December 13, 2025 6:25 pm

ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट(ब्यूरो)
एक फरवरी को ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट में स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानचार्य सुरेश कुमार ठाकुर ने की।
इस कॉन्फ्रेंस में बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। स्कूल के सभी बच्चों ने इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। बच्चों ने अलग अलग विषयो पर अपने ब्याख्यान दिए व रुचि अनुसार अपने मॉडल अभिभावकों के समक्ष पेश किए।बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके परिवार वालों को भी स्कूल में आमंत्रित किया गया था। परिवार वालों ने बच्चों की इन प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।
यह कॉन्फ्रेंस स्कूल में हर वर्ष आयोजित किया जाता है।
इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य बच्चों में लीडरशिप के गुणों का विकास करना था।
स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार ठाकुर ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व अभिभावकगण प्रस्तुत रहे

Leave a Reply