December 7, 2025 6:47 pm

राजकीय माध्यमिक पाठशाला चैडी में मनाया गया  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

[adsforwp id="60"]

ब्यूरो

राजकीय माध्यमिक पाठशाला चैडी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दिवस का शुभारंभ भाषण प्रतियोगिता के साथ हुआ और समापन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता के साथ हुआ। सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री दीपराम शर्मा ने विद्यार्थियो को तम्बाकू तथा इसके उत्पाद के नाकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। तम्बाकू में एक उत्तेजक निकोटिन होता है जिसके कारण व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तंबाकू के सेवन से कई प्रकार के नाकारात्मक प्रभाव पडते हैं, जिनमें कैंसर, हृदय रोग, फेफडो की बीमारी, और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं शामिल है। तम्बाकू के सेवन से क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण अनेक समस्याएं पैदा हो जाती है। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थी और अध्यापक, अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply