December 13, 2025 4:47 pm

हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश व हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की द्वारा शालाघाट विश्वकर्मा मन्दिर में संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की

हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ एवं चैत्री नवरात्रि के प्रथम दिवस पर शालाघाट के समीप विश्वकर्मा मंदिर में राज्य प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की चुनीलाल बंसल की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से 14 तारीख को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया
सर्वसम्मति से विश्वकर्मा मंदिर के पास ही 14 तारीख को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से सहमती प्रदान की गयी
इस अवसर पर क्षेत्र अर्की में पंचायत स्तर पर बनाई गई समितियों के अध्यक्षों से शपथ पत्र लिए गए तथा उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपें गये
साथ ही हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह के लिए बढ़ाई गई प्रोत्साहन राशि के समर्थन किया तथा कहा की इससे पूरे सनातन धर्म को बचाने में सहयोग मिलेगा तथा सभी लोगों का आपस में सामंजस्य स्थापित होगा तथा जात-पात उच्च नीच का भेदभाव जड़ से खत्म करने में भी सहयोग मिलेगा असल में यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा अंतरजातीय विवाह का प्रचलन शुरू करवाया गया था ताकि पूरे सनातन धर्म के लोग आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ बिना किसी भेदभाव के साथ रह सके तथा सभी को एक समान नजर से देखा जा सके इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष  कैलाश चंद भाटिया उपाध्यक्ष  ललित मोहन कश्यप सचिव परेमचन्द धीमान सूचना प्रभारी  नरपत राम  ग्राम पंचायत कशलोग के अध्यक्ष हरीमन मांगल की अध्यक्षा  लीला दासी  साई ग्राम पंचायत से  जियालाल ग्राम पंचायत खनलग से  बलदेव सिंह  ग्राम पंचायत पलानीया से  गोपाल सहगल  एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply