April 29, 2025 4:38 pm

सर्व शिक्षा कार्यालय सभागार अर्की में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यांजलि कार्यक्रम एवं समुदाय जागरूकता शिविर खण्ड स्तरीय का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की

सर्व शिक्षा कार्यालय सभागार अर्की में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यांजलि कार्यक्रम एवं समुदाय जागरूकता शिविर खण्ड स्तरीय का आयोजन किया गया। जिसमें 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने सभी के स्वागत तथा चर्चित किए जाने वाले विषय बिंदुओं की जानकारी देकर किया। समग्र शिक्षा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में अवगत करवाया। स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री टेक चंद शर्मा एसएमसी प्रधान चंडी ने समुदाय की स्कूलों में प्रखर भागीदारी पर प्रकाश डाला व अपने अनुभवों को सांझा किया। कार्यक्रम के स्रोत व्यक्ति भगत राम ठाकुर ने खेल खेल में शिक्षा,निपुणलक्ष्य प्राप्ति के लिए योजना,विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत उन सभी लोगों को रजिस्टर्ड करना जो स्कूलों में किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहे है कि जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी शिक्षा संस्थान समुदाय के सहयोग से ही उन्नति कर सकती हैं। तथा बच्चों में संस्कार व नैतिक मूल्यों का समावेश परिवार से ही संभव है इसलिए पहली शिक्षक मां होती है। प्रतिभागियों ने भी अपने विचार रखे तथा नशे की बढ़ती प्रवृति पर चर्चा की इस कार्यक्रम में स्थानीय केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग ने पीएम श्री योजना से सभी को अवगत करवाया कार्यक्रम के आयोजन में अमर भारद्वाज, रिचू व योगिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply