अंबुजा फाउंडेशन द्वारा पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट की सात महिला खिलाड़ियों को वॉलीबॉल किट प्रदान की गई। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के सीनियर रीजनल मैनेजर संजय शर्मा, आरती सोनी, महेंद्र शर्मा और चेतन ठाकुर उपस्थित रहे। इसके अलावा फाउंडेशन द्वारा संचालित आफ्टर स्कूल प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को खेल एवं अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम की बदौलत दाड़लाघाट विद्यालय की छात्रा राधिका ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर वॉलीबॉल चैंपियनशिप (अंडर-14) के लिए हुआ है। वह अब हिमाचल प्रदेश टीम की ओर से नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। इसके साथ ही फाउंडेशन के आफ्टर स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत क्षेत्र के 11 विद्यार्थियों का चयन राजकीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिनमें अंडर-14 एवं अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राएँ शामिल हैं। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य हंस राज शर्मा ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन का सहयोग विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि अंबुजा फाउंडेशन की ओर से खेल प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में कोच राजेंद्र एवं कोच चेतन ठाकुर को नियुक्त किया गया है, जो खिलाड़ियों को नियमित मार्गदर्शन एवं अभ्यास प्रदान कर रहे है।





