December 13, 2025 4:49 pm

कुनिहार के पेंशन हाउस में 16 फरबरी को होगी पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक

[adsforwp id="60"]

कुनिहार

जिला सोलन पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ मुख्य सलाहकार व संयोजक धनीराम तंनवर ने सभी जिला सोलन के पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि काफी समय से किसी कारणवश जिला सोलन पुलिस पेंशनर की मीटिंग ना हो सकी जिसे 16 फरवरी रविवार के दिन 11:00 बजे कुनिहार के महाराजा पदम स्टेडियम पैनशर हाउस में आयोजित किया जाना है। आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मिट्टीगं में पधारे ताकि अपनी पुरानी मांगों पर विचार विमर्श किया जाकर सरकार व विभाग से मांग उठाई जा सके। भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Reply