कुनिहार
बी० एल० सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय विज्ञान शिक्षण एवं सृजनात्मकता केंद्र (सीएसएलसी) विज्ञान संग्रहालय शिमला में किया शैक्षणिक भ्रमण I जानकारी देते विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की विद्यालय से नवमी कक्षा से ग्यारहवीं कक्षा तक के 167 बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया था I उन्होंने बताया की इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन विज्ञान शिक्षण एवं सृजनात्मकता केंद्र (सीएसएलसी) विज्ञान संग्रहालय शिमला में किया गया था इनके साथ विद्यालय से अध्यापक वर्ग भी मौजूद रहे I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इन सभी बच्चों की आने जाने की व्यवस्था स्कूल बसों द्वार की गई थी I सभी बच्चें इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर बहुत उत्सुक थे I इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान, ऊर्जा संरक्षण, रोबोटिक्स, मानव शरीर रचना, ध्वनि-प्रकाश के प्रयोग, तथा पर्यावरण विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों और प्रदर्शनियों को देखा। संग्रहालय में स्थित इंटरऐक्टिव गैलरी ने छात्रों का विशेष ध्यान आकर्षित किया, जहाँ उन्होंने स्वयं छोटे-छोटे वैज्ञानिक प्रयोग कर अनुभव प्राप्त किया। संग्रहालय के विशेषज्ञों ने छात्रों को आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक आविष्कारों और अनुसंधान की प्रक्रिया के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ शांत कीं। इस भ्रमण के दौरान सभी बच्चो और अध्यापकों के लिए खाने व् जल पान की व्यवस्था की गई थी I सभी बच्चों ने इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण आयोजन करवाने के लिए विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद व्यक्त किया I





