December 13, 2025 6:24 pm

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश दाड़लाघाट यूनिट की मासिक बैठक हुई दाड़लाघाट के शिव प्रांगण

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश दाड़लाघाट यूनिट की मासिक बैठक दाड़लाघाट के शिव प्रांगण में महासंघ यूनिट के अध्यक्ष मनोज शर्मा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें बाबूराम ठाकुर जिला अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने सरकार से अनुरोध किया कि पेंशनर्स की सभी बकाया राशि को देने की कृपा करें। हम सभी पेंशनरों ने अपने ड्यूज को लेकर कई मंचों से बार बार सरकार से अनुरोध किया परन्तु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जो कि बहुत ही खेद का विषय है। सरकार ने बजट सैशन में मंहगाई भत्ता/राहत 3 % 15 मई से देने की घोषणा की थी । जो अभी तक नहीं दिया है जबकि 11% महंगाई भत्ता अभी तक ड्यू है l उन्होंने कहाकि सरकार को जल्द से जल्द पेंशनर्ज के ड्यू देने चाहिये। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply