सोलन ( कसौली )
पवन कुमार सिंघ
जिला कोली समाज का वार्षिक अधिवेशन प्रदेश कोली समाज के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 60 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया। जिला महासचिव जगदेव गर्ग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला कोली समाज एक पंजीकृत संगठन है, जिसका अपना एक संविधान है। उन्होंने कहा कि संगठन के उद्देश्य, कार्यकारणी, सदस्यता, लेखा परीक्षा, बैंक खाता सहित अन्य उप नियम संविधान में सम्मिलित हैं। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जिला कोली समाज के पंजीकृत संविधान का समर्थन किया और कहा कि समाज को जागरूक व संगठित करने के लिए सभी स्वजातीय बंधु जिला कार्यकारिणी द्वारा पंजीकृत संस्था का समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद थे, जिनमें शामिल हैं:
- जिलाध्यक्ष रामनाथ कश्यप
- महासचिव जगदेव गर्ग
- वित्त सचिव रूपेंद्र कौशल
- कार्यालय सचिव जितेंद्र सिंह
- लेखा परीक्षक रमेश नाथ कश्यप
- पट्टा ब्लॉक अध्यक्ष हेमचंद कश्यप
- दाड़वा पंचायत के उप प्रधान हीरालाल
- कृष्णगढ़ पंचायत के उप प्रधान पुष्पेंद्र कुमार
- जिला युवा उपाध्यक्ष संदीप तनवर
- जोगिंद्र संदल, संतराम, ख्याली राम, जगदीश पंवर, सोहनलाल और अन्य





