April 30, 2025 3:33 am

वृद्धा व विधवा पेंशन न मिलने से पेंशनर परेशान,मंत्री व पदाधिकारी ले रहे विदेशो में मजे:रुमित ठाकुर

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की विधानसभा क्षेत्र में वृद्धा अवस्था पेंशन न मिलने से वृद्धजनों व विधवा पेंशनरों में रोष उतपन्न हो रहा है। और रोष का कारण है कि उनको जनवरी में मिलने वाली पेंशन फरवरी माह में भी नही मिल पाई है। जिसके चलते इस पेंशन से जीवन यापन के लिए खाद्यान व जरूरत का सामान लेने के लिए भी अन्य लोगो से कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है । इस कारण वृद्ध लोग वर्तमान सरकार से काफी नाराज है। यह कहना है। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर का उनका कहना है कि वर्तमान सरकार के मंत्री व अन्य पदाधिकारी विदेशों में पर्यटन का आनंद ले रहे है। साथ ही जो मंत्री प्रदेश में है। वो बजाय बृद्धजनो व विधवा पेंशन जारी करने की बजाय बसों का बेड़ा खरीदने की बात कर रहे है। वृद्धजनों का कहना है कि जब सरकार के पास पैसा नही है तो उनके अधिकारी व मंत्री विदेश यात्रा कैसे कर रहे है। साथ ही नई योजनाओं को लागू करने का वायदा किस दम पर कर रहे है। इससे साफ ज्ञात होता है कि यह सरकार सरेआम आम जन मानस की आंखों में धूल झोंक रही है। यहाँ तक कि सरकार अपने चुनावो के दौरान किये गए किसी भी वायदे पर पूरा नही उतर पाई है। साथ ही केंद्र से सहायता राशि न मिलने का रोना रोती रही है।।लेकिन सरकार में बैठे नेताओ व अधिकारियों के ऐशोआराम में कोई भी कमी नही आई है। आज प्रदेश का हर वर्ग केवल नेताओ व उनके चाटुकारों को छोड़ कर सभी त्रस्त है। रूमित सिंह ठाकुर का कहना है कि जहां चुनाव के समय पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के लाखों युवाओं से चुनावी वादा किया था, प्रत्येक साल 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी ।आज 3 बरस पूरे हो गए, तीन लाख युवाओं को जहां रोजगार मिलना चाहिए था वहां कांग्रेस पार्टी के नेता और सरकार 42000 युवाओं को नौकरी देने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है जो इस प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा छल है धोखा है।
ठाकुर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा से प्रदेश की आम जनता के अधिकारों का हनन किया है चुनाव के समय झूठे वादे करके प्रदेश की जनता को युवाओं को, बुजुर्गों को ,माता बहनों, को ठगने का काम यह दोनों पार्टियों आज तक करती आई हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में युवा नशे के जंजाल में फसता जा रहा है, चिट्टे जैसा नशा घर-घर पहुंच रहा है वर्तमान सरकार नशे के जाल को रोकने में भी हिमाचल प्रदेश में नाकामयाब दिखती नजर आ रही है।जबकि प्रदेश सरकार व प्रशासन के नुमाइंदे ही नशे के सौदागर बनकर सामने आ रहे हैं, जो इस प्रदेश के भविष्य के लिए अति दुर्भाग्यपूर्ण है ।
ठाकुर का कहना है कि सरकार में बैठे नेताओ व अधिकारियों के ऐशोआराम में कोई भी कमी नही आई है। रूमित सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग केवल नेताओ व उनके चाटुकारों को छोड़ कर सभी त्रस्त है।कहां तो वर्तमान सरकार ने आम जनता को बेरोजगारी दूर करने और न जाने कितनी सुविधाओं के सपने दिखाए थे परन्तु सरकार तो पहले से चली आ रही सुविधाओं को पूरा करने में अक्षम दिख रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री को जल्दी ही बुजुर्गों की वृद्धा पेंशन उनके खाते में देनी चाहिए ताकि वृद्धि अपना सुरक्षित जीवन यापन कर सके ।अन्यथा इस प्रकार आमजनमानस से खिलवाड़ आने वाले चुनावों में सरकार को भारी पडेगा।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement