December 13, 2025 8:06 pm

प्रदेश के पेंशनरों के वित्तीय लाभ दिलवाने के बाद ही किसी भी तरह की घोषणा करे प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान —धनी राम तनवर

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
जिला सोलन के पुलिस पेंशनर बधुओ
जैसा कि आपने अखबार द्वारा या दूसरे साधनों से पता चल चुका होगा कि श्री आत्माराम शर्मा प्रधान हिमाचल प्रदेश पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात करके उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और यह ऐलान किया कि सभी पेंशनर इस आपदा की घड़ी में अपने पेंशन की एक दिन की राशि आपदा कोष में देंगे लेकिन पेंशनर श्री आत्माराम शर्मा जी से वह उनकी कार्यकारिणी से यह पूछना चाहते हैं कि आपने आज तक जितनी भी हमारी पैनशर देनदारियां है जो कई लाखों में है सरकार के पास पैंडिंग पड़ी है उनको दिलाने में आपने क्या प्रयास किया और आपको पहले जो पेंशनरों के बितीय लाभ है उन्हें सरकार से दिलवाना चाहिए तब आपको हक बनता है कि आप इस प्रकार की घोषणा करें जबकि सरकार ने ऐसे शर्म के कार्य किए हैं की जिसकी निंदा पूरे प्रदेश में हो रही है कि इस आपदा की घड़ी में भी सरकार ने अपने माननीय निगम के बोर्ड अध्यक्ष उपाध्यक्ष के वेतन भत्ते बढ़कर 1,11000 कर दिए जबकि पेंशनरों को ना उनके मेडिकल भत्ते डी, ऐ ,, एरियर मिल रहे हैं ना उनका हक जो भी बितीय लाभ थे उस पर कोई सुनवाई हो रही है और 2016 से 2022 तक के पेंशनरों को तो कुछ भी नहीं दिया गया है तो यह किस मुंह से राहत कोष में 1 दिन की राशि पेंशनर से उम्मीद रख रहे हैं हमारा कहना है की अगर आपकी संगठन इतनी मजबूत है तो पहले पेंशनर के जितने भी बितीय लाभ है उनके दिलाने की घोषणा करवाऐ व दिलाए उसके बाद हम 1 दिन की बजाय दो या तीन दिन की पेंशन की राशि देने को भी तैयार है लेकिन आप लोग दिलाते कुछ नहीं और मांगने के लिए आप घोषणा कर देते हैं इससे हम लोग सहमत नहीं है पहले दो फिर लो किसी एक आदमी या एक संगठन की तरफ से ऐसी घोषणा करनी उचित नहीं है जबकि कोई इसके बारे में विचार विमर्श नहीं किया गया और सोलन जिला के पेंशनर जो पुलिस से रिटायर हुए हैं वह इस शर्मा जी की घोषणा से असहमत है और हम सभी इसके बारे में विचार करके सरकार मुख्य सचिव महोदय वह ट्रेजरी को भी इस बारे सूचित करेंगे कि हमारी पेंशन एक दिन की बिना किसी हमारी राजा बंदी के ना काटी जाए ,
इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप 2:00 बजे तक अपनी अपनी राय सहमति प्रदान करें की क्या आप इस पोस्ट से सहमत है ताकि उसके बाद हम अगली कार्रवाई करें ।

Leave a Reply