अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
प्रदेश के तीन विधान सभा क्षेत्रो में होने वाले उप चुनावो में भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा व पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने पेंशनरो सहित युवाओं,कर्मचारियों से बैठक करके प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली बारे चर्चा की। कुनिहार पहुंचने पर इन्द्र पाल शर्मा ने बातचीत मे बताया कि प्रदेश मे हो रहे 3 उप चुनाव को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों, पेंशनरो व बेरोजगर युवा वर्ग मे सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि उन्होंने व कर्मचारी महा संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने तीनो चुनाव क्षेत्रों का एक सप्ताह का तूफांनी दौरा किया व प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली पर हर वर्ग से चर्चा की। सभी वर्गों मे सरकार के प्रति लगातार की जा रही अनदेखी को लेकर भारी नाराजगी है तथा उपचुनाव में उन्होंने सरकार के विरुद्ध मत दान करने का मन बना लिया है। इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि सरकार को तीनो उपचुनावो मे हार का मुह देखना पड़ेगा।




