कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
प्रदेश में हो रही बरसात के चलते जगह जगह पहाड़ियों से लैंड स्लाइड होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है व संबंधित विभागीय टीम भी अवरुद्ध पड़े मार्गो को शीघ्र बहाल करने में अपने सभी कर्मी मशनिरी सहित सड़को में उतार दी है। लेकिन ग्राम पंचायत जाडली के अंतर्गत आने वाली बनिया देवी से ग्राउंड घाटी संपर्क मार्ग गत एक सप्ताह से अधिक दिनों से बंद पड़ा है । बरसात के चलते उक्त मार्ग के गांव स्योरा के समीप एक नाले से भारी भरकम गाद मिट्टी सड़क में जमा हो गई है। इतना ही नही नाले से आ रहे मलवे की चपेट में कुछ प्राकृतिक जलस्रोत आने से भी पेयजल संकट पैदा हो गया है। सड़क में आये मलवे की वजह से अब कोई भी छोटा बड़ा वाहन उक्त मार्ग में नही चल सकता। ग्रामीण भी सड़क के किनारे पहाड़ियों से छोटी छोटी पकडंडियों से गुजरने को मजबूर हो गए हैं।
जिसके चलते बनिया देवी से ग्राउंड घाटी मार्ग में पड़ने वाले लगभग 5 से 7 छोटे गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योकि बन्द पड़े मार्ग की वजह से ग्रामीणों को अब अपने रोजमर्रा काम के लिए कुनिहार आने के लिए लगभग 10 किलो मीटर दूर ग्राउंड घाटी से कुनिहार पंहुचना पड़ रहा है। आजकल ग्रामीणों के नगदी फसल का सीजन चल रहा । बन्द पड़े मार्ग की वजह से भी किसानों को मुख्य मार्ग तक पंहुचने के लिए लंबी दूरी तक सफर करने पर मजबूर हैं। हालांकि लोक निर्माण द्वारा अपनी मशीनरी उक्त मार्ग को खोलने हेतु भेजी थी लेकिन बरसात के चलते नाले से भारी भरकम गाद मिट्टी के रोकने का कोई स्थाई समाधान नही निकाल पा रहे। जबकि ग्रामीणों द्वारा बार बार विभागीय अधिकारियों को नाले से आ रहे गाद मिट्टी के स्थाई समाधान किये जाने की गुहार लगा चुके हैं। अधिकतर ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत जाडली के अधीन पड़ने वाली सड़कें लोक निर्माण विभाग के दो सब डिवीजनों के अधीन होने का खामयाजा भुगत रही। उन्होंने कहा कि बनिया देवी से ग्राउंड घाटी संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन कुनिहार के अधीन जबकि जाडली सुबाथू मुख्य मार्ग लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन सुबाथू के अधीन व नाले में मलवा मुख्य मार्ग से नाले से होता हुवा नीचे संपर्क मार्ग में आ रहा। अब ग्रामीणों ने उपायुक्त सोलन से गुहार लगाई कि शीघ्र समस्या का समाधान निकाले। संबंधित विभाग को तुरन्त अवरुद्ध पड़े मार्ग को बहाल करने का आदेश दिए जाएं।





