चंडी
पवन. सिंघ
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के तीन होनहार निशानेबाजों ने राष्ट्रीय स्तर की ओपन ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में प्रवेश सुनिश्चित किया है। ये तीनों विद्यार्थी हैं
- अंश कौशल, कक्षा ग्यारह का छात्र, जिन्होंने दस मीटर एयर राइफल युवा पुरुष वर्ग में 378/400 अंक अर्जित किए।
- लक्ष्य कौशल, कक्षा सात का छात्र, जिन्होंने उपयुवा पुरुष वर्ग में 376/400 अंक प्राप्त किए।
- प्रियांशी अरोड़ा, कक्षा दस की छात्रा, जिन्होंने महिला वर्ग में 378/400 अंक अर्जित किए।
इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया और उपप्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया।
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अपनी उत्कृष्ट शिक्षा और खेल सुविधाओं के लिए जाना जाता है। विद्यालय ने हाल ही में सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। बच्चों ने अच्छे प्रदर्शन से अपने गाँव और प्रदेश का नाम रोशन किया





