की इस शिविर में 31 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। सात दिवसीय शिविर में सभी स्वयंसेवियों को तीन समूहों में बांटा गया था। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर और कोटला गांव में जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी के साथ स्वयंसेवियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक दिन विभिन्न विषयों पर वक्ताओं द्वारा व्याख्यान भी दिया गए। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने स्वयंसेवियों के उत्साह को सराहते हुए सात दिवसीय एन एस एस शिविर के सफल समापन समारोह की बधाई दी। मुख्यातिथि डॉ रेणुका थपलियाल ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एन एस एस मोटो “नॉट मी बट यू” की विस्तृत विवेचना करते हुए इसकी प्रासंगिकता बताई। इस अवसर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement