April 29, 2025 5:23 pm

मेंथी गांवों में मनाई गई सन्त रविदास जयंती,एकता व नशामुक्ति का दिया सन्देश

[adsforwp id="60"]

अर्की

संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की पावन जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत खनलग के गांव मेंथी गुरुद्वारा साहिब में रखे गए कार्यक्रम में हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा उनके साथ ग्राम पंचायत कोटली के संस्था सदस्य मस्तराम संजू संतोष एवं ग्राम पंचायत पारनू के सुजल उपस्थित हुए
इस मौके पर संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजन करता को 5100 का चेक भेंट किया गया
अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने संत रविदास जी के जीवन पर व्याख्यान करते हुए लोगों को ऐसे संत महापुरुष के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया साथ ही सबको आपस में एकजुट होकर संगठित होने का आवाहन भी किया
उन्होंने पूरे जनमानस को जात-पात उच्च नीच जैसी कृतियों को समाज से मिटाने एवं जाति नामक शब्द को समाज से हटाने का आह्वान किया ताकि पूरे जनमानस में प्रेम और भाईचारे का संवर्धन हो सके
उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व में प्रत्येक इंसान ईश्वर की जात का है कोई भी अपने को नीच अथवा छोटी जाति का न मान कर अपने को ईश्वर की जाति का माने इसी में सबकी भलाई है
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शंकर कुमार सान्याल का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में लोगों की सेवा करने का शुभ अवसर प्रदान किया है उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को एक साथ लेकर आगे चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया कार्यक्रम की शोभा हरिजन कल्याण समिति ग्राम पंचायत डूमेहर के अध्यक्ष ज्योतिंद्र सिंह द्वारा ले गए युवा रागी जत्थे ने शब्द कीर्तन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया
अंत में ग्राम पंचायत खनलग के अध्यक्ष बलदेव सिंह हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश के कोषाध्यक्ष दुनी चंद प्रेमलाल ओमप्रकाश द्वारा सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया गया

Leave a Reply