December 13, 2025 6:30 pm

नागरिक चिकित्सालय अर्की द्वारा ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अर्की में “किशोर स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की

नागरिक चिकित्सालय अर्की द्वारा ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अर्की में “किशोर स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक उधम सिंह ठाकुर द्वारा की गई।
इस अवसर पर नागरिक चिकित्सालय अर्की से “किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता” सुरक्षा परमार द्वारा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के छह घटकों जिनमें पोषण, मानसिक स्वास्थ्य गैर-संचारी रोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य तथा नशा-निवारण लिंग आधारित हिंसा विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी, उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक बदलावों पर जानकारी देते हुए, किशोरों की समस्याओं को समझने और समाधान में अध्यापकों व अभिभावकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा नागरिक अस्पताल अर्की में नई दिशा केंद्र कमरा न0 209 में किशोर-किशोरियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं व गोपनीयता के बारे में जागरूक किया, उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई किशोर नशे की लत से ग्रस्त है तो जांच हेतु ड्रग टेस्टिंग किट की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने अपने वक्तव्य में माहवारी स्वच्छता एवं प्रबन्धन, तनाव प्रबन्धन की जानकारी देने के साथ-2 विद्यार्थियों को संतुलित भोजन करने, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, मोबाईल फोन का सही उपयोग करने, मादक पदार्थों व जंक फूड-फास्ट फूड का सेवन न करने की अपील की।
आशा कार्यकर्ता गीता कश्यप, सुनीता बंसल व उषा ने विद्यार्थियों का पंजीकरण करते हुए उनका वजन और कद मापने में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला तथा वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 200 विद्यार्थी तथा 14 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। जिनमें मनोज शर्मा सरोज शर्मा, अंजना, मीरा, समीक्षा, रेखा,दीक्षा, विवेक व राहुल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी को फल वितरित कर दिए गए।

Leave a Reply