अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के एनसीसी, रेड रिबन क्लब, एंटी ड्रग क्लब एवं एन एस के विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ ने भी भाग लिया। इन योग प्रक्रियाओं को योग गुरु रजत रघुवंशी ने पूर्ण करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अरुण ठाकुर , रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉक्टर योगेश कुमार एवं ड्रग एब्यूज कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर हेमराज सूर्या ने सभी विद्यार्थियों को योग के महत्व की जानकारी उपलब्ध कराई। महाविद्यालय प्राचार्य सुनीता शर्मा ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहें ।





