December 13, 2025 6:25 pm

दून विधायक राम कुमार चौधरी ने भावगुड़ी और गोयला में पटवार खाना भवनों का किया लोकार्पण

[adsforwp id="60"]

चंडी
पवन कुमार सिंघ

दून विधायक राम कुमार चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र भावगुड़ी और गोयला में पटवार खाना भवनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हिमाचल के संस्थागत ढांचे के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारी दी और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही उन्होंने समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की पटवार खाना भवनों का लोकार्पण भावगुड़ी और गोयला में नए पटवार खाना भवनों का उद्घाटन किया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी विकास कार्यों की जानकारी राम कुमार दून ने क्षेत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी, जिससे लोगों को क्षेत्र के विकास के प्रति आश्वस्त किया जा सके स्थानीय समस्याओं का समाधान: उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की दून विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं पहाड़ी क्षेत्रों में लगभग 90 किलोमीटर और मैदानी क्षेत्रों में लगभग 200 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग का कार्य पूर्ण किया गया है ग्राम पंचायत भागुड़ी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 54 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है ग्राम पंचायत गोयला और ढकरियाणा में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है इन भवनों के खुलने से लगभग 7 हजार लोगों को राजस्व संबंधी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी, जिससे समय और धन की बचत होगी लोगों को दूरस्थ राजस्व कार्यालयों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उनके घर-द्वार पर उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर राम कुमार दून ने कहा कि उनकी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply