December 8, 2025 8:35 pm

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार जिला सोलन का सीबीएसई बोर्ड परिणाम सत्र 2024-25

[adsforwp id="60"]

सीबीएसई बोर्ड परिणाम सत्र 2024-25
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार जिला सोलन हिमाचल प्रदेश
विद्यालय प्रिंसिपल जेएनवी सोलन  के के यादव खुशी से घोषणा करते हैं कि हमारे विद्यालय का परिणाम इस प्रकार है।
परिणाम कक्षा दस 100%
कक्षा बारह 100%
टॉपर कक्षा दसवीं
सोहम सक्सेना 97.6% गणित 100/100 शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक 100/100
टॉपर कक्षा बारह विज्ञान
मन्नत शर्मा 95%
टॉपर
कक्षा बारह कला
वैष्णवी 95.4%
टॉपर
कक्षा बारह वाणिज्य
साहिल 89.2% कुल 11 छात्रों ने खाद्य उत्पादन में 100/100 अंक प्राप्त किए।
श्री के के यादव ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement