December 13, 2025 6:28 pm

गंगोत्री व हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौटे कावड़ियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
शिव कावड़ सेवा संघ कुनिहार व कुनिहार जनपद के सैंकड़ों लोगो ने कुनिहार पहुंचने पर कावडियों का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया। रिशु,पार्थ के अगुवाई में 10 सदसीय जत्थे द्वारा 10 जुलाई को हरिद्वार से 170 लीटर कावड़ को लेकर जंहा छोटे छोटे मुकाम तय करते हुए 13 दिनों की कठिन पद यात्रा से मंगलवार देर शाम कुनिहार पहुंचे, तो वन्ही कावड़ संघ का दूसरा जत्था जोकि पवन पूरी,संजय जोशी व देश राज शर्मा के मार्ग दर्शन में 15 जुलाई को हरिद्वार से रथ कावड़ लेकर चला था,कुनिहार पहुंचने पर दोनों जत्थों के कावड़ियों का भव्य स्वागत पटाखे फोड़ कर व फूल मालाओं के साथ सिविल हॉस्पिटल के पास किया गया।
इस दौरान सभी कावड़िए पुराना बस स्टैंड होते हुए कथा स्थल राज दरबार भोले शंकर के जयकारो के साथ पहुंचे ।रात्रि में कावड़ संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए जंहा दूध जलेबी सहित चाट पापड़ी दंही भल्ला व कोल्ड ड्रिंक के स्टॉल लगाए गए थे जंहा सभी श्रद्धालुओं ने इन व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।इसके पश्चात देर रात्रि तक जंगमो द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या व शिव विवाह की महिमा का आनंद लिया ।इस दौरान कावड़ संघ के वरिष्ठ सदस्य विनोद भारद्वाज ,राधा रमन शर्मा ,सुरेंद्र कुमार ,पंकज शर्मा सहित सभी सदस्य व सेंकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Leave a Reply