अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की के रोड सेफ्टी क्लब की छात्र-छात्राओं द्वारा आज दिनांक 24 फरवरी, 2025 को महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी । यह कार्यक्रम रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी सोहन नेगी की अगुवाई में आयोजित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि ऐसे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्यार्थियों में जागृति आती है तथा वे अपने आसपास के नागरिकों में ऐसी जानकारी साझा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य जीवन बहुमूल्य है इसे व्यर्थ में नहीं गंवाना चाहिए। वे जब भी दो पहिया वाहन चलाएं तो हमेशा हेलमेट को हेलमेट को पहनें ।