April 30, 2025 2:09 am

535 पुलिस महिला प्रतिभागियों में से 120 महिला प्रतिभागियों द्वारा ग्राउंड टैस्ट पास किया।

[adsforwp id="60"]

सोलन

पवन कुमार

हिमाचल सरकार द्वारा जारी की गई अधिसुचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पुलिस में 1226 पदों के लिए पुरुष एवं महिला आरिक्षियों की भर्ती प्रकीया चल रही है, तथा इसी क्रम में आज दिनांक 25-02-2025 को जिला सोलन के पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला सोलन से सम्बन्धित महिला/पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता के लिए भर्ती प्रकीया शुरू हुई, यह भर्ती प्रकीया दिनांक 06-03-2025 तक जारी रहेगी । इस भर्ती प्रकीया में सर्वप्रथम सोलन जिला से सम्बन्धित महिला प्रतिभागियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के लिये बुलाया गया है तथा यह प्रकीया दिनांक 28-02-2025 तक चलेगी, उसके उपरान्त दिनाक 01-03-2025 से पुरूष उम्मीदवारों / प्रतिभागियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test/Ground Test) के लिए बुलाया गया है जिनकी यह प्रक्रिया दिनांक 06-03-2025 तक चलेगी । इस भर्ती प्रक्रीया के लिये आज दिनांक 25-02-2025 को 800 महिला प्रतिभागियो को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के लिये बुलाया गया था जिनमे से कुल 535 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया है। उक्त महिला प्रतिभागियों में से 120 महिला प्रतिभागियों द्वारा ग्राउंड टैस्ट पास किया है तथा 415 महिला प्रतिभागी ग्राडड टैस्ट पास करने में असफल रही ।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement