December 7, 2025 3:28 pm

छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण करने वाले अद्य्यापकों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही: रुमित सिंह ठाकुर

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
अर्की उपमंडल के अध्यापक द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ किये गए शारीरिक शोषण को लेकर राष्ट्रीय देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा के संस्थापक रुमित सिंह ठाकुर ने प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार मुकुल शर्मा को अपना ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले अध्यापकों के खिलाफ कानून की सख्त से सख्त धाराएं लगाए ताकि वह उम्र भर जेल की सलाखों के पीछे रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगने लगा है कि शिक्षण संस्थानों में भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है । उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुवे कहा कि संपूर्ण प्रदेश के शिक्षण संस्थानों से रिपोर्ट तलब की जाए। किसी भी शिक्षण संस्थान में ऐसे अध्यापक है तो उन्हें सीधे टर्मिनेट किया जाए । उनकी निजी संपति तक को सरकार अपने कब्जे में ले। स्थानीय स्तर पर भी समाजिक वहिष्कार किया जाना चाहिए। रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे दोषियों का सीधे इनकाउंटर तक किया जाना चाहिए। रुमित सिंह ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की किसी भी बेटी के साथ ऐसा कृत्य होता है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। किसी को डरने की जरूरत नही है। थाना प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार मुकुल शर्मा ने आश्वासन दिया कि अध्यापक के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। किसी भी महिलाओं, बेटियों को डरने की जरूरत नही है। शारीरिक शोषण जैसी घटना होती है तो सीधे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस दिनरात आपकी सेवा में ततपर है। उन्होंने कहा कि समय समय पर पुलिस प्रशासन स्कूलों में छात्राओं को गुड व बैड टच बारे जागरूक अभियान चलाती है।

Leave a Reply