अर्की
जिला स्तरीय डाइट सोलन में पी.एम. श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) की दिव्यांशी हरनोट व गुंजन जमा दो कक्षा की छात्राओं ने व्यावसायिक विषय टूरिज्म की कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने टूरिज्म की श्रीमती रिया शर्मा व अर्चना कुमारी टीजीटी आर्ट्स को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की। यह विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। अमिता कौशल ने इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार, बच्चों व विशेष कर रिया व अर्चना को बधाई दी।