28/01/2025 9:12 am

सपा चर्चित नेता अमीर खान व प्रदेश मीडिया प्रभारी एबारत अली अन्सारी के द्वारा गिफ्ट पैकेट देकर पनियरा के पत्रकारो को किया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

सपा चर्चित नेता अमीर खान व प्रदेश मीडिया प्रभारी एबारत अली अन्सारी के द्वारा गिफ्ट पैकेट देकर पनियरा के पत्रकारो को किया सम्मानित

महराजगंज:-यूपी के महराजगंज जिले मे पनियरा के पत्रकारों को गिफ्ट पैकेट देकर किया सम्मानित।सपा चर्चित नेता आमिर खान ने कहा कि करोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे थे। वहीं पत्रकार जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं, जो कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे थे। जिसके तहत 2022 नव वर्ष की खुशी में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा वरिष्ठ नेता आमिर खान ने पत्रकार बंधुओं को गिफ्ट पैकेट जिसमें दीवाल घड़ी,डायरी,पेन,मिठाई देकर सम्मानित किया गया।जो कि सपा युवजन सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एबारत अली अन्सारी के देख रेख मे हुआ।जो गणेश यादव,अर्जुन कुमार मौर्य,अखंड प्रताप,सुभाष चंद्र,कार्तिकेयपांडे,जितेंद्र निषाद,अमित श्रीवास्तव,आलोक श्रीवास्तव,योगेश मौर्य,सद्दाम हुसैन,महबूब अली,राममिलन,असहद अन्सारी,रमजान अंसारी,राजेश यादव,लालजी यादव,ऐसे योद्धाओं को देश का सलाम। सपा चर्चित नेता आमिर खान ने कहा कि पुलिसकर्मी एवं पत्रकार बंधु अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात एक कर के हमारे लिए काम कर रहे हैं। उनका सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको एक छोटा सा गिफ्ट पैकेट देकर सम्मान कर रहे है।लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य है।इस मौके पर पत्रकार बंधु ग्रामीण युवा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply