April 29, 2025 3:58 pm

पट्टा में खुला पहला पेट्रोल पंप!पंप न होने से पहले बरोटीवाला व सुबाथू जाना पड़ता था तेल भरवाने

[adsforwp id="60"]

कसौली

पवन कुमार
विकास खंड पट्टा के तहत बाड़ियाँ पंचायत के अधीन पट्टा बरोटीवाला मार्ग पर कौंटा-शेरला पुल के पास मेहलोग क्षेत्र का पहला पेट्रोल पंप शुक्रवार से चालू हो गया है। समाजसेवी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बरोटीवाला से सुबाथू तक 45 किलोमीटर के क्षेत्र में अभी तक कोई भी पेट्रोल पंप नहीं था। मेहलोग क्षेत्र के लोगों की पुरजोर मांग व आवश्यकता के अनुरूप उन्होंने ओपी फिलिंग स्टेशन के नाम से शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात सेवा शुरू की है। पट्टा विकास खंड के लोगों को अब अपने वाहनों में तेल भरवाने के लिए 18 किलोमीटर दूर बरोटीवाला तथा 28 किलोमीटर सुबाथू नहीं जाना पड़ेगा। यहाँ पर पेट्रोल पंप खुलने से दून के पहाड़ी क्षेत्र की 20 पंचायतों के लोगों को सुविधा मिलेगी। पंप पर वाहन चालकों के लिए 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना रहेगा।

Leave a Reply