December 7, 2025 9:51 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक सत्र का आयोजन

[adsforwp id="60"]

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक मस्त राम शर्मा स्त्रोत समन्वयक के रूप में उपस्थित रहे। मस्त राम शर्मा ने स्वयंसेवकों को नैतिकता, अनुशासन, संस्कृति, विनम्रता, दृढ़ संकल्प और अभिप्रेरणा जैसे जीवन मूल्यों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि इन गुणों को जीवन में व्यवहारिक रूप से अपनाने से ही व्यक्ति समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकता है। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को देशहित, राजहित और समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान हिंदी प्रवक्ता हेमराज शर्मा ने मुख्य वक्ता के जीवन परिचय और योगदान के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार और उपप्रधानाचार्य हंसराज ने मुख्य वक्ता मस्त राम शर्मा का विद्यालय आगमन और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल और क्षमा भारद्वाज ने शिविर के द्वितीय दिवस की गतिविधियों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी स्वयंसेवकों और सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Advertisement